गोवा में घुमने की जगह | Goa Me Ghumne Ki Jagah

5/5 - (3 votes)

Goa Me Ghumne Ki Jagah : गोवा भारत के प्रसिद्ध पर्यटन और दर्शनीय स्थलों में से एक है. गोवा भारत का बहुत ही खुबसूरत और सबसे छोटा शहर है. गोवा की राजभाषा कोंकणी है और इसकी राजधानी पणजी है. देश विदेश से हजारो की संख्या में लोग यहाँ पर आते हैं. गोवा दुनिया के 10 नाइटलाइफ़ शहरो में से 6 वाँ स्थान पर है.

यदि आपको मस्ती करने का मूड कर रहा हो और कुछ देर अपने घर परिवार से दूर अपने दोस्तों या बॉयफ्रेंड तथा गर्लफ्रेंड के साथ एन्जॉय या सेलिब्रेट करने का मूड कर रहा हो तो फन और पार्टी करने के लिए गोवा सबसे बेहतर जगह है और इससे अच्छी कोई जगह नही हो सकती है.

गोवा में कई फेमस जगह है जहा पर आप अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ एन्जॉय कर सकते हैं जैसे में टिटो में  बीच पार्टी और ड्रिंक्स, अंजुना बीच और कई अन्य बीच भी है और यहाँ बीच ही नही बल्कि डिस्को, क्लब, कैसिनो में एन्जॉय कर सकते हैं और तो और यहाँ पर किले, मंदिर और चर्च भी है जहा जाकर आप सुकून पा सकते हैं.

गोवा में घुमने के लिए सबसे बेस्ट यही होगा की आप स्कूटी या बाइक किराये पर लेले और गोवा सिटी को अच्छे से एक्स्प्लोर कर सकते हैं, 250- 500 रुपये के आसपास आपको किराये पे स्कूटी या बाइक मिल जाएगी और हा आपको पेट्रोल खुद से डलवाना पड़ेगा और एक बात आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस और आइडेंटिटी कार्ड जैसे में आधार कार्ड या वोटर कार्ड तभी आपको स्कूटी और बाइक मिलेगी.

गोवा 2 टुकडो में बटा हुआ है साउथ गोवा और नार्थ गोवा. आप 1 1 दिन दोनों जगहों पर रहे तो अच्छा रहेगा, तो चलिए शुरू करते हैं.

Table of Contents

गोवा में घुमने की जगह | Goa Me Ghumne Ki Jagah

9. गोवा का सबसे प्राचीन अंजुना बीच- Goa Ka Sabse Prachin Anjuna Beach In Hindi

Anjuna Beach

अंजुना बीच गोवा की सबसे पुराणी बीच है और सबसे बहले प्रसिद्धी प्राप्त की है. यह बीच उत्तर गोवा में स्थित है और यहाँ के उचे उचे नारियल के पेड़ पर्यटकों बहुत ही आकर्षित करती है.

यह बीच अरब सागर में डूबते सूरज को देखने का सबसे बेस्ट जगह है. आप यहाँ शांति से बैठकर हर एक चीज का महसूस कर सकते हैं. यहाँ बीच के किनारे छोटी छोटी दुकाने भी है जहा पे आप खरीद खा पी सकते हैं.

8. गोवा का कैसिनो- Goa Ka Casino In Hindi

गोवा में घुमने की जगह | Goa Me Ghumne Ki Jagah

गोवा में कैसिनो बहुत ही प्रसिद्ध है. गोवा में जमीन में स्थित या समुद्र में आइलैंड पर बने कैसिनो दोनों का लुफ्त उठा सकते हैं . कई कैसिनो पणजी में स्थित है. यहाँ के प्रसिद्ध कैसिनो में डेल्टा रोयाले, पैराडाइस कैसिनो,कार्निवल कैसिनो,पर्ल कैसिनो और डेल्टा जाक भी शामिल है.

ये सब कैसिनो में आप बहुत कुछ का आनंद ले सकते है जैसे की खाने के आइटम उपलब्ध होती है, पीने में जूस, अल्कोहल, बियर जैसे पदार्थ की सेवन कर सकते है लेकिन हा बच्चो को 18 वर्ष के निचे के लोगो को जाना मना है, और यहाँ पे जुआ संबधित बहुत सारी खेल भी खेले जाते है. मेरा मानना है की आपके जेब में रूपये हो और जुआ खलेने में दिलचस्पी हो तभी खेले वरना मत खेले.

7. गोवा का प्रसिद्ध किला अगुआडा किला- Goa Ka Prasidh Kila Aguada fort In Hindi

Aguada fort

अगुआडा किला जो उत्तर गोवा में स्थित एक इतिहासिक किला है जो 1612 में पुर्तगालियो ने निर्माण करवाया था. यह अगुआडा किला मंडोवी नदी में जहाजो को प्रबेश को रोकने के लिए बनाया गया था.

इस किले की ऊपरी हिस्से से अरब सागर का दृश देख कर आपका मन मोह लेगा और लहरों की कल कल की आवाज़ से आनंद आजाएगा. इस किले के समीप अगोडा बीच है.

अगर आपको फोटोग्राफी का सौख है तोह ये जगह आपकी छह को पूरा कर देगा.

पंजिम कदंबा बस स्टैंड से 15 km की दुरी पर, कैंडोलिम से 4 km और मगाओ रेलवे स्टेशन से 49 km दुरी पर स्थित है.

6. गोवा के प्रमुख पर्यटन स्थल वगाटर बीच- Goa Ke Pramukh Paryatan Sthal Vagator Beach In Hindi

Vagator Beach

वगाटर बीच उत्तर गोवा में स्थति है. यहाँ के खुबसूरत बीच रेत और चट्टानों का अनूठा संगम और लम्बे लम्बे नारियल के पेड़ इस बीच पर देखते ही बनते हैं.

जब आप निचे उतर कर समुद्र के समीप चट्टानों पर खड़े होगे फिर कोई न कोई लहर आपके पैर जरुर भिगोयेगे और ये अनुभव सच में रोमांच कर देने वाला होता है.

यह पणजी कदंबा बस स्टैंड से 19 km दुरी पर, वास्को दा गामा रेलवे स्टेशन से 46 km दुरी पर स्थित है.

5. गोवा का धार्मिक स्थल मंगेशी महादेव मंदिर- Religious Place Of Goa Mangeshi Mahadev Temple

Mangeshi Mahadev Temple
source-commons.wikimedia.org

यह मंदिर महादेव को समर्पित एक भव्य मंदिर है. यह मंदिर की पौराणिक कथाये है कहा जाता है भगवान शिव जी ने माता पार्वती जी को डराने के लिए उन्होंने शेर का रूप लिया था और वही है मंगेशी रूप है. अगर आप धार्मिक स्वभाव के है तो यहाँ जरुर जाये ओर जो नास्तिक है उनलोग को भी सलाह देता हु एक बार जरुर जाये. 

मंदिर की अंदर की दीवारों पर बनी हस्त चित्रकला बहुत वारिकी से बनी हुई है. इसके छतो पर बड़े झूमर लगी हुई है जो इसकी भव्यता में चार चाँद लगा देती है.

4. गोवा के धार्मिक स्थल बोम जीसस बासिलिका- Religious Place Of Goa Bom Jesus Basilica In Hindi

Bom Jesus Basilica
source-commons.wikimedia.org

बोम जीसस का बासिलिका चर्च का निर्माण 16 वी शताब्दी में किया गया था. इस चर्च की भव्यता देख कर आँखों को मोह लेती है देखर बोलोगे वाह क्या चर्च है ! अगर आप शांति के कुछ पल बिताना चाहते हो तो गोवा के इस मशहूर चर्च में आ सकते हैं.

यह चर्च ओल्ड गोवा में स्थित है. बोम जीसस का बासिलिका सैंट फ्रांसिस जे़वियर को समर्पित है. यह चर्च भारत का पहला माइनर बासिलिका है और बारोक वास्तुकला के सर्वोतम उदहारनो में से एक है.

यह पणजी कदंबा बस स्टैंड से 9 km की दुरी पर स्थित है और वास्को दा गामा रेलवे स्टेशन से 27 km की दुरी पर है.

3. गोवा की मशहूर जगह दुधसागर फाल्स- Goa Ki Mashur Jagah Dudhsagar Falls In Hindi

Dudhsagar Falls
source-commons.wikimedia.org

दुधसागर वॉटरफॉल गोवा की मनडोवी नदी पर स्थित है जो की भारत के चौथा सबसे ऊचा वाटरफॉल है. इसकी उचाई 320 मीटर है. यदि आपको ये वॉटरफॉल देख कर कुछ याद नि आरही है तो हम बता दे की आपने चेन्नई एक्सप्रेस तोह जरुर देखी होगी तो उसी फिल्म में दिखाया गया सीन है जो ट्रेन से दीखता हुआ वॉटरफॉल दिखाया गया था वह यही है.

यह पणजी से लगभग 65 km की दुरी पर गोवा कर्नाटक के सीमा पर स्थित है. यह आप स्नान भी कर सकते है. इसके नाम से ही पता चलता है की इसका पानी एकदम दूध जैसा सफ़ेद है. यहाँ पानी बहुत अधिक होता है ओर तो और मानसून में दुधसागर फाल्स सबसे प्रभावशाली दीखता है.

2. गोवा में पैरासेलिंग करने की जगह बागा बीच- Goa Me Parasailing Karne Ki Jagah Baga Beach In Hindi

गोवा में घुमने की जगह | Goa Me Ghumne Ki Jagah

गोवा  का बागा बीच उत्तरी गोवा में स्थित और सबसे मशहूर बीच है जो पर्यटकों में काफ़ी लोकप्रिय है. यह बीच कलंगुट बीच से लगभग 3 km की दुरी पर है. यहाँ पर आप बैठकर या लेट कर सन बाथ का मज़ा ले सकते हैं. यहाँ पर खाने के लिए समुद्र व्यंजन का स्वाद लेने को भी मिल जायेगा.

बागा मीच में मुख्य रूप से बीच पैरासेलिंग का लुफ्त उठा सकते हैं यहाँ आपको डॉलफिन देखने को मिल जायेगा और इसके आस पास में बहुत सारे पब और नाईट क्लब है इसके वजह से भीड़ हमेसा बनी ररहती है. 

Calangute Beach

1. गोवा के मशहूर पर्यटक स्थल कलंगुट बीच- Goa Ki Mashur Paryatak Sthal Calangute Beach In Hindi

बीच बीच नाम सुन कर आप पक गये होगे और कितने बीच है खत्म होने की नाम ही नही लेती फिर भी क्या करे गोवा ऐसी जगह ही है अरब सागर के तट पर जो बसा है. खैर कोई नही जब आये हैं तो यहाँ भी घूम ही ले. बता दे की कलंगुट बीच एक शानदार बीच है और इसे समुद्र तट की रानी भी बोला जाता है.

इस बीच पर तमाम वाटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते है. यह बीच उत्तरी गोवा का सबसे बड़ा समुद्र तट है. गोवा आने वाले ज्यदातर पर्यटक इसी बीच पर आते हैं. इस बीच की खोज हिप्पी द्वारा 60 के दशक के दौरान किया था तब से यह प्रसिद्ध है. इस समुद्कीर तट की लम्बाई करीब 4 मील लम्बी है. लेकिन समुद्र की लहरे यहा काफी तेज है.

कलंगुट बीच कदंबा बीच से 14 km दुरी पर और मैपुसी से 10 km वास्को दा गामा रेलवे स्टेशन से 41 km दुरी पर स्थित है. 

गोवा के अन्य पर्यटन स्थल 

other places in goa

यहाँ पर मै आपको गोवा के अन्य जगहों का नाम बता दे रहा हु यही आपके पास समय है तो आप यहाँ पर भी जा सकते हैं:-

  • उत्तरी गोवा में – कान्डोलिम बीच, अरम्बोल बीच, सिंकिरियम बीच, ग्रैंड आइलैंड,गोवा संग्रहालय आदि भी देख सकते है.
  • दक्षिणी गोवा  – कोलवा बीच, कैथेड्रल चर्च, शांतादुर्गा मंदिर, बटरफ्लाई बीच आदि भी देख सकते है.
  • मंदिर – रामनाथ मंदिर, महालसा मंदिर, ताम्बडी सुरला महादेव मंदिर भी जा सकते हैं.
  • चर्च – चर्च ऑफ़ अवर लेडी ऑफ़ रोजरी, चर्च ऑफ़ सेंट अगस्टीन भी देख सकते हैं.

गोवा का प्रसिध भोजन- Famous Food of Goa

बैसे तो गोवा में समुद्री भोजन के लिए प्रसिध है यहाँ आपको हर टाइप के sea फ़ूड खाने को मिल जायेगे जैसे में-

  • क्रैब (Crab)- क्रैब के नाम से ही पता चलता है केंकरा को खाया जाता है और यहाँ क्रैब डिस को बहुत ही चाव से बनांते हैं जो की खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है. यदि आप मंशाहारी हो तो जरुर खाए.
  • झींगा मछली 
  • किंग फिश 
  • प्रॉन इत्यादि 

शाकाहारी में आप साना एक अच्छा व्यंजन है, बहुत से लोग इसे इडली भी बोलते हैं और यह स्टीम किये गए चावल से बनाया जाता है.

यदि आप चावल के अनेक प्रकार के डिश  गोअन रेड राइस (Goan Red Rice) हो जो की बिना पोलिश किये गये चावल को नारियल करी के साथ बनाया जाता है.

यदि आप ब्रेड खाने के सौकीन है तो पोई नामक एक बहुत ही लोकप्रिय ब्रेड है जो आपको आवश्य खाना चाहिए और भी बहुत सरे व्यंजन है जो आप स्वाद ले सकते हैं.

गोवा घुमने का सबसे अच्छा समय- Best time to visit Goa in Hindi

गोवा घुमने के लिए सबसे अच्छा समय नवम्बर से फरबरी का महिना होता है इस समय मौसम बड़ा आरामदायक रहता है.

गोवा कब नही जाएँ- मार्च से मई के बीच ना ही जाये तो अच्छा रहगे क्युकी इस समय गोवा का तापमान बहुत ज्यादा रहता है.

यदि आप जून से अक्टूबर में जाते हैं तो वहा बारिश होती है और बारिश की आगमन करने के लिए कई पार्टी आयोजित किया जाता है लेकिन वाटर स्पोर्ट्स और वॉटरफॉल बंद होती है.

गोवा घुमने के लिए कितना बजट होना चाहिए ?- Goa ghumne ke liye kitna budget hona chahiye

गोवा ऐसी जगह है जहा जाने के लिए लोग अपनी जेब के मुताबिक बदलता रहता है. यदि आप गोवा घुमने का सोच रहे है तो हम बता देते है कम से कम आपके पास 5-10 हज़ार तो होनी ही चाहिए. उसके आगे आपके हाथ में है आप कहा कितना खर्च कर रहे हैं.

यहाँ सस्ते होटल से लेकर महंगे होटल रिसॉर्ट तक है. यदि आप गोवा घुमने पीक सीजन में जा रहे हैं तो होटल की बुकिंग पहले से करा ले क्युकी आखिरी समय में बुकिंग महंगी हो जाती है.

गोवा कैसे पहुचें- How to reach Goa in Hindi

सड़क मार्ग द्वारा (By Road)- यदि आप गोवा की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा करते हैं तो हम बता दे की महाराष्ट्र और कर्नाटक के राष्ट्रीय राज्यमार्ग से अच्छी तरह जुडी हुई है, और दोनों जगहों से बसे भी उपलब्ध है.

ट्रेन द्वारा (By Train)- यदि आप गोवा की यात्रा ट्रेन द्वारा करते हैं तो हम बता दे की गोवा कि 2 महत्ब्पूर्ण रेलवे स्टेशन है जो की मार्गो और वास्को दा गामा रेलवे स्टेशन है और यहाँ के लिए आपको भारत के प्रमुख शहरो से अच्छी तरह जुडी हुई है.

हवाई जहाज द्वारा (By Flight)- यदि आप गोवा की यात्रा हवाई जहाज द्वारा करते है तो हम बता दे की गोवा की निकटतम दाबोलिम अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो वास्को दा गामा के पास स्थित है और यहाँ से पणजी करीब 29 km दुरी पर है.

समुद्र मार्ग द्वारा (By Ship)- गोवा में एक और परिवहन का साधन उपलब्ध है जो की समुद्र मार्ग द्वारा है जो समुद्री जहाज द्वारा की जाती है. यह जहाज मुंबई से पणजी तक का ही सेवा प्रदान करती है.

पैकिंग समान में क्या क्या साथ ले?- Goa jane ke liye packing saman me kya kya le

तो चलिए अब बात करते है अपनी गोवा की यात्रा के लिए अपनी कौन कौन सी सामान पैकिंग करें जो आपको आवश्य ही ले जाना चाहिए :

  • चश्मा 
  • टोपी
  • सनस्क्रीन 
  • वाटर प्रूफ बैग 
  • स्पोर्ट्स कॉस्टूम्स
  • वाटर बोतल 
  • कैमरा
  • जूते-चप्पल 
  • सस्ती ज्वेल्लेरी (महंगी ज्वेल्लेरी न ले जाये )
  • बैग पैक इसके अलावा अपनी जरुरी चीजे जरुर ले जाये.

गोवा का नक्शा- Goa Map

Abhishek
Abhishek

अभिषेक कुमार HindiYatra के संस्थापक और लेखक है. उन्हें नई जगहों का पता लगाने और उनके बारे में लिखने का शौख है.
इनका गृह नगर बिहारशरीफ है. वह एक अशंकालिक ब्लॉगर है और डिजिटल मर्केटर के रूप में काम करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *