Places To Visit In Dharamshala In Hindi- धर्मशाला हिमाचल प्रदेश का सबसे प्यारा हिल स्टेशन है जो काँगड़ा जिले में स्थित है. धर्मशाला की उचाई समुन्द्र तल से लगभग 5500 फीट है. यह काँगड़ा से 8 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. यह शहर 2 डिवीज़न में बंटा हुआ है निचला डिवीज़न धर्मशाला शहर है जबकि ऊपरी डिवीज़न मैकलोड गंज है.
यह भारत के प्रमुख धार्मिक शहर होने के साथ साथ एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भी है. यदि आप धर्मशाला की यात्रा करने का सोच रहे हैं तो हमारे इस लेख में दी गयी जानकारी को पूरा पढ़ें, जिसमे हम धर्मशाला के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में पूरी जानकारी दी है.
Table of Contents
धर्मशाला में घुमने की जगह | Places To Visit In Dharamshala In Hindi
1. धर्मशाला में घुमने की जगह डल झील - Dharmashala Me Ghumne Ki Jagah Dal Lake In Hindi

समुन्द्र तल से तक़रीबन 1800 मीटर की उचाई पर स्थित यह झील धर्मशाला से 11 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. जो पूरी तरह से देवदार के जंगलो से घिरी हुई है. एक तरीके से यह झील मैकलोड गंज और धर्मशाला के त्रेक्केर्स के लिए बेस कैंप का काम करती है. हर साल सितम्बर में बार्षिक मेले का आयोजन किया जाता है.
2. धर्मशाला के एतिहासिक स्थल काँगड़ा किला - Dharamshala Ke Etihasik Sthal Kangra Fort In Hindi

इस किला को नगर किला के नाम से भी जाना जाता है. जिसकी रचना काँगड़ा के मुख्य शाही परिवार ने करवाई थी. तक़रीबन 350 फीट की उचाई पर स्थित यह किला 4 किलोमीटर की क्षेत्र में फैला है जो, इस किले में वाच टावर, आदित्यनाथ मंदिर भी देख सकते हैं. यह किला धर्मशाला से 25 किलोमीटर और काँगड़ा से 3 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है.
3. नामग्याल मठ धर्मशाला – Namgyal Monastery Dharamshala In Hindi
इस मठ का स्थापना 16वी सदी में दलाई लामा द्वारा हुई थी. यह मठ पहले तिब्बत में था तिब्बती बिद्रोह के बाद धर्मशाला में लाया गया. यह मठ दलाई लामा का घर है साथ यहाँ पर मंदिर, किताबो की दुकान भी स्थति है.
और पढ़ें- कश्मीर के पर्यटन स्थल
4. धर्मशाला के दर्शनीय स्थल त्रिउंड हिल - Dharamshala Ke Darshaniye Sthal Triund Hill In Hindi

यह एक छोटा पहाड़ है जो हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिला में स्थित है. त्रिउंड हिल धर्मशाला से 17 किलोमीटर की दुरी पर स्थति है. यह जगह बहुत ही लोकप्रिय ट्रैकिंग स्पॉट है और साथ ही में त्रिउंड हिल को धर्मशाला का मुकुट यानि की धर्मशाला का सरताज कहा जाता है.
5. धर्मशाला के धार्मिक स्थल दलाई लामा मंदिर - Dharamshala Ke Dharmik Sthal Dalai Lama Temple In Hindi

धर्मशाला की यह पवित्र जगह हर साल कई पर्यटकों को आकर्षित करती है यह मंदिर मैकलोड गंज के बस स्टैंड से कुछ ही दुरी पर स्थित है. यह मंदिर सूर्योदय से सूर्यास्त तक खुला रहता है. यह प्रसिद्ध मंदिर बौद्ध धर्म के लिए श्रद्धेय तीर्थ स्थल है. इस मंदिर में सुबह की प्रार्थना का विशेष महत्ब है.
6. धर्मशाला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल एच पि सि ए स्टेडियम - Dharamshala Ke Prasidh Paryatan Sthal HPCA Stadium In Hindi

इस स्टेडियम का पूरा नाम हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन है. यह स्टेडियम दुनिया का सबसे उचाई पर स्थित स्टेडियम है. यह समुन्द्र तल से 1457 मीटर की उचाई पर है. यहाँ पर पहला वन डे 2013 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था और साथ ही में पहला T20 2015 में भारत और अफ्रीका के साथ खेला गया था.
7. मसरूर रॉक कट मंदिर – Masroor Rock Cut Temple Dharamshala In Hindi
यह मंदिर काँगड़ा से 15 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. 15 शिखरों वाली यह संगरचना गुफाओं के अंदर स्थित है जो मसरूर मंदिर के रूप में जाना जाता है. इंडो आर्यन वास्तुकला की शैली में 10 वींशताब्दी में बना जो भगवान शिव को समर्पित है. ये मंदिर पत्थरों के एक ठोस टुकड़े से बना हुआ है. इसे Ellora of Himachal Pradesh भी कहा जाता है.
8. भाग्सू वॉटरफॉल - Bhagsu Waterfall Dharamshala In Hindi

यह वॉटरफॉल मैकलोड गंज से 2 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. इस वॉटरफॉल के पास ही में भागसुनाथ मंदिर भी मौजूद है जो भगवान शिव को समर्पित है. इस जगह पर आने वाले पर्यटक इस वॉटरफॉल में नहा कर भगवान शिव को दर्शन के लिए जाते हैं.
9. मैकलोड गंज - McLeod Ganj Dharamshala In Hindi

समुन्द्र तल से तक़रीबन 1800 मीटर की उचाई पर स्थित यह जगह काँगड़ा से 19 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. यहाँ पर एक मठ है जहाँ पर भगवान बुद्ध का बहुत बड़ा चित्र है और साथ ही में इसी क्षेत्र में आप भाग्सू फाल्स, भागसुनाथ मंदिर को देख सकते हैं. मैक लियोड गंज तिब्बती हस्त शील और वस्त्रो के खरीद के केंद्र के रूप में काफी प्रसिद्ध है. यहाँ पर हर साल अप्रैल के महीने में 10 दिन का तिब्बती संगीत और नृत्य महोत्सब का आयोजन किया जाता है.
10. युद्ध स्मारक – War Memorial Dharamshala In Hindi
यह मेमोरियल धर्मशाला शहर के सुरुआती छोर पर ही बना हुआ है. और यह मेमोरियल मात्र भूमि के सम्मान के लिए बहादुरी से लड़े लोगो की स्मृति बनाया गया है जो धर्मशाला के देवदार के जंगलो में स्थित है. यहाँ पर उन शहीदों के नाम पत्थरों पर लिखा हुआ है.
धर्मशाला घुमने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Dharamshala In Hindi
वैसे तो आप साल में किसी भी समय धर्मशाला की यात्रा कर सकते हैं. लेकिन सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच का महिना माना जाता है.
धर्मशाला कैसे पहुचें – How To Reach Dharamshala In Hindi
यदि आप धर्मशाला की यात्रा करने का सोच रहें है तो हम बता दे की आप धर्मशाला की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा, ट्रेन द्वारा, और हवाई जहाज द्वारा आसानी से कर सकते हैं.
सड़क मार्ग से धर्मशाला कैसे पहुचें – How To Reach Dharamshala By Road In Hindi
यदि आप धर्मशाला की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा करते हैं तो हम बता दे की धर्मशाला दिल्ली और उत्तर भारत के कई शहरो से अच्छी तरह जुडी हुई है. दिल्ली और शिमला से कई बसे भी चलती है.
ट्रेन से धर्मशाला कैसे पहुचें – How To Reach Dharamshala By Train In Hindi
यदि आप धर्मशाला की यात्रा ट्रेन द्वारा करते हैं तो हम बता दे की धर्मशाला के निकटतम रेलवे स्टेशन 85 किलोमीटर दूर पठानकोट में है. जो उत्तर भारत से अच्छी तरह जुडी हुई है.
हवाई जहाज से धर्मशाला कैसे पहुचें – How To Reach Dharamshala By Flight In Hindi
यदि आप धर्मशाला की यात्रा हवाई जहाज द्वारा करते हैं तो हम बता दे की धर्मशाला के निकटतम हवाई अड्डा 13 किलोमीटर दूर गग्गल में स्थित है जो दिल्ली से अच्छी तरह जुडी हुई है. यदि आप भारत के अन्य हिस्सों से आ रहे हैं तो चंडीगढ़ तक उड़ान भरे और यहाँ से टैक्सी या बस से धर्मशाला की यात्रा कर सकते हैं जो 275 किलोमीटर दूर है.
धर्मशाला का नक्शा - Dharamshala Map
और पढ़ें- डलहौज़ी के पर्यटन स्थल