गुजरात में घुमने की सबसे अच्छी जगह | Best places to visit in Gujarat in Hindi

5/5 - (1 vote)

Best places to visit in Gujarat in Hindi: गुजरात एक पश्चिम में स्थीत एक प्रगतिशील राज्य है, जिसका भारत के व्यसाय में ख़ास योगदान है. गुजरात अपने आकर्षणों की वजह से इसको द लैंड ऑफ़ लीजेंडस भी कहा जाता है. गुजरात अपनी 1600 km से अधिक लम्बी तटरेखा के साथ ही कुछ शानदार प्राचीन गुफाए, पवित्र मंदिरों, वन्यजीवन अभयारण्य, समुद्र तट, पहाड़ी के लिए भी जाना जाता है.

इस प्रदेश में कुछ काफी अच्छी पर्यटन स्थल है, जहा आप घूम सकते है. यदि आप गुजरात घुमने की सोच रहे है तो हमारे इस लेख को जरुर पढ़ें. तो आइये जानते है गुजरात की 10 प्रमुख घुमने लायक जगह कौन सी है.

10. गांधीनगर- Gandhinagar in Hindi

Gandhinagar

गांधीनगर गुजरात की राजधानी है, और ये शहर मेजवान है भारत के सबसे खुबसूरत मंदिरों में से एक  अक्षरधाम मंदिर का. इस शांत शहर में आप अक्षरधाम मंदिर के साथ साथ चिल्ड्रेन पार्क और विशिष्ट रूप से निर्मित एक स्तेपवेल है. इसके अलावा हनुमान मंदिर और ब्राह्मणी मंदिर जैसे पवित्र स्थल भी है.

9. द्वारका- Dwarka in Hindi

Dwarka Beach, dwarka
Source-commons.wikimedia.org

द्वारका हिन्दुओ ले चार धर्मो में से एक है और यहाँ देश भर से काफी श्रद्धालु आते हैं. द्वारक में स्थीत लोकप्रिय द्वारकाधीश मंदिर श्री कृष्ण जी को समर्पित है. समुद्र के साथ बने इस मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनती है.

8. वड़ोदरा- Vadodara in Hindi

Vadodara

वड़ोदरा शहर में आपको कई नयाब महल देखने को मिलेगे और इस शहर के इतिहास में सयाजी राव गायकवाड जी का अमूल योगदान रहा है. यहाँ के लक्ष्मी विलास महल की खूबसूरती देखकर आपके होश उड़ जायेगे. साथ ही यहाँ के महाराजा सयाजी राव यूनिवर्सिटी की काफी प्रतिष्ठा है. इस शहर में नवरात्री का उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. इसके अलावा इस शहर में बहुत सरे पौराणिक स्मारक स्थीत है जिन्हें आप देख सकते हैं. 

7. सपुतारा हिल स्टेशन- Saputara Hill Station in Hindi

Saputara Hill

सपुतारा गुजरात के डांग जिले में एक छोटा सा मनमोहक हिल स्टेशन है. यहाँ पर आप देख पायेगे हरे भरे वन्य, शीतल झरने और सुकून दायक ठंडा वातावरण. ये हिल स्टेशन ट्रैकिंग के सौखिनो में काफी लोकप्रिय है. यह समुद्र तल से 875 मीटर की उचाई पर स्थित है. आपको बता दे की सपुतारा का अर्थ है सांपो का निवास. इस क्षेत्र के आदवासी लोग सांपो की पूजा करते हैं.

6. पोरबंदर- Porbandar in Hindi

Porbandar

पोरबंदर शहर को यू तो सबसे ज्यादा जाना जाता है महात्मा गाँधी जी के जन्म स्थान के रूप में. लेकिन यहाँ देखने के लिए और भी बहुत सरे खुबसूरत जगहे हैं. अरबसागर के किनारे बसे इस शहर में आप सुदामा मंदिर जैसे अनेक दर्शनीय मंदिरों के साथ साथ कुछ अच्छे बीच भी देख सकते हैं जिन्हें पोरबंदर बीच कहते है. आप अपने परिवार और बच्चे के साथ इस बीच पर आ सकते हैं. इस बीच के पास एक हुजुर पैलेस स्थित है जो आने वाले पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण है.

5. सोमनाथ – Somnath in Hindi

Somnath

भारत में मौजूद 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक सोमनाथ में स्थित है. और सोमनाथ का अर्थ होता है चंद्रमा का देवता. सोमनाथ का सबसे लोकप्रिय स्थान सोमनाथ मंदिर है लेकिन यहाँ के बीच, संग्रहालय और अन्य धार्मिक स्थल भी देखने योग्य है.

सोमनाथ मंदिर और सोमनाथ समुद्र तट घुमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है. सोमनाथ गुजरात में घुमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. यदि आप गुजरात की यात्रा करते हैं तो सोमनाथ अवश्य जाए.

Ahmedabad

अहमदाबाद गुजरात का एक प्रगति की ओर अग्र्श शहर है. ये शहर गुजरात का सबसे बड़ा शहर भी है. अहमदाबाद में आप साबरमती आश्रम, और कांकरिया झील घुम सकते हैं.

3. कच्छ- Kutch in Hindi

Kutch

गुजरात के कच्छ का रेगिस्तान भारत की एक अनोखी जगह है. जैसी सायद अपने जिंदगी में पहले कभी न देखी होगी. यहाँ का ज्यदातर क्षेत्र नमक और रेत से बना हुआ है जिस कारन से पूर्णिमा की रात को कच्छ का रेगिस्तान चांदनी में जगमग उठता है. यहाँ का सालाना रन महोतास्व भी काफी मनोरंजक होता है. यदि आप गुजरात की यात्रा करते हैं तो एक बार कच्छ जरुर जाना चाहिए, क्युकी इसके बिना गुजरात की यात्रा बी;बिलकुल अधूरी हैं.

2. गिर राष्ट्रीय उद्यान- Gir National Park in Hindi

Gir National Park

गुजरात के गिर राष्ट्रिय उद्यान हर साल लाखो पर्यटकों को आकर्षित करता है. ये राष्ट्र उद्यान घर है करीब 400 बब्बर शेर का. अगर आपको जंगल सफारी करने का मन है तो आप यहाँ का कर सकते है. शेरो के साथ साथ आपको कई आकर्षक जीव जन्तुओ भी देखने को मिलेगे. गिर राष्ट्रीय उद्यान को 1965 में स्थापित किया गया था. 

1. एकता की मूर्ति- Statue of Unity in Hindi

Statue of Unity

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी सरदार सरोवर बांध के पास बना विश्व का सबसे ऊचा स्टेचू है. ये प्रतिमा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की है, और 182 मीटर उची है. यह मूर्ति 2018 में बन कर तैयार हो गयी थी. इसके अनावरण के बाद से ही ये देशी और विदेशी पर्यटकों का एक मुख्य केंद्र भी बन गया है. यहाँ पर एक सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन दिखता एक संग्रहालय भी है  जिसमे आप सरदार पटेल से जुडी कई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं 

गुजरात का प्रसिद्ध स्थानीय भोजन – Local food of Gujarat in Hindi

गुजरात में आप कई तरह के भोजन का स्वाद ले सकते हैं. यहाँ पर ज्यदातर सुद्ध शाकाहारी भोजन मिलता है. यहाँ के परंपरा के अनुसार भोजन को धातु के थाली में परोसा जाता है. यहाँ के भोजन में दाल, कढ़ी, पूरी, चपाती, अचार, पापड़ा, अलावा, ढोकला, फाफड़ा, खांडवी, देबरा जैसी कई स्वादिष्ट व्यंजन है.

गुजरात घुमने का सबसे अच्छा समय- Best time to visit Gujarat in Hindi

गुजरात घुमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का समय होता है जो की अक्टूबर से फरबरी के बीच में होता है. क्युकी गुजरात एक सुखा क्षेत्र है जो उच्य तापमान अनुभव कराता है. गर्मियों के दौरान यहाँ का तापमान काफी बढ़ जाता है ज्सिके वजह से पर्यटन स्थलों में घूमना मुश्किल हो जाता है.

गुजरात कैसे पहुचें – How to reach Gujarat in Hindi

सड़क मार्ग द्वारा (By Road)- यदि आप गुजरात की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा करते हैं तो हम बता दे पश्चिम भारत के कुछ सबसे बेहतर रोडवेज है ज्सिमे राष्ट्रीय राज्यमार्ग, राज्य राज्यमार्ग और अन्य प्रकार के रोडवेज भी शामिल है. इसीलिए आप बसों के माध्यम से पुरे राज्य में कही भी यात्रा कर सकते हैं.

ट्रेन द्वारा (By Train)- यदि आप गुजरात की यात्रा ट्रेन द्वारा करते हैं तो हम बता दे की गुजरात राज्य में विभिन्न हिस्सों से रेल मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है. गुजरात में कई महत्ब्पूर्ण रेलवे स्टेशन है जिनमे से सूरत, वडोदरा, राजकोट, अहमदाबाद और कुछ प्रमुख रेलवे स्टेशन है.

हवाई जहाज द्वारा (By Flight)- यदि आप गुजरात की यात्रा हवाई जहाज से करते हैं तो हम बनता दे की गुजरात में हवाई कनेक्टिविटी काफी अच्छी है. पुरे गुजरात में लगभग 17 हवाई अड्डा है. जिनमे से सूरत हवाई अड्डा, अहमदाबाद हवाई अड्डा, वडोदरा हवाई अड्डा, राजकोट हवाई अड्डा, पोरबंदर हवाई अड्डा, भावनगर हवाई अड्डा, कांडला हवाई अड्डा प्रमुख है. यहाँ के लिए भारत के कई राज्य से हवाई यात्रा उपलब्ध है.

गुजरात का नक्शा- Gujarat Map

Abhishek
Abhishek

अभिषेक कुमार HindiYatra के संस्थापक और लेखक है. उन्हें नई जगहों का पता लगाने और उनके बारे में लिखने का शौख है.
इनका गृह नगर बिहारशरीफ है. वह एक अशंकालिक ब्लॉगर है और डिजिटल मर्केटर के रूप में काम करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *