
हमारे बारे में
नमस्कार !
हिंदी यात्रा में आपका स्वागत है.
Hindiyatra एक ऐसी वेबसाइट है, जहा पर आपको ट्रेवल टिप्स और रिव्यु, मशहूर टूरिस्ट प्लेस, हिल स्टेशन, फॅमिली वेकेशन, कपल वेकेशन, टूर एडवेंचर और मशहूर हॉलिडे डेस्टिनेशन की सम्पूर्ण जानकारी मिलती है.
हम इसे हिंदी में प्रस्तुत कर रहे हैं, क्युकी बहुत सारे हमारे भाइयो और बहनों को अंग्रेजी समझने में परेशानी होती हैं. और आशा है हिंदी पाठको से भी हमें उतना ही स्नेह मिलेगे जितना दुसरे अंग्रेजी ब्लॉग पर पाठको से मिलते हैं.
आपसे निवेदन है की आप हमसे अपना बिचार साझा करते रहे- अपने टिप्पणियो से, हमें नए नए गंतव्यो के बारे में बताते रहिये.
धन्यवाद !
लेखक के बारे में
अभिषेक कुमार HindiYatra के संस्थापक और लेखक है. उन्हें नई जगहों का पता लगाने और उनके बारे में लिखने का शौख है.
वैसे तो इन्होने पश्चिम बंगाल से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है.
इनका गृह नगर बिहारशरीफ है. वह एक अशंकालिक ब्लॉगर है और डिजिटल मर्केटर के रूप में काम करते हैं.
Abhishek Kumar
CEO
