Covid 19-हवाई यात्रा की नई गाइड लाइन | Flight New Guideline in Hindi

5/5 - (1 vote)

Air Travel New Guidelines: यदि आप इस कोरोना की महामारी में हवाई सफ़र की यात्रा करने जा रहे है तो आपको थोरी ख़ास तयारी करने पड़ेगी, अगर आप इसमें लापरवाही करते हैं तो आपको परेशानी भी उठानी पड़ सकती है. इसका बड़ा कारन है कई राज्यों में कोरोना की मरीजो की संख्या बहुत ही मात्रा में फ़ैल रही है इसी को लेकर कई राज्य के सरकारों ने अपने अपने लेवल पर फैसले किये है. इसीलिए एयरलाइन्स कंपनी ने भी पैसेंजर्स के लिए Advisory जारी किया है.

महाराष्ट्रा से बंगलोरे जाने वाले के लिए नियम 

एयर एशिया इंडिया एयरलाइन ने अपने यात्रिओं को जरी की गयी advisory में कहा है. यदि आप महाराष्ट्रा से बंगलुरु जाने वाले हैं तो आपके पास Covid टेस्ट की निगेटिव RT-PCR सर्टिफिकेट होना चाहिये और 72 घंटो से ज्यादा पुराना नही  होना चाहिए.

Go Air ने भी Advisory जरी किया

सभी यात्रिओं जो दिल्ली, गोवा, गुजरात, केरल और राजस्थान से महाराष्ट्रा के लिए सफ़र कर रहे है तो उनके पास भी Covid टेस्ट की निगेटिव RT-PCR सर्टिफिकेट होना चाहिए. ऐसा ना होने पर आपको ट्रेवल के दौरान रोका जा सकता है.

इस दौरान सभी यात्रियों को नियम पालन करना अनिवार्य है. इस दौरान में यदि आप यात्री द्वारा नियमो का उल्लंघन करते है या सही से मास्क नही पहनते है तो उसे फ़ौरन विमान से उतार दिया जायेगा.

Abhishek
Abhishek

अभिषेक कुमार HindiYatra के संस्थापक और लेखक है. उन्हें नई जगहों का पता लगाने और उनके बारे में लिखने का शौख है.
इनका गृह नगर बिहारशरीफ है. वह एक अशंकालिक ब्लॉगर है और डिजिटल मर्केटर के रूप में काम करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *