Manali Tourist Places in Hindi- यह भारत का सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन में से एक है मनाली है जो हिमाचल प्रदेश में स्थित है. मनाली देश भर में पर्यटन, हनीमून स्पॉट के लिए काफी प्रसिद्ध है. हिमालय के गोद में बसा ये शहर अपनी प्रकृति खूबसूरती और साथ ही अपनी एडवेंचर गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है. हर साल लाखो की संख्या में सैलानी यहाँ पहुचते हैं और यहाँ की पारंपरिक संस्कृति का अनुभव लेते हैं.
तो यदि आप भी अपनी अगली छुटी पर मनाली की यात्रा करने का बिचार कर रहें है तो ये लेख आपके लिए है क्युकी इस लेख में हम आपके साथ 12 प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में जानकरी देने जा रहे हैं.
1. मनाली में बर्फ वाली जगह रोहतांग दर्रा- Manali Me Barf Wali Jagah Rohtang Pass in Hindi

मनाली का सबसे खुबसूरत माना जाने वाले स्थान है रोहतांग दर्रा जो सफ़ेद चमकती बर्फ से ढकी हुई है. इस जगह जाने के लिए मनाली के टूरिस्ट ऑफिस से स्पेशल पास लेना पड़ता है. यह आकर्षक जगह पर ये जवानी है देवानी, जब वी मेट आदि फिल्मो की शूटिंग की गयी है. यहाँ पर आप बर्फ में स्की कर सकते हैं. यह रोहतांग दर्रा मनाली बस स्टैंड से 51 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है.
2. मनाली के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल हिडिम्बा देवी मंदिर- Manali Ke Prasidh Darshniye Sthal Hidimba Devi Temple in Hindi
अगोड़ा के डिजाईन जैसा दिखने वाला मनाली का हिडिम्बा देवी मंदिर भीम की पत्नी हिडिम्बा देवी को समर्पित है. इस मंदिर का निर्माण मुख्यता लकड़ी का प्रयोग कर के किया गया है. गर्मियों के छुटियों में यहाँ सैलानी उमड़ के आते हैं और मंदिर के अन्दर दर्शन के लिए मंदिर के चारो ओर घुमावदार लाइन लग जाती है. इस मंदिर को 16 वीं सदी में बनवाया गया था.
3. मनाली में घुमने की जगह सोलंग घाटी- Manali Me Ghumne Ki Jagah Solang Valley in Hindi

मनाली से 13 किलोमीटर दूर स्थित सोलंग घाटी है जो मनाली के सबसे लोकप्रिय मनोरंजन स्थलों में से एक है. यहाँ पर बच्चो और बड़ो के मनोरजन के सैकरों इंतजाम है. यहाँ पर आप रोप वे, पैराग्लाइडिंग, एवं अन्य खेलो का मजा लिया जा सकता है साथ में ही आप कुछ दूर स्थित एक शिव मंदिर है जहाँ पर जा सकते हैं. यहाँ जाने के लिए आप ATV मोटर वाहन, घोड़े की सवारी और पैदल जा सकते हैं.
4. मनाली के प्रसिद्ध मंदिर वशिष्ट मंदिर – Manali Ke Prasidh Mandir Vashisht Temple in Hindi
मणिकरण के तरह वशिष्ट मंदिर में भी गर्म पानी के कुण्ड है. लेकिन ये जगह मनाली के समीप ही है. यहाँ पर औरतो और पुरुषो के लिए अलग अलग कुण्ड बने हुए हैं. जहाँ पर आप पृथ्वी के अंदर से निकलते हुए जादुई पानी से नहा सकते हैं. मंदिर के पास कई दुकाने भी है जहाँ से आप अपने दोस्तों, परिवारों के लिए खरीदारी भी सकते हैं.
5. मनाली के धार्मिक स्थल मणिकरण – Manali Ke Dharmik Sthal Manikaran in Hindi

मनाली के बस स्टैंड से 24 किलोमीटर दूर स्थित मणिकरण एक पवित्र जगह है. जहाँ पर श्री मणिकरण साहिब गुरुद्वारा, शिव और राम जी के मंदिर मौजूद है और साथ में यहाँ गर्म पानी के झरने भी है. यहाँ पर गर्म पानी में नहाने के लिए कुण्ड भी बने हुए हैं. जहाँ पर नहाने से कहते है कई बीमारियाँ ठीक हो जाती है.
6. कुल्लू घाटी- Kullu Valley

कुल्लू मनाली से 40 किलोमीटर दूर एक खुबसूरत घाटी है, जहाँ की वादियाँ लाखो सैलानियों को आकर्षित करती है. ट्रैकिंग और पानी के खेलो के लिहाज से ही कुल्लू काफी लोकप्रिय स्थान है.
7. मनाली में घुमने की जगह जोगिनी झरना- Manali Me Ghumne Ki Jagah Jogini Waterfalls in Hindi

मनाली के वशिष्ठ गाँव में स्थित जोगिनी झरना जो शहर के भीड़ भाड़ से दूर 3 किलोमीटर के दुरी पर स्थित है. यहाँ 160 फिट की उचाई से गिरता पानी का लुफ्त उठा सकते हैं. यह झरना प्रकृति प्रेमियों पसंद करने वाले लोगो के लिए बहुत अच्छी जगह है.
8. मनाली के प्रसिद्ध मंदिर मनु मंदिर- Manali Ke Prasidh Manir Manu Temple in Hindi

मनाली मॉल रोड से 3 किलोमीटर की दुरी पर मौजूद मनु मंदिर राजा मनु को समर्पित मंदिर है. अगर आप साधना और इश्वर में विश्वास रखते हैं तो यहाँ आकर आपको एक अलग सा एहसास होगा.
9. मनाली के दर्शनीय स्थल ग्रेट हिमालयन राष्ट्र उद्यान- Manali Ke Darshniye Sthal Great Himalayan National Park in Hindi

हिमाचल के गोद में बैठा हुआ ग्रेट हिमालयन राष्ट्र उद्यान 1984 में बना हुआ एक विशाल राष्ट्र उद्यान है. जो 754 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है. पर्वतो से घिरा ये राष्ट्र उद्यान 4 घाटियों में बटा हुआ है. क्युकी ये जगह मनाली से काफी दूर स्थित है तो बेहतर होगा अगर आप यहाँ घुमने की प्लानिंग पहले से कर के आएं. यह उद्यान एक UNISCO विश्व धरोहर स्थल भी है.
10. वन विहार- Van Vihar
मनाली के वन विहार मनाली के मॉल रोड के पास स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यहाँ पर आप बोटिंग और अन्य मनोरंजक खेलो का लुफ्त उठा सकते हैं वही दूसरी तरफ पेड़ो की छाव में बैठ कर प्रकृति को निहार सकते हैं.
11. अटल टनल- Atal Tunnel

अटल टनल मनाली से 28.5 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. इसकी ख़ास बात ये है की ये दुनिया की सबसे लम्बी टनल है जो की समुंद्र तल से 10000 फिट उचाई पर बनी हुई है. इस टनल की लम्बाई लगभग 9 किलोमीटर है. यह टनल कुल्लू से लाहौल स्पीती को जोडती है. जहाँ पहले लाहौल स्पीती जाने के लिए आपको 5-6 घंटे का वक्त लग जाता था अब वही सफ़र आप 30 मिनट में पूरा कर सकते हैं.
12. सेथन गाँव- Sethan Village

सेथन गांव को इग्लू गांव के नाम से भी जाना जाता है. मनाली से सेथन लगभग 14 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. और यह वही गांव है जहाँ पर सबसे पहले इग्लू बनाये गये थे. उसके बाद यह गांव इतना प्रसिद्ध हो गया है की आज मनाली के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है. तो अगर आप भी मनाली में आकर बेहतरीन बर्फ का मज़ा लेना चाहते हैं तो सेथन गांव जरुर जाएँ. यहाँ पर बर्फ के साथ साथ एडवेंचर गतिविधयां जैसे बर्फ पर फिसलना, बर्फ पर बाइक चलाना आदि का लुफ्त उठा सकते हैं.
मनाली घुमने जाने का सबसे अच्छा समय- Best time to visit Manali in Hindi
वैसे तो आप मनाली साल में कभी भी जा सकते है, लेकिन गर्मियों के मौसम में लोग मनाली जाना ज्यदा पसंद करती है. भारत के अन्य भागो में भीषण गर्मी होने के कारन लोग गर्मी से राहत पाने के लिए मनाली जाते हैं.
मनाली में बर्फ कब गिरती है- Snow fall in Manali in Hindi

यदि आप मनाली में बर्फ बारी का आनंद लेना चाहते है तो हम बता दे की मनाली में बर्फ गिरना नवम्बर के महीने से चालू हो जाती है और फरबरी महीने तक चलती है. और यदि आप बर्फ को देखने और बर्फ में खेलना चाहते हैं तो आप जून के महीनो में जा सकते हैं.
मनाली कैसे पहुचें- How To Reach Manali in Hindi
मनाली की यात्रा आप सड़क मार्ग द्वारा, ट्रेन द्वारा, और हवाई जहाज द्वारा असानी से कर सकते हैं.
सड़क मार्ग द्वारा मनाली कैसे पहुचें- How To Reach Manali By Road in Hindi
यदि आप मनाली की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा करते हैं तो हम बता दे की भारत की राजधानी दिल्ली से मनाली के लिए बसें आसानी से उपलब्ध होती है. अगर आप मनाली की यात्रा बस द्वारा नही करना चाहते हैं तो आप टैक्सी किराये पर ले सकते है.
ट्रेन द्वारा मनाली कैसे पहुचें- How To Reach Manali By Train in Hindi
यदि आप मनाली की यात्रा ट्रेन द्वारा करते हैं तो हम बता दे की मनाली के निकटतम स्टेशन अंबाला कैंट और चंडीगढ़ है, और इसके बाद आपको अंबाला या चंडीगढ़ से बस से यात्रा करनि होगी मनाली के लिए.
हवाई जहाज से मनाली कैसे पहुचें- How To Reach Manali By Flight in Hindi
यदि आप मनाली की यात्रा हवाई जहाज द्वारा करते हैं तो हम बता दे की इसकी निकटतम हवाई अड्डा भुंतर है जो मनाली से लगभग 50 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. और यहाँ से मनाली जाने के लिए बस या टैक्सी ले सकते हैं.