Haunted Places in Delhi in Hindi: दिल्ली भारत देश की राजधानी है. यहाँ कई तरह के आकर्षक इतिहासिक स्थलों, पुराने महलों, कब्रों, रानियों, सम्राटों, और राजकुमारों के कहानियो से भरी हुई है.
दिल्ली एक पर्यटन स्थलों के लिए ही नही बल्कि अलौकिक गतिविधियों के लिए भी जाना जाता है. दिल्ली में कई स्थल है जहा पर पर्यटको से भरा रहता है और कई एसी जगह है भी है जो वीरान पारी होती है और उसको लेकर अलौकिक कहानियां भी बताई जाती है जो हर किसी को हैरान कर देती है.
बहुत ही ऐसे लोग है जो दिन में तो चले जाते हैं लेकिन शाम ढलते ढलते वही जगह पर जाने से कतराते हैं यदि आप भी ऐसे भुतिया जगहों के बारे में पढना या जानना चाहते है तो इस लेख को अवश्य पढ़ें. तो आइये जानते है दिल्ली में ऐसी कौन सी ऐसी 10 जगहे हैं जिनके बारे में मन जाता है की वहा आज भी भूतो और आत्माओ का वसेरा है.
Table of Contents
दिल्ली की सबसे डरावनी जगह | Haunted places in Delhi in Hindi
1. दिल्ली छावनी- Delhi Cantonment

दिल्ली cantonment जिसे cant. भी कहा जाता है. ये इलाका एक छोटे से जंगल के तरह है जिसमे चारो तरफ सिर्फ पेड़ ही पेड़ है. दिल्ली छाबनी में सफ़ेद लिवाश पहनी एक महिला लोगो से लिफ्ट मांगती है, अगर आप आगे निकल जाते हैं तो महिला कार के जितना तेज भाग कर पीछा करती है.
बहुत से लोगो ने उसे देखे जाने का पुष्टि भी की है हालाँकि आज तक किसी इंसान को नुकशान हुआ हो, ऐसी कोई खबर नही है. ये लोगो का भ्रम है या मान्यता ये तो वही बता सकते हैं.
2. दिल्ली की सबसे डरावनी जगह फिरोज शाह कोटला किला- Delhi Ki Sabse Darawani Jagah Feroz Shah Kotla Fort

1354 में फ़िरोज़ शाह द्वारा बनाया गया यह किला आज खंडर हो चूका है. ऐसा मन जाता है की किला कई जीनो का घर है इसीलिए सूर्यास्त होने के बाद यहाँ पर कोई नही जाता है.
यहाँ के स्थानीय लोगो द्वारा यहाँ हर गुरुवार को मोमबतियां और अगरबत्ती और प्रसाद चढ़ाने आते हैं जिससे जिन को खुसी प्राप्त होती है. यदि आप दिल्ली घुमने जा रहे हैं तो इस किले में जरुर जाएँ.
3. भूली भटियारी का महल- Bhuli Bhatiyari ka Mahal

यह महल किसी ज़माने में तुगलक वंश का शिकार गाह हुआ करता था. इस महल का नाम भूली भटियारी इसकी देख भाल करने वाली महिला के नाम पर पड़ा है. अँधेरा होने के बाद यहाँ परिंदा भी पर नही मरता.
लेकिन अक्सर सुनाई देने वाली अजीब गरीब आवाज़े यहाँ का महौल बेहद डरावना कर देती है.
4. म्युटिनी हाउस- Mutiny House

ये कश्मीरी गेट के पास है. ये स्मारक 1857 में मरे गये सिपहिओ के याद में अंग्रेजो ने बनवाया था. यादें और साये यहाँ अभी भी इस ईमारत के आस पास दीखते हैं. इसीलिए इसे भुतिया जगहों में एक मन जाता है. कुछ km फैले इस इलाके में बच्चो की आत्माए देखने का दावा बहुत सारे ने किया है.
5. जमाली कमाली का मकबरा और मस्जिद- Jamali Kamali Ka Makbara or Masjid
जमाली कमाली का मस्जिद जो की महरौली इलाके में है. इस जगह के बारे में लोगो का कहना है यहाँ जिन रहते है. कई लोगो को इस वजह से कई सरे डरावने अनुभव भी हुए है. माना ये भी जाता है जमाली की मकबरी का निर्माण हुमायूँ के राज के दौरान किया गया था.
मकबरे में 2 संगमरमर के कब्र हैं एक जमाली की और दूसरी कमाली की.
6. दिल्ली के मेट्रो स्टेशन द्वारका सेक्टर 9- Delhi Ke Metro Station Dawarka Sector 9

नाईट शिफ्ट में काम करने वाले कॉल सेंटर के लोगो को बहुत सारी डरावनी अनुभव यहाँ देखे गये हैं. इस इलाके में लोगो को थप्पड़ पड़ने की शिकायत है साथ ही वो ये भी बताते हैं उनके आने जाने वाली कैब के आगे एक औरत आ जाती है और तेज रफ़्तार से उनके आगे सामने दौरते हुए गायब हो जाती है.
अब इसे जानने के बाद इस इलाके में आप जाते है या नही ये आपकी मर्जी है और इसकी सच्चाई कितनी है यह कह पाना भी मुस्किल है
7. हॉउस नंबर डब्ल्यू 3- House Number W 3
एक बुजुर्ग दंपति की हत्या किस मकान में कर दी थी और इसके बाद उनके मृत्य शारीर को वही टंकी से 1 महीने बाद बरमाद किया गया था. आसपास के रहने वाले लोगो ने वहा किसी के रोने और चीखने चिल्लाने के आवाज़े सुनी है. इस मकान में अब कोई नही रहता, इसीलिए इसे भुतिया मकान कह कर लोग दूर रहते है.
8. खुनी नदी- Khooni Nadi
रोहिणी के इलाके में बहते इस नदी के बारे में चर्चा ये है के सम्पर्क में जो भी आता है, वो नदी उसका खून चूस लेती है. हालांकि शोरगुल वाले इस इलाके में वैसे भी नदी के आसपास कोई पहुच नही पाता. नदी किनारे लाशे मिलना आम बात है यही कारन है दिल्ली के कुछ जगहो में से ये जगह भी डरावनी घोषित की जा चुकि है.
9. मलचा महल- Malcha Mahal

मलचा महल दिल्ली के दक्षिण इलाके के बीहड़ो में छिपा है. इसका निर्माण आज से 700 साल पहले फ़िरोज़ शाह तुगलक ने करवाया था. यह महल पिछले कई सदियों से वीरान रहने के कारन खंडर चूका था.
इस खंडर में 1985 में अवध घराने के वेगम अपने दो बच्चो पांच नौकरों और 12 कुत्तो के साथ रहने आई. इस महल में आने के बाद वें महल से बाहर नही निकली.
इसी महल में वेगम बिलायत खान ने 1993 में आत्म हत्या कर ली थी. कहते है की बेगम की आत्मा आज भी इस महल में भटकती है.
10. अग्रसेन की बावली- Agrasen Ki Baoli

अग्रसेन की बावली को 14 सेंचुरी में राजा अग्रसेन से बनवाया था और ये स्मारक को 3 भाग में बाटा गया था और इसमें 108 सीढियाँ है. इस बावली को एक ज़माने में जलाशय के रूप में उपयोग किया जाता था.
पर अब इसमें पानी नही है. यह एक पुराणी और अनोकी स्मारक होने के वजह से इस स्थान पर कई सरे बॉलीवुड मूवी के भी शूटिंग हो चुकि है. बहुत से लोगो को मानना है की एक ज़माने में काला पानी भार गया और इसी अजीबो गरीब काले पानी ने बहुत ही लोगो को आत्म हत्या करने पर मजबूर कर दिया.
लोगो को ये मानना है की इस काले पानी के वजह से बहुत से लोगो सम्मोहित हो कर आत्म हत्या कर लेते थे. आज भी इस बावली में जाने वाले लोग असाधारण गतिविधिया अनुभव करते हैं.
[…] दिल्ली की सबसे डरावनी जगह | Haunted places in Delhi in Hi… […]