How to travel in domestic flight first time in India in Hindi: यदि आप भारत में पहली बार हवाई जहाज पर सफ़र करने का सोच रहें हैं और डरते भी हैं. अक्सर यात्री पहली बार हवाई जहाज में सफ़र करने से डरते हैं और आरामदायक महसूस नही करते हैं. यात्री हवाई जहाज में यात्रा करने में उचाइयों का डर, दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का खतरा जैसे बिभिन्न कारणों से डरते हैं.
कई लोगो को तो मन में यह भी ख्याल होते है की हम टिकट कैसे बुक करे, एअरपोर्ट में कैसे एंट्री करे, क्या क्या लेकर जाना चाहिए, कितना ले जाना चाहिए, हवाई जहाज पर कैसे एंट्री करेगे और भी बहुत कुछ जिसके बारे में हम अपनी यात्रा पर जाने से पहले सोचने लगते हैं.
तो आइये हम इस लेख में पहली बार हवाई जहाज में यात्रा करने के लिए टिप्स, सबधानियाँ और अन्य महत्ब्पूर्ण जानकारियों को जानेगे जिससे आपकी यात्रा करना काफी आसान हो जाएगी.
1. टिकट कैसे बुक करे और बुकिंग के समय सभी जानकारी दें- How to book a ticket and give all information at the time of booking in Hindi

अब के समय में तकनिकी इतनी आगे बढ़ चुकि है की आप घर बैठे टिकट बुक कर सकते हैं जी हाँ बहुत सारे ऑनलाइन पोर्टल है जहा से आप घर बैठे टिकट बुक कर सकते हैं लेकिन हाँ टिकट बुक करते समय ध्यान रखे की आप अपनी जानकारी बिलकुल सही दे मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल, उम्र ताकि उडान में देरी हो या फ्लाइट रिशेड्यूल हो रही है तो एयरलाइन आपको एसमएस या कॉल कर के सूचित कर सके.
2. हवाई जहाज किस हवाई अड्डा से मिलेगी इसकी जांच करें- Check which airport will get the flight in hindi

जब आपने टिकट बुक कर लिया हो तो ये बता दे की, आमतौर पर हवाई जहाज कौन सी हवाई अड्डा से उड़ान भरेगी इसकी जानकारी टिकट पर लिखी होती है. यदि आपके टिकट पर यह जानकारी नही है तो तुरंत अपने एयरलाइन कंपनी को कॉल कर के जानकारी प्राप्त करें. क्युकी कुछ कुछ बड़े शहरो में दो-दो हवाई अड्डा होने के कारन ये जानकारी लेना अनिवार्य है.
3. इ-टिकट और अपनी id (पहचान पत्र ) रखे- Keep E-ticket and Identity Card

आज के समय में अपनी पहचान पत्र बहुत ही आवश्यक और महत्ब्पूर्ण हो गयी है. अगर आप कही एक से दूसरे शहर जाते हैं तो आपको ठहरने के लिए होटल लेना ही होगा जो आपको अपनी पहचान पत्र दिखा कर ही दिया जायेगा. और अब यात्रा के लिए भी ये आवश्यक हो गयी है, यदि आप हवाई यात्रा कर रहे हैं तो अपने पास इ-टिकट की हार्ड कॉपी या सॉफ्ट कॉपी रखना अनिवार्य है.
यदि आप इ-टिकट रखे हुए हैं तो साथ में आपको अपनी पहचान पत्र भी रखना चाहिए जैसे आधार कार्ड, वोटर id कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट इनमे से कोई भी आपके पास होना ही चाहिए. तभी आपको हवाई अड्डा में एंट्री मिलेगी. इसके बिना आपको बोर्डिंग पास नही मिलेगी और आपकी यात्रा रद्द हो सकती हैं.
4. समय से पहले हवाई अड्डे पर पहुचे- Arrive at he airport before the time

हवाई जहाज की यात्रा करने से पहले अपने समय का विशेष रूप में ध्यान रखे. यहाँ बस और ट्रेन नही है जो आप 15-20 मिनट पहले जाकर पकड ले. यदि आप घरेलु यात्रा कर रहे हैं तो आपको 1-2 घंटे पहले पहुचे. और अन्तराष्ट्रीय के लिए यात्रा करते हैं तो 3-4 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुच जाएँ.
5. बोर्डिंग पास कैसे लें- How take Boarding Pass

हमलोग आमतौर पर बस या ट्रेन से यात्रा करते हैं तो सिर्फ टिकट लेते है या सीट पर बैठ जाते हैं या टिकट पर लिखा होता है सीट नंबर लेकिन हवाई यात्रा के लिए सिर्फ इ-टिकट काफी नही है और उसे दिखा कर आपको हवाई जहाज पर एंट्री बिलकुल नही मिलेगी.
इसके लिए आपको बोर्डिंग पास लेना होता है जिससे आपको हवाई जहाज में एंट्री मिलेगी और ये बोर्डिंग पास आपको जिस एयरलाइन कंपनी में टिकट बुक कराइ है तो उसी काउंटर में जाना होगा जैसे Indigo की है तो आपको Indigo की काउंटर पर जाना होगा बोर्डिंग पास लेने के लिए और वही बोर्डिंग पास लेकर आपको दिखाना होगा हवाई जहाज में एंट्री लेने के लिए.
और हाँ सीट की बिकल्प वही मिलेगी जहा आप बोर्डिंग पास ले रहे होगें, अपना इच्छा अनुसार सीट पाने के लिए वहां बैठे मेम्बर को बोले मुझे खिड़की की साइड या किनारे साइड की सीट चाहिय बोल कर. नही तो आपको कोई भी सीट दे दिया जायेगा और आपको सीट नंबर आपके बोर्डिंग पास में लिखी रहती है.
6. अपनी उडान का गेट नंबर कैसे पता करें- How to get gate number of your flight in hindi

गेट नंबर जैसे प्लेटफार्म नंबर जहा पर आपकी गाड़ी लगती है वैसे ही गेट नंबर पर आपकी जहाज आती है. यह गेट नंबर जानने के लिए जैसे आप प्लेटफार्म पर ट्रैन की संख्या और वो ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आ रही है वैसे ही हवाई अड्डा पर एक बड़ी सि स्क्रीन लगी होती है उसपे आपकी फ्लाइट नंबर, डेस्टिनेशन, टाइम और गेट नंबर लिखी होती है और वही गेट नंबर पर आपको जाना होता है.
7. फ्लाइट क्रू द्वारा दिए गये निर्देश का पालन करें- Follow the instructions given by flight crew in hindi

उड़ान भरने से पहले आपको तमाम सभी चीजो की जानकारी फ्लाइट क्रू द्वारा दिया जायेगा और उन्हें पालन करना आपका कर्त्तव्य और सुरक्षा होता है. यदि आपको यात्रा के समय कोई परेशानी होती है तो तुरंत अपने केबिन क्रू मेम्बर को इन्फॉर्म कर सकते हैं.
8. हवाई जहाज में कितना भार ले जा सकते हैं- How much weight can you take in airplane in hindi

जब आप हवाई जहाज की यात्रा करते हैं तो अपने बैगेज का भी ध्यान रखे कितन भार तक ले जा सकते हैं. वैसे तो फ्लाइट में आमतौर पर भार विभिन्न होते हैं विभिन्न एयरलाइन में. आमतौर पर हैण्ड बैग की भार 7-14 किलोग्राम तक होता है और चेक इन बैगेज 20-30 किलोग्राम तक होता है लेकिन मै यह बता दू की ये हर एयरलाइन की अलग अलग भार सीमा होती है जो आपकी टिकट पर लिखी होती है.
9. हवाई जहाज में क्या ले जा सकते है क्या नही ले जा सकते हैं- What can be taken in airplane, what can not be carried in hindi

जब हम हवाई जहाज पर यात्रा करते हैं तो हमरे पास दो प्रकार के बैग होते हैं हैण्ड बैग/केबिन बैग और दूसरा चेक इन बैग होता है जो चेक इन काउंटर पर ही जमा कर देते हैं. जब कोई पहली बार यात्रा कर रहा होता है तो उन्हें पता नही होता है क्या ले जाना चाहिए क्या नही ले जाना चाहिए.
क्या क्या ले जा सकते हैं ?
तेज धार सामान
हमें ऐसे सामान नही ले जाना चाहिए जो धारदार हो ऐसे वस्तुयों को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे की चाकू, कैची, पेचकस, सुई, ब्लेड इत्यादि जैसे वस्तुएं जो विमान में यात्रिओं के लिए सुरक्षा के लिए खतरनाक हो. आप ये सब अपने हैण्ड बैग में नही ले जा सकते. इसे सिर्फ चेक इन बैग में ले जा सकते हैं.
खेल आइटम
खेल आइटम में क्रिकेट बैट, हॉकी स्टिक, बेसबॉल बैट किसी भी प्रकार के खेल आइटम जिन्हें हम हथियार के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं, विमान में ले जाने के लिए अनुमति नही है, लेकिन आप सिर्फ़ चेक इन बैग में ले जा सकते हैं.
मैकेनिकल उपकरण
मैकेनिकल उपकरण में जैसे ड्रिल मशीन, पेचकस, सरौता, हतोड़ा, कुल्हारी, चक्की इय्तादी जैसे उपकरण को आप हैण्ड बैग में नही ले जा सकते, सिर्फ चेक इन बैग में ले जा सकते हैं.
हथियार
हवाई जहाज में किसी भी प्रकार के हथियार ले जाने का अनुमति नही होता है. लेकिन आपके पास लाइसेंस और उचित दस्तावेज है तो केवल चेक इन बैग में ले जा सकते हैं.
आत्म रक्षा आइटम
किसी भी प्रकार के आत्म रक्षा आइटम अपने विमान में नही ले जाना चाहिए जैसे पेपर स्प्रे, शॉकिंग डिवाइस, स्टन गन जैसी उपकरण आपको साथ नही ले जा सकते लेकिन चेकिं बैग में ले जा सकते हैं.
क्या नही ले जा सकते ?
रसायन पदार्थ
किसी भी प्रकार के रासायनिक पदार्थ ले जाना का अनुमति नही है. ना ही हैण्ड बैग में ना ही चेक इन बैग में.
विस्फोटक पदार्थ/ रेडियोधर्मी पदार्थ
किसी भी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ / रेडियोधर्मी पदार्थ ले जाने का अनुमति नही है. ना ही हैण्ड बैग में ना ही चेक इन बैग में.
ज्वलनशील वस्तु
किसी भी प्रकार के ज्वलनशील वास्तु ले जाना का अनुमति नही है. ना ही हैण्ड बैग में ना ही चेक इन बैग में.
इ-सिगरेट
सॅटॅलाइट फ़ोन
10. कुछ उपयोगी जानकारी:-

- अपने पैसे और कीमती सामान जैसे जेवर, गहना हमेशा हैण्ड बैग में रखे.
- पॉवर बैंक को चेक इन बैग में न रखे हमेसा हैण्ड बैग में रखे.
- जितने भी इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण है जैसे मोबाइल, कैमरा, लैपटॉप इत्यादि सभी अपनी हैण्ड बैग में रखें.
- 100 मिलीलीटर से अधिक तरल बोटल की अनुमति नही है हैण्ड बैग में.
- चेक इन बैग में आप उचित सील और पैकेजिंग के साथ शराब ले जा सकते हैं.
- चेक इन बैग में लाइटर अनुमति नही है.
- चेक इन बैग में कोई भी खाद पदार्थ और पेय पदार्थ को उचित सील और पैकेजिंग होना चाहिए.
This Information is helpful.
Thank You