Ahmedabad Tourist places in Hindi: अहमदाबाद गुजरात का तेजी से बिकसित होता शहर है. यह शहर साबरमती नदी के तट पर स्थित है. अहमदाबाद गुजरात की पूर्व राजधानी रह चुकि है और यहाँ का सबसे बड़ा शहर है.
यहाँ अपना आधुनिकता के साथ साथ अपने प्राचीन स्थानों के लिए प्रसिद्ध है. यहाँ बड़े बड़े मॉल से लेकर पार्क तक ऐसे कई सरे स्थान हैं जहा आप भारतीय इतिहास के प्रमुख हस्तियों के बारे में जान सकते हैं. इसके स्वादिष्ट भोजन, रंगीन संस्कृति और अद्भुत आतिथ्य पुरे साल पर्यटकों की एक बड़ी संख्या को आकर्षित करते हैं.
तो चलिए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं अहमदाबाद के 10 प्रमुख पर्यटन स्थल के बारे में.
1. अहमदाबाद के पर्यटक स्थल साबरमती आश्रम- Ahmedabad Ke Paryatak Sthal Sabarmati Aashram in Hindi

अहमदाबाद में स्थित साबरमती आश्रम महात्मा गाँधी और उनके पत्नी कस्तूरवा गाँधी का घर हुआ करता था. इस आश्रम का एतिहासिक महत्त्व है क्युकी नमक सत्याग्रह की शुरुआत यही से हुई थी. अब ये आश्रम गाँधी स्मारक संग्रहालय है. यहाँ पर उनके कुछ पत्र और फोटोग्राफ भी है.
इस आश्रम में घुमने देश विदेश से लोग आते हैं. यहाँ आकर आपको गाँधी ही के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा.
2. अहमदाबाद के प्रसिद्ध स्थान कांकरिया झील- Ahmedabad Ke Prasidh Sthan Kankaria Lake in Hindi

कांकरिया झील अहमदाबाद की सबसे बड़ी एक झील है, जो की 15 वी सताब्दी में बनाई गयी थी और बाद में 2008 में इसका नवीनीकरण किया गया था.
यहाँ पर बच्चो के लिए फन पार्क, टॉय ट्रेन और चिड़ियाघर भी है. इसके अलावा आप यहाँ बोटिंग का भी मज़ा ले सकते हैं. यहाँ पर कांकरिया कार्निवल का आयोजन होता है जिसमे काफी बड़ी संख्या में पर्यटक यहाँ पर आते हैं.
3. अहमदाबाद का संग्रहालय सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय संग्रहालय- Ahmedabad Ka Museum Sardar Vallabh Bhai Patel National Museum in Hindi

अहमदाबाद के साही बाग में मोती साही महल के परिसर में स्थित ये संग्रहालय पर्थम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित एक स्मारक है. एक खुबसूरत बगीचे से घिरे इस संग्रहालय में भारतीय राष्ट्र आन्दोलन के कई तस्वीरे और वस्तुएं है.
4. अहमदाबाद में घुमने लायक जगह साबरमती रिवरफ्रंट- Ahmedabad Me Ghumne Layak Jagah Sabarmati Riverfront in Hindi

साबरमती रिवरफ्रंट अहमदाबाद में साबरमती के तट पर विकसित एक वाटर फ्रंट है. साबरमती रिवरफ्रंट नदी के विकाश और पर्यावरण के सुधार के उदेश्य से शुरू किया गया था. यहाँ नदी के किनारे सुन्दर पार्क और प्लाजा इसे एक प्रमुख पर्यटक स्थल बनाते हैं.
5. अहमदाबाद के पर्यटन स्थल लोथल- Ahmedabad Ke Paryatan Sthal Lothal in Hindi

यदि आप इतिहास के सौखीन हैं और प्राचीन स्थलों को देखने का सौख रखते हैं तो इसके लिए लोथल सबसे अच्छी जगह है. यह स्थान अहमदाबाद से 85 km दूर है और सिधु घटी स्थल है जिसे 1954 में खोजा गया था. ये शहर 4500 साल पुराना है. यह शहर दुनिया के प्राचीन सभ्यताओ में से एक है. यहाँ आपको सिन्धु सभ्यता के कुछ अवशेस भी देखने को मिलेगा.
6. अहमदाबाद के एतिहासिक स्थल भद्र किला- Ahmedabad Ke Etihasik Sthal Bhadra Fort in Hindi

भद्र किला अहमदाबाद का सबसे सुन्दर और विशाल किला है. हरी भरी हरियाली के बीच में स्थित ये किला 44 एकर में फैला है. इस किले को ये नाम यहाँ के स्थित भद्रकाली मंदिर के कारन मिला है. यह किला फोटोग्राफी के लिए एकम अच्छी जगह है. इस किले की जटिल नकाशी और जाली के डिजाईन देखने योग हैं.
7. अहमदाबाद के एतिहासिक स्थल सिद्दी सैयद मस्जिद- Ahmedabad Ke Etihasik Sthal Sidi Saiyyed Mosque in Hindi

अहमदाबाद के प्रसिध सिद्दी सैयद मस्जिद का निर्माण 1573 में हुआ था. यह अहमदाबाद की प्रसिद्ध और खुबसूरत मस्जिद है. ये जगह इतिहास प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए एक बहुत अच्छी जगह है. ये मस्जिद विशेष रूप से अपनी पत्थर की जालीदार खिड़कीयो के लिए प्रसिद्ध है. इस शानदार मस्जिद का निर्माण का श्रेय मुग़ल सेनापति बिलाल झज्जर खान के रिटायर्ड फौजी सिद्दी सैय्यद को जाता है .
8. दादा हरिर वाव- Dada Harir Vav in Hindi

दादा हरिर वाव अहमदाबाद का एक कुआं है. जिसकी बनावट बहुत ही जबरदस्त है. ये कुआं 1501 में महमूद बेगारा के शासनकाल के दौरान बनाया गया था. ये दादा हरिर के कव्र के पीछे है. इसकी संगरचना काफी शानदार है. यहाँ पत्थरों पर बनी सीढियाँ पर्यटकों को बहुत खुबसूरत लगती है. इसकी अद्भुत कलाकारी को देखकर लगता है की इसका निर्माण कितना जटिल रहा होगा.
9. अहमदाबाद में घुमने जाने की स्थान वर्ल्ड विंटेज कार म्यूजियम- Ahmedabad Mew Ghumne Jane Ki Sthan World Vintage Car Museum in Hindi

पुराणी कारों को देखने और जानने के लिए ये एक शानदार म्यूजियम है. यहाँ पर दुनिया के सर्वश्रेठ रोल्स रोयस, बेंटली. जगुयार ऐसी कुछ पुराने कारों की कई सारे मॉडल हैं जो अहमदाबाद में पुराने कारों को देखने के लिए एक सबसे अच्छी जगह है.
10. अहमदाबाद के दर्शनीय स्थल इस्कॉन मंदिर- Ahmedabad Ke Darshniye Sthal ISKCON Temple in Hindi

इस्कॉन मंदिर जिसे हरे कृष्णा मंदिर नाम से भी जाना जाता है. यह समचार प्रेस के करीब स्थित है. शांति और सुकून भरे बातावरण के साथ इस्कॉन मंदिर मैडिटेशन एवं योगा के लिए एक उत्तम स्थल है. इस मंदिर में भक्तो के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है.
अहमदाबाद घुमने का सबसे अच्छा समय-Best time to visit Ahmedabad in Hindi
अहमदाबाद घुमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का समय होता है, क्युकी आप गर्मियों के सीजन में आयेगे तो यहाँ पर गर्मी काफी परती है जिस कारन से आपको इधर उधर घुमने में परेशानी होगी. तो आप सर्दियों में आते वो टाइम सबसे अच्छा होता है.
अहमदाबाद कैसे पहुचें- How to reach Ahmedabad in Hindi
सड़क मार्ग द्वारा (By Road)- यदि आप अहमदाबाद की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा करते हैं तो हम बता दे की अहमदाबाद के नजदीक के शहर जैसे भावनगर, सूरत, मुंबई, पुणे को NH 8 से जुडती हैं. ये सब शहरो से आपको बसे के सेवाए भी उपलब्ध होती है
ट्रेन द्वारा (By Train)- यदि आप अहमदाबाद की यात्रा ट्रेन द्वारा करते हैं त हम बता दे की अहमदाबाद रेलवे स्टेशन भारत के प्रमुख शहरो से जुडी हुई है.
हवाई जहाज द्वारा (By Flight)- यदि आप अहमदाबाद की यात्रा हवाई जहाज से करते हैं तो हम बता दे की अहमदाबाद हवाई अड्डा सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतराष्ट्रिये हवाई अड्डा है जो भारत के प्रमुख शहरो से जुडी हुई है.