Calangute Beach Information In Hindi- कलंगुट बीच गोवा की सबसे लोकप्रिय बीच में से एक है. बता दे की कलंगुट बीच एक शानदार बीच है और इसे समुद्र तट की रानी भी बोला जाता है.
इस बीच पर तमाम वाटर स्पोर्ट्स, पैरासेलिंग, वाटर सर्फिंग, बानाना राइड और जेट स्कीइंग जैसी गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं. यह बीच उत्तरी गोवा का सबसे बड़ा समुद्र तट है. गोवा आने वाले ज्यदातर पर्यटक इसी बीच पर आते हैं. इस बीच की खोज हिप्पी द्वारा 60 के दशक के दौरान किया था तब से यह प्रसिद्ध है. इस समुद्कीर तट की लम्बाई करीब 4 मील लम्बी है. लेकिन समुद्र की लहरे यहा काफी तेज है.
कलंगुट बीच कदंबा बीच से 14 km दुरी पर, मैपुसी से 10 km वास्को दा गामा रेलवे स्टेशन से 41 km और पणजी से 15 km दुरी पर स्थित है. यहाँ आप अपने परिवार के साथ,दोस्तों के साथ, बॉयफ्रेंड तथा गर्लफ्रेंड के साथ काफी एन्जॉय कर सकते हैं. कलंगुट बीच में सभी चीजे उपलब्ध है, डिस्को, क्लब, बार, रिसोर्ट यदि आप बियर पिने का सौकीन है तो हम बता दे की यहाँ पर बियर बहुत सस्ती मिलती है, जो की आप आराम से बीच पर बैठ कर अपने दोस्त यार के साथ एन्जॉय और सेलिब्रेट कर सकते हैं.
Table of Contents
कलंगुट घुमने की जानकारी | Calangute Beach Information in Hindi
कलंगुट बीच की नाईट लाइफ – Calangute Beach Night Life in Hindi

गोवा आये और नाईट लाइफ का मज़ा नहीं लिए तो क्या लिए. दिनभर सबलोग यहाँ बीच पार्टी और समुद्र में स्नान करते है लेकिन रात में पूरा माहौल ही बदल जाती है, पागल जैसे नाचते है जैसे की रात आखिरी हो, हाई वॉल्यूम साउंड म्यूजिक, स्वादिष्ट भोजन और शराब शामिल होती है. कलंगुट बीच सबसे पसंदीदा पार्टी स्थानों में से एक है.
- कार्वाल्हो- कार्वाल्हो में आप स्वादिष्ट भोजन खा सकते है. और बात रही पिने की तो आप यहाँ कॉकटेल, मॉकटेल, बियर और शराब पि सकते हैं. शराब पिने के लिए 2 लोगो के लिए औसत खर्च 500-1000 तक होते है.
- स्पाइस इट- कैसुअल डाइनिंग तथा चिल्ड ड्रिंक्स, आउटडोर सिटींग, स्मोकिंग जैसे फ्लेवर हुक्का, सिगरेटे, जॉइंट मार सकते हैं. शराब पिने के लिए 2 लोगो के लिए औसत खर्च 1500-2000 तक होते है.
- टियों टिली- आपको यहाँ बहुत सारी सुबिधाये उलब्ध है जैसे की फुल बार,लाइव एंटरटेनमेंट, लाइव स्पोर्ट्स, स्मोकिंग जोन, बोर्ड गेम्स, लाइव म्यूजिक का आनंद उठा सकते हैं. शराब पिने के लिए 2 लोगो के लिए औसत खर्च 1000-1500 तक होते है.
अस्वीकरण– यदि आप शराब और धूम्रपान का सेवन नहीं करते हैं तो आप ये सब चीजो से दुरी बनाये रखे. आपको कोई जरूरत नही है ये सब पदार्थो को हाथ लगाने के लिए. धूम्रपान और मदिरापान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है
कलंगुट बीच पर वाटर स्पोर्ट्स- Water sports at Calangute Beach

कलंगुट बीच पर वाटर स्पोर्ट्स के लिए बेस्ट स्पोर्ट्स बीच है. यहाँ पर सबसे अधिक होने वाली गतिविधिया में पैरासेलिंग है , जिसमे आपको एक नाव के पीछे रस्सी द्वारा एक पतंग में बांध दिया जाता है और नाव को चला कर आपको हवा में तैराते हैं. यह एडवेंचर स्पोर्ट्स में से एक है. मछली पकड़ना, कयाकिंग, पानी में डोंगी के माध्यम से पैडलिंग करना जैसे- नाव, नौकयान, विंडसर्फिंग, विंडसर्फ, पानी स्नॉर्केलिंग और पानी स्कीइंग का आनंद ले सकते हैं.
कलंगुट बीच पर खरीदारी- Shopping at Calangute Beach

यदि आप नार्मल खरीदारी करना चाहते है जैसे वस्त्र,आभुसन, डिज़ाइनर बैग, रेशन के वस्त्र, प्राचीन वस्तुए और अन्य समान आपको कर्म संग्रह जा सकते हैं जहा पर आपको ये सब चीजे मिल जाएगी.
अगर आप कुछ अधिक के तलाश में हैं तो आप शनिवार के रात अरपोरा में पहाड़ी बाज़ार में जरुर जाएँ.
कलंगुट बीच घुमने जाने का सबसे अच्छा समय- Best time to visit Calangute Beach
कलंगुट बीच जाने का सबसे अच्छा समय दिसम्बर से मार्च का बीच में होता है, इस महीने के दौरान मौसम अनुकूल होती है हल्की ठण्ड हल्की गर्म होती है जिसमे आपको यहाँ के दर्शनीय स्थलों को खंगालना असान होता है.
कलंगुट बीच कैसे पहुचे- How to reach Calangute Beach
सड़क मार्ग द्वारा (By Road)- यदि आप कलंगुट बीच की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा करते है तो हम बता दें की कलंगुट बीच पणजी से 17 km दुरी पर स्थित है जो की बहुत अच्छी सड़क से जुडी हुई है यिद आप बस से आना चाहते है तो आप पणजी से ही बस पकड़ ले कलंगुट के लिए.
ट्रेन द्वारा (By Train)- यदि आप कलंगुट बीच की यात्रा ट्रेन से करते हैं तो हम बता दे की इसकी नजदीकी रेलवे स्टेशन थिविम है जो की 20 km दुरी पर है.
हवाई जहाज द्वारा (By Flight)- यदि आप कलंगुट की यात्रा हवाई जहाज से करते हैं तो हम बता दे की गोवा शहर के गोवा हवाई अड्डा और डाबोलिम हवाई अड्डा है जो की सबसे नजदीक है. यहाँ हवाई अड्डा से कलंगुट बीच लगभग 41 km दुरी पर है जो आप स्थानीय साधन द्वारा कलंगुट बीच पहुच सकते हैं.