बागा बीच घुमने की जानकारी | Baga Beach Information in Hindi

2.7/5 - (4 votes)

Baga Beach Information in Hindi: गोवा का बागा बीच उत्तरी गोवा में स्थित और ये सबसे मशहूर बीच है जो पर्यटकों में काफ़ी लोकप्रिय है. यह बीच कलंगुट बीच से लगभग 3 km की दुरी पर है और पणजी से 30 km की दुरी पर स्थित है. यहाँ पर आप बैठकर या लेट कर सन बाथ का मज़ा ले सकते हैं. यहाँ पर खाने के लिए समुद्र व्यंजन का स्वाद लेने को भी मिल जायेगा.

बागा बीच में मुख्य रूप से बीच पैरासेलिंग का लुफ्त उठा सकते हैं यहाँ आपको डॉलफिन देखने को मिल जायेगा और इसके आस पास में बहुत सारे पब और नाईट क्लब है इसके वजह से भीड़ हमेसा बनी ररहती है.

यदि आप गोवा के उत्कृष्ट नाइटलाइफ़ देखना चाहते हैं तो बागा बीच आपके लिए बेस्ट होगा.

1. बागा बीच की नाइटलाइफ़ – Baga Beach Nightlife in Hindi

बागा बीच घुमने की जानकारी | Baga Beach Information in Hindi

बागा बीच पर आने वाले पर्यटकों को नाइटलाइफ़ ज्यादा आकर्षित तथा उत्साहित करती है. इसीलिए बागा बीच की नाइटलाइफ़ की एक अलग ही पहचान है.

टिटो क्लब- टिटो क्लब इलेक्ट्रॉनिक्स और भारतीय संगीत के साथ संबंधित है. यहाँ आप रात भर पार्टी और एन्जॉय कर सकते हैं साथ में ही स्वादिष्ट भोजन और पीने के लिए बियर, अल्कोहल से संबंधित कई बिकल्प उपलब्ध है. यह टिटो क्लब रात 9:30 बजे से सुबह 3:00 बजे तक खुला रहता है तो आप बेफिर्क होकर रात भर पार्टी का एन्जॉय कर सकते हैं .

कैफ़े माम्बोस- इस कैफ़े माम्बोस में भी आप पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं. कैफ़े माम्बोस में हाउस म्यूजिक और आउटलेट डिस्को एक रूप निभाता है. आप यहाँ रात में डांस कर सकते हैं. यहाँ जाने का प्रबेश शुल्क 1500-2000 प्रति व्यक्ति लगता है.

इसके अलावा भी कई सरे नाइटलाइफ़ है जहा आप जाकर एन्जॉय कर सकते हैं.

2. बागा बीच पर वाटर स्पोर्ट्स – Baga Beach Water Sports in Hindi

बागा बीच घुमने की जानकारी | Baga Beach Information in Hindi

यदि आप वाटर स्पोर्ट्स के प्रति रूचि रखते हैं तो बागा बीच आपके लिए ही है. बागा बीच के अलावा आपको ऐसा आनंद कही और नही मिलेगा. यहाँ पर पानी का खेल विभिन्न प्रकार के खेलो को आनंद ले सकते है. यदि आप बागा बीच के खुबसूरत दृश्य को देखना चाहते हैं तो आप पैरासेलिंग, बम्पर नावो, जेट स्की, वाटर स्कूटर, बनाना बोट राइड जुरूर करें.

3. बच्चो के लिए मानसून फन पार्क- Monsoon Fun Park for Children in Hindi

बागा बीच घुमने की जानकारी | Baga Beach Information in Hindi

यदि आप अपने परिवार बच्चो के साथ जाना चाहते हैं तो यह मानसून फन पार्क आपके बच्चो के लिए बेस्ट है. यह पार्क एक वाटर पार्क है जिसमे कई प्रकार के रोमांचकारी और आनंददायक स्थान बने हुए है जहा आप अपने छोटे बच्चे के साथ बहुत एन्जॉय कर सकते हैं, और इसके आलवा और भी कई सारे वाटर पार्क जिनमे से ब्लू व्हेल वाटर पार्क और स्न्नो पार्क है जहाँ अपने बच्चो के साथ मनोरंजन कर सकते हैं.

4. बागा बीच पर खरीदारी- Shopping at Baga Beach in Hindi

बागा बीच घुमने की जानकारी | Baga Beach Information in Hindi

यदि आप खरीदारी का सौख रखते है या बागा बीच पर खरीदारी करना चाहते है तो इसके नजदीकी क्षेत्र में अरपोरा सटरडे नाईट पिस्सू मार्किट है जो एक खुबसूरत स्ट्रीट शौपिंग बाज़ार है.

आप यहाँ पर हश्तशिल्प वस्तुए, फैशनेबल कपडे, कृत्रिम गहने इत्यादि खरीद सकते हैं. 

बागा बीच के आसपास घुमने की जगह- Tourist place near Baga Beach in Hindi

बागा बीच समुद्र तट, नाइटलाइफ़ के अलावा भी आप इसके आसपास के खूबसूरती को निहार सकते हैं जैसे-

  • लेडी ऑफ पायटाइट जोकि 250 साल पुराना पुर्तगाली चर्च हैं
  • अगुआड़ा किला
  • चापोरा
  • सलीम अली पक्षी अभयारण्य

बागा बीच के आसपास के धूमने की जगह में-

  • कलंगुट बीच
  • अंजुना बीच
  • श्री शांता दुर्गा मंदिर

बागा बीच घुमने का सबसे अच्छा समय- Best time to visit Baga Beach

बागा बीच की यात्रा करने का सके अच्छा समय नवम्बर से मार्च के बीच का महिना माना जाता है. अगर आप सिर्फ बीच ही घुमने चाहते हैं तो आप साल के किसी भी समय बागा बीच की यात्रा कर सकते हैं.

बागा बीच कैसे पहुचें- How to reach Baga Beach

सड़क मार्ग द्वारा (By Road)- यदि आप बागा बीच सड़क मार्ग द्वारा करते है तो हम बता दें की इसके नजदीकी कोई बस स्टैंड नही है इसीलिए आपको यहाँ से लगभग 16 km दुरी पर पणजी बस स्टैंड है और कैब से भी आ सकते हैं.

ट्रेन द्वारा (By Train)- यदि आप बागा बीच की यात्रा ट्रेन द्वारा करते है तो हम बता दे की इसकी नजदीक रेलवे स्टेशन 19 km दुर थिविम है और अन्य रेलवे स्टेशन करमाली जो 26 km दूर है और मार्गो रेलवे स्टेशन जो की 49 km दूर है.

हवाई जहाज द्वारा (By Flight)- यदि आप बागा बीच की यात्रा हवाई जहाज से करते हैं तो हम बता दे की इसके नजदीक डाबोलिम हवाई अड्डा और गोवा हवाई अड्डा है जो की 41 km दुरी पर स्थित है, वहा से आने के लिए आप स्थानीय साधनों के माध्यम से बागा बीच पहुच सकते हैं.

बागा बीच का नक्शा- Baga Beach Map

Abhishek
Abhishek

अभिषेक कुमार HindiYatra के संस्थापक और लेखक है. उन्हें नई जगहों का पता लगाने और उनके बारे में लिखने का शौख है.
इनका गृह नगर बिहारशरीफ है. वह एक अशंकालिक ब्लॉगर है और डिजिटल मर्केटर के रूप में काम करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *