बिहार में घुमने की जगह | Places To Visit In Bihar In Hindi

5/5 - (4 votes)

Places to visit in Bihar in Hindi- पूर्वी भारत में बसा बिहार राज्य दुनिया के सबसे पुराने स्थलों में से एक है, यहाँ की इतिहास 3000 वर्षो से भी पुराना है. बिहार एक खुबसूरत राज्य है जो की चार राज्यों उत्तर प्रदेश, नेपाल, पश्चिम बंगाल, और झारखण्ड से घिरा हुआ है.

बिहार राज्य की राजधानी पटना है जो पर्यटन के लिहाज से एक शानदार डेस्टिनेशन है. बिहार के पर्यटक स्थलों में इतिहासिक धरोहर, आस्था और संस्कृति का हमेशा से महाब्त्पूर्ण स्थान रहा है.

यहाँ के रीती रिवाज, परम्पराए, संस्कृति, पर्व और मेले हमेशा पर्यटक को लुभाते हैं. यहाँ पर कई सारे पर्यटन स्थल है जिसे देखने के लिए दुनिया भर से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. यहाँ हर शाल लगभग 60 लाख पर्यटक घुमने के लिए आते है.

यह धरती भगवान बुद्ध, भगवान महावीर, और सम्राट अशोक की रही है. बिहार में कई मठ और तीर्थ स्थल है जो आपको यात्रा को सफल और यादगार बना देते हैं. यदि आप बिहार के पर्यटन और इसकी संस्कृति की जानकारी लेना चाहते है तोह हमरे इस लेख को पूरा पढ़ें.

Table of Contents

बिहार में घुमने की जगह | Places To Visit In Bihar In Hindi

16. महर्षि वाल्मीकि राष्टिर्ये उद्यान- Maharishi Valmiki National Park, Champaran

बिहार में घुमने की जगह | Places To Visit In Bihar In Hindi

वाल्मीकि उद्यान चंपारण के उत्तरी भाग नेपाल के सीमा के पास बेतिया से लगभग 100 km दुरी पर एक छोटा क़स्बा नरकटिया गंज के पास स्थित है. यह उद्यान पूरी हरियाली से भरा है. 900 गज में फैला वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान प्रमुख पर्स्थयटन स्थल है.

यह पार्क उत्तर के नेपाल और पश्चिम में हिमालय पर्वत की गंडक नदी से घिरा हुआ है. यहाँ पर आप बाघ, भेड़िये, हिरण, चीते, अजगर, नील गाय, जंगली बिल्लियाँ, जंगली कुत्ते, एक सिंघ वाले गेंडे तथा भारतीय भैसे आदि भी देख सकते हैं. यदि आप जंगली जानवरों में दिलचस्पी रखते है तो यहाँ जरुर आएं.

15. नवलखा पैलेस- Navlakha Place, Madhubani

नवलखा पैलेस बिहार में मधुबनी के पास राजनगर के पास स्थित है. महाराजा रामेश्वर सिंह ने इस महल का निर्माण किया था और 1934 में भूकंप  के दौरान इस महल को व्यापक विनाश का सामना करना पड़ा था.

विनाश के बाद कोई पूर्ण: निर्माण नही किया गया था. इसतरह ये महल  अवशेष के रूप में ही है. राज्य सरकार का ध्यान इस ओर नही है फिर भी ये शहीम महल है और अधिक क्षतिग्रस्त हो चूका है फिर भी इसकी वास्तुकला की प्रतिभा पर आश्चर्य हो सकता है. महल के परिसर में उद्यान, तालाब, और मंदिर है. यदि आप यहाँ जाने का सोच रहे है तो इसकी वास्तुकला को जरुर देखे.

14. शेर शाह सूरी मकबरा-  Sher Shah Suri Makabra, Sasaram

Sher Shah Suri Makabra, Sasaram
source-commons.wikimedia.org

शेर शाह सूरी का मकबरा भारत के बिहार राज्य के सासाराम में स्थित है. यह मकबरा शेर शाह सूरी ने 1545 इस्वी में बनवाया था. यह मकबरा भारत- इस्लामी वास्तुकला का एक उदाहरण है, इस वास्तुकार मीर मुहम्मद अलीवाल खान द्वारा डिजाईन किया गया था.

यह लाल बलुआ पत्थर मकबरा 122 फीट ऊचा है जो एक कृत्रिम झील के बीच में खड़ा है. इसे भारत के दुसरे ताजमहल के रूप में भी जाना जाता है. मुख्य मकबरा अष्टकोणीय योजना पर बनाया गया है, जिसके ऊपर एक गुंबद है.

13. विक्रमशिला विश्वविद्यालय- Vikramshila University, Bhagalpur

बिहार में घुमने की जगह | Places To Visit In Bihar In Hindi
source- en.wikipedia.org

विक्रमशिला विश्वविद्यालय भागलपुर शहर से करीब 50 km पुरव में एक गाव में स्थित है. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का खंडर अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र है.

इस विश्वविद्यालय का स्थापना पल वंश के राजा धर्नेमपाल ने 8 वी सदी के अंतिम वर्षो 9 वी सदी के शुरुयात में की थी. करीब 4 सदियों तक वजूद में रहने के बाद बख्तियार खिलजी नामक मुस्लिम आक्रमणकारी ने सन 1193 के आसपास इसे नष्ट कर दिया था.

12. बिहार के आकर्षक स्थान केसरिया स्तूप- Bihar Ke Akarshak Sthan Kesaria Stupa In Hindi

Kesaria Stupa
source- en.wikipedia.org

केसरिया स्तूप केसरिया पूर्वी चंपारण में स्थित है जो पटना से 110 km के दुरी पर है. केसरिया स्तूप भारत में सबसे बड़ा बुद्ध स्तूप मन जाता है. केसरिया स्तूप बिहार पर्यटन के प्रमुख आकर्षण में से एक है. माना जाता है राजा चक्रबोर्ती के शासन के तहत 200 और 750 इस्वी के बीच इस स्तूप का निर्माण किया गया था. 104 फीट उचाई के साथ यह एक भव्य और शानदार संरचना है जो आप सभी को एक बार जरुर देखना चाहिए.

11. बिहार में घुमने वाली जगह गोल घर- Bihar Me Ghumne Wali Jagah Gol Ghar In Hindi

Golghar
source-commons.wikimedia.org

यह गोल घर बिहार की राजधानी पटना शहर के गाँधी मैदान के पश्चिम में स्थित है. इस गोल घर को ब्रिटिश सरकार द्वारा अनाज रखने के लिए बनाया गया था. इस गोल घर में 1 लाख 40,000 टन अनाज को एक बार में रखा जा सकता है. 145 सीढियों के सहारे आप इसकी ऊपरी स्थान पर जा सकते हैं जहा से आप पटना शहर के साथ साथ गंगा का खुबसूरत नज़ारा भी देख सकते हैं.

10. बिहार की आकर्षक स्थान विश्व शांति स्तूप- Bihar Ke Akarhsak Sthan Vishwa Shanti Stupa In Hindi

Vishwa Shanti Stupa
source-commons.wikimedia.org

यह स्तूप नालंद जिला की राजगीर शहर में स्थित है. यह विश्व शांति स्तूप एक मशहूर इतिहासिक स्तम्ब है, जिसे शांति शिवालय के नाम से भी जाना जाता है. यह 400 मीटर की उचाई पर राजगीर पहाड़ी के सबसे उचे बिंदु पर स्थित है.

यह शांति स्तूप राजगीर का मशहूर पर्यटक स्थल और आस्था का केंद्र है. यह सफ़ेद संगमरमर के पत्थर से बना है. विश्व शांति स्तूप तक पहुचने के लिए रोप वे (Rope way) का सहारा ले सकते हैं. इसके ऊपर पहुचने के लिए पैदल जाने का भी रास्ता उपलब्ध है.

9. बिहार के प्रसिद्ध दरगाह बड़ी दरगाह- Bihar Ke Prasidh Dargah Badi Daragah In Hindi

बिहार में घुमने की जगह | Places To Visit In Bihar In Hindi

यह दरगाह नालंदा जिला के बिहार शरीफ में स्थित है. इस दरगाह में महान सोफी हजरत मखदूम शरफुद्दीन अहमद याह्या मनेरी पीर बाबा की मजार शरीफ है. इनकी दरगाह पर सभी धर्मो के लोग अपनी अपनी फ़रियाद लेकर आते हैं और सभी की मुरादें यहाँ पूरी होती है. यहाँ हर साल ईद की 5 वें दिन इनका शालाना उर्ष बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. इनके दरगाह पर भारत से ही नही बल्कि विदेशो से भी लोग अपनी मन्नत लेकर यहाँ आते हैं.

8. बिहार के दर्शनीय स्थल जल मंदिर- Bihar Ke Darshiye Sthal Jal Mandir In Hindi

Pawapuri
source-commons.wikimedia.org

बिहार के नालंदा जिले में स्थित पावापुरी शहर है. पावापुरी के 5 प्रमुख मंदिरों में से एक है जल मंदिर. जल मंदिर के नाम से ही पता चलता है की मंदिर खिले कमलो में भरे जलासयो के बीच स्थित होगा. यह मंदिर जैन धर्म का प्रमुख तीर्थ स्थल है. इस खुबसूरत का मुख्य पूजा स्थल भगवान महावीर की एक प्राचीन चरण पादुका है.

7. बिहार में घुमने लायक जगह ककोलत जलप्रपात- Bihar Me Ghumne Layak Jagah Kakolat Waterfalls In Hindi

बिहार में घुमने की जगह | Places To Visit In Bihar In Hindi

ककोलत जलप्रपात बिहार के नवादा जिले में स्थित है. यह भारत के बेहतरीन झरनों में से एक है. यह स्थान हर तरफ से हरियाली से घिरा हुआ है, जो पर्यटकों के बीच ख़ास पसंद किया जाता है. इस झरने की सबसे अस्चर्यजनक बात ये है की इसका पानी हमेशा ही ठंडा रहता है.

6. बिहार के पर्यटन स्थल पटना संग्रहालय- Bihar Ke Paryatan Sthal Patna Museum In Hindi

Patna Museum
source-commons.wikimedia.org

यह संग्रहालय बिहार राज्य के राजधानी पटना शहर में स्थित है. इस संग्रहालय का निर्माण साल 1917 में  अंग्रेज के शासन काल में हुआ था. अगर किसी को बिहार की इतिहास के बारे में जानकारी लेनी हो तो पटना संग्रहालय से अच्छा कोई स्थान नही हो सकता. यहाँ एक छत के निचे बिहार के पुरे विराशत की झलक देखने को मिल जाएगी. इन जगहों पर मुग़ल काल के बहुत सारे इतिहासिक डिजाईन मौजूद है, जो अपने आप में एक इतिहास है.

5. बिहार के दर्शानिये स्थल तख़्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारा- Bihar Ke Darshaniye Shtal Takht Sri Patna Sahib Gurudwara In Hindi

Takht Sri Patna Sahib
source-commons.wikimedia.org

यह गुरुद्वारा पटना शहर के पटना साहिब में स्थित है. इनका पूरा नाम तख़्त श्री हरमंदिर जी है. यह गुरुद्वारा सिख आस्था से जुड़ा एक इतिहासिक स्थल है. इन जगहों पर सिखों के 10 वे गुरु गोविन्द सिंह का जन्म स्थान है. गुरु गोविन्द सिंह का जन्म 26 दिसम्बर 1666 को हुआ था. इनके बचपन का नाम गोविन्द राय था. इस गुरुद्वारा को महाराजा रंजित सिंह द्वारा बनवाया गया है जो वास्तुकला का सुन्दर नमूना है.

4. बिहार के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल महावीर मंदिर- Bihar Ke Prasidh Darshaniye Sthal Mahavir Temple In Hindi

Mahavir Temple
source-commons.wikimedia.org

ये मंदिर बिहार के पटना जंक्शन के बहार उत्तर दिशा की ओर स्थित है. यह मंदिर उत्तर भारत की सबसे मशहूर मंदिरों में से एक है. इसे हनुमान मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. महावीर मंदिर को साल 1730 में स्वामी बालानंद ने स्थापित किया था. इस मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति के अलावा सभी देवी देवताओ की मूर्तियाँ स्थापित है. इस मंदिर में रोजाना 1000 लोग दर्शन के लिए आते हैं और अपनी मनोकावना पूरी करते हैं.

3. बिहार का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय नालंदा विश्वविद्यालय- Bihar Ka Sabse Bada University Nalanda University In Hindi

Nalanda University
source-commons.wikimedia.org

यह विश्वविद्यालय बिहार के नालंदा जिले में स्थित है. नालंदा विश्वविद्यालय दुनिया का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है. इसकी स्थापना 450 इस्वी में गुप्त बंश के शासक कुमार गुप्त ने की थी. यहाँ पर पढने के लिए ज्यादातर विदेशी क्षात्र आते थे.

यहाँ पढने वाले क्षत्रो की संख्या लगभग 10,000 हुआ करते थे. इस 10,000 क्षात्र को पढ़ाने के लिए लगभग 2000 शिक्षक शामिल थे. इसीलिए नालंदा विश्वविद्यालय भारत के लोगो के ही नही बल्कि विदेशी लोगो को भी खूब पसंद आता है.

2. बिहार के प्रमुख उद्यान संजय गाँधी जैविक उद्यान- Bihar Ke Pramukh Park Sanjay Gandhi Biological Park In Hindi

Sanjay Gandhi Biological Park
source-commons.wikimedia.org

संजय गाँधी जैविक उद्यान जिसे चिड़ियाघर के नाम से भी जाना जाता है. यह चिड़ियाघर पटना शहर के बेली रोड के पास स्थित है. इस चिड़ियाघर में पार्क भी स्थित है, जिसके माध्यम से लाखो लोग घुमने और पिकनिक मनाने के लिए यहाँ आते हैं.

साल 1973 में इस चिड़ियाघर को आम जनता के लिए खोला गया था. इस चिड़ियाघर में लगभग 800 जानवरों को रखा गया है. यह पार्क 152 एकर में फैला हुआ है. यहाँ हर साल 20-25 लाख पर्यटक घुमने के लिए आते हैं.

1. बिहार के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल महाबोधि मंदिर- Bihar Ke Prasidh Tirth Sthal Mahabodhi Temple In Hindi

Mahabodhi Temple
source-commons.wikimedia.org

महाबोधि मंदिर बिहार के गया जिला के बोधगया में स्थित है. महाबोधि मंदिर में भगवान गौतम बुद्ध का मंदिर स्थित है. इस महाबोधि मंदिर की वनावट सम्राट अशोक द्वारा स्थापित स्तूप के सामान है. भगवान गौतम बुद्ध को बोधि पेड़ के निचे तपस्या करने पर ज्ञान प्राप्त हुआ था तभी से ये स्थल बौद्ध धर्मो के लिए काफी महत्ब्पूर्ण हो गया. इस मंदिर को उसी स्थान पर बनाया गया है जहा पर भगवान गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था.

बिहार के प्रसिद्ध भोजन- Famous Food of Bihar

बिहार अपने पर्यटन के साथ साथ अपने स्वादिष्ट और लजीज भोजन सामग्री के लिए भी प्रसिध है. जैसे में यहाँ के लिट्टी चोखा, खाजा, मोतीचूर के लड्डू, सत्तू, दही-चुरा, तिलकुट, पूरी जलेबी अदि भी शामिल है.

बिहार घुमने का सबसे अच्छा समय- Best time to visit Bihar

बिहार राज्य की यात्रा का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच में माना जाता है. क्युकि इस दौरान पर्यटक बिना परेशानी के अपनी यात्रा पूरा कर सकते हैं.

बिहार कैसे पहुचें- How To Reach Bihar

यदि आप बिहार की यात्रा का बिकल्प चुन रहें है तो हम बता दे की आप बिहार की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा, ट्रेन द्वारा, और हवाई जहाज द्वारा आसानी से कर सकते हैं.

सड़क मार्ग द्वारा बिहार कैसे पहुचें- How To Reach Bihar By Road In Hindi

यदि आप सड़क मार्ग द्वारा बिहार की यात्रा करते है तो बता दें की बिहार की सड़क मार्ग भारत के प्रमुख शहरो से बहुत अच्छी तरह जुड़ा हुआ है.

ट्रेन द्वारा बिहार कैसे पहुचें- How To Reach Bihar By Train In Hindi

यदि आप ट्रेन से बिहार की यात्रा करते हैं तो हम बता दे बिहार में कई रेलवे स्टेशन मौजूद है, प्रमुख स्टेशन- पटना, गया, भागलपुर और अन्य भी है. आप अपनी डेस्टिनेशन के अनुसार रेल की चुनाव कर सकते हैं.

हवाई जहाज द्वारा बिहार कैसे पहुचें- How To Reach Bihar By Flight In Hindi

यदि आप हवाई जहाज से बिहार की यात्रा करते है तो हम बता दें की बिहार राज्य में 2 हवाई अड्डा है एक पटना में है जो लोक नायक जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डा है और दूसरा गया अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा है. दोनों हवाई अड्डा भारत के प्रमुख शहरो से जुड़ा हुआ है.

बिहार का नक्शा- Bihar map

Abhishek
Abhishek

अभिषेक कुमार HindiYatra के संस्थापक और लेखक है. उन्हें नई जगहों का पता लगाने और उनके बारे में लिखने का शौख है.
इनका गृह नगर बिहारशरीफ है. वह एक अशंकालिक ब्लॉगर है और डिजिटल मर्केटर के रूप में काम करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *