दिसपुर भारत के असम राज्य के कामरूप महानगर जिले में स्थित एक शहर है, जो असम राज्य की राजधानी भी है. दिसपुर गुवाहटी से लगभग 10 km दुरी पर है. दिसपुर से पहले असम की राजधानी शिलोंग थी लेकिन मेघालय के गठन के पश्चात शिलोंग मेघालय के हिस्से में आगया इसीलिए दिसपुर को 1973 में असम राज्य की राजधानी का दर्जा मिला.
असम के दिसपुर जीतन अपने तीर्थ स्थलों के लिए प्रसिध है उतना ही अपनी कुदरती खूबसूरती के लिए| दिसपुर में अंतराष्ट्रिये स्तर के कई पर्यटक स्थल है, यहाँ तीर्थ के लिहाज से कई प्राचीन मंदिर है, वही वन्य जीवो की प्रजातियाँ भी इसे पर्यटन के लिए दिलचस्प स्थान बनाते हैं. तो आज हम इस लेख के द्वारा बात करेगे दिसपुर के प्रमुख पर्यटक स्थलों के बारे में.
1. सुअल्कुची- Sualkuchi
ये दिसपुर का एक छोटा सा गाव है, यह गाव अपनी संस्कृति और परम्पराओ के लिए प्रसिध है. दिसपुर के पर्यटन करने वाले प्रतेक सैलानी को यहाँ अवश्य घूमना चाहिए. यह स्थान रेशम के उत्पादन के लिए भी मशहूर है. यहाँ पर वनस्पतियों, जीव जन्तुओ की कई प्रजातिया पाई जाती है और यहाँ पर कई प्रबासी पक्षी भी देखने को मिलते हैं. यह स्थान हर कदम पर मंदिरों और मठो से भरा हुआ है. ये गाव ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी किनारे स्थित है जो चारो ओर उची पहाडियों से घिरा हुआ है.
2. दिसपुर का प्रसिद्ध मंदिर कामख्या मंदिर- Dispur Ka Prasidh Mandir Kamakhya Temple In Hindi

कामख्या मंदिर भारत के एक अति रहस्मिये मंदिर है यहापर हर साल सावन में अम्बुबाची मेला आयोजित किया जाता है, जिसमे 1000 औरतें शन्तान प्राप्ति का आशीर्वाद लेने के लिए आती हैं. यह मंदिर नीलांचल पहाड़ी पर स्थित है कामख्या मंदिर जो ताकत, इच्छा और प्रजनन शक्ति की देवी कामख्या को समर्पित एक अति महत्ब्पूर्ण मंदिर है. ये मंदिर भारतीय उपमहाद्वीप के 51 शक्ति पीठ स्थलों में से एक है. इस मंदिर के परिसर में दास महाविद्या, भैरव, गणेश और गौरी जैसे अन्य देवी देवताओ की मूर्तियाँ भी लगी हुई है और साथ ही यहाँ पबित्र कुण्ड भी है. यहाँ हर साल जून जुलाई के महीने में अम्बुबची मेले का आयोजन बड़े धूम धाम से होता है. अगर आप असम की यात्रा करते है तोह इस मंदिर में जरुर जाएँ.
3. सिधेस्वर देवालय- Sidheswar Devalaya
दिसपुर के पर्यटन में सिधेस्वर देवालय का एक अलग ही महत्ब है. ये देवालय सुअलकुची गाव में स्थित है. ये देवालय कई भगवानो और देविओ से सम्बंधित है. विशेष तौर पर यहाँ शिव की आराधना की जाती है. यह देवालय सिधेस्वरी पहाड़ी के दक्षिण- पश्चिम भाग में स्थित है.
4. दिसपुर के प्रमुख धार्मिक स्थल जनार्दन मंदिर- Dispur Ke Pramukh Dharmik Sthal Janardana Temple In Hindi
ये मंदिर शुकालेस्वर पहाड़ी के चोटी पर स्थित है. यह एक अत्यंत प्राचीन मंदिर मन जाता है. इस मंदिर को दसवीं सताब्दी में स्थापित किया गया था जबकि 17 वी सताब्दी में इसका पूर्ण: निर्माण किया गया था. यह मंदिर वास्तुकला का बेजोर मनुना है. यहाँ पर बौद्ध व हिन्दू सैलियो का योग देखने को मिलता है. कई प्रशंसिक पर्यटक जनार्दन मंदिर को देखने हर वर्ष आते हैं. ब्रह्मपुत्र नदी के तट चीन, भारत और बांग्लादेश से होकर गुजरने वाली ब्रह्मपुत्र नदी एक Transboundary river मानी जाती है. ये नदी अपनी खुबसूरत किनारों के लिए संसार भर में प्रसिध है. ब्रह्मपुत्र नदी दिसपुर के कई स्थानों से गुजरती है. शाम को इस नदी के तट पर यात्रा करना बड़ा आनंद देता है, इस नदी में स्नान करने कई लोग आते है और इस नदी के किनारे पर कई सुन्दर वन भी स्थित है जिन्हें देखने कई पर्यटक यहाँ पहुचते हैं.
5. हाजो- Hajo
दिसपुर के प्राचीन तीर्थ स्थलों में हाजो का अपना ही महत्ब है. यह स्थान हिन्दू, मुस्लिम और बौद्ध तीनो धर्मो के लिए आस्था का प्रतिक है. ये गुवाहटी शहर से 24 km की दुरी पर स्थित है. यहाँ पर दुर्गा, शिव, विष्णु और बद्ध के साथ साथ मुस्लिम धर्मो के भी प्रतिक पाए जाते हैं, 3 धर्मो के तीर्थ स्थलों के रूप में मशहूर ये स्थान ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर बसा हुआ है.
6. बसिष्ठ आश्रम- Basistha Ashram

पौराणिक मान्यतो के अनुसार इस आश्रम का निर्माण गुरु बसिष्ठ ने करवाया था. यही गुरु बसिष्ठ रामायण के रचनाकार माने जाते हैं. गुरु बसिष्ठ के अंतिम जीवन भी इसी आश्रम में समाप्त हुई. बसिष्ठ द्वारा लिखी गयी रामायण आज भी सभी घरो में पाई जाती है. यह आश्रम निर्माण और वास्तुकला के लिए जाना जाता है. यहाँ का वातावरण मनोरम तथा शांत है. यहाँ पर आने वाले तीर्थ यात्री पथरो के बीच बहते जल का आनद ले सकते हैं.
7. दिसपुर में घुमने की स्थान असम राज्य चिड़ियाघर और वनस्पति उद्यान- Dispur Me Ghumne Ki Sthan Assam State Zoo and Botanical Garden In Hindi

यह स्थान सम्पूर्ण असम में पर्यटन के लिए बहुत ही महत्ब्पूर्ण स्थान मन जाता है. यहाँ पर कई प्रकार के वनस्पतियाँ और जीव जंतु पाए जाते हैं. यह असम राज्य के चिड़ियाघर माना जाता है. यह चिड़ियाघर आर.जी. बी रोड पर स्थित है, इसे चिड़ियाघर रोड के नाम से वभी जाना जाता है. यहाँ पर उत्तर पूर्ब भारत में पाए जाने वाले पक्षियों की दुर्लभ प्रजाति भी मौजूद हैं. इसके अलावा यहाँ कई जानवर भी देखने को मिलते है जिनमे तेंदुआ, सफ़ेद बाघ, बकरी अदि जानवर प्रमुख हैं.
8. असम राज्य संग्रहालय- Assam State Museum

1940 में बना असम राज्य संग्रहालय कामरूप अनुसंधान समिति द्वारा बनवाया गया एक अच्छा संग्रहालय है. यहाँ पर प्रदेसित वस्तुओ को अलग अलग भागो में बाट कर दर्शाया गया है जैसे की मुर्तिया, प्राकृतिक इतिहास, लोक कला, शस्त्र आदि. अगर आप असम यात्रा करते हैं और इतिहास में रोचक रखते है तो असम राज्य संग्रहालय जरुर जाएँ.
9. दिसपुर के धार्मिक स्थल उमानंद मंदिर- Dispur Ke Dharmik Sthal Umananda Temple In Hindi

यह मंदिर ब्रहमपुत्र नदी के बीच में मौजूद पीकॉक द्वीप पर स्थित है और इस द्वीप का मुख्य आकर्षण उमानंद मंदिर है जहा शिव जी को पूजा जाता है. उमानंद नाम की उत्पत्ति दो शब्दों उमा और आनंद से मिलकर बना है. यहाँ हर साल फरबरी के महीने में पड़ने वाली शिवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. अगर आप यह मंदिर घुमने जा रहे हैं तोह शाम के समय जाइए, जब सूरज डूब रहा होता है. मंदिर तक आप सिर्फ नाव या स्टीमर क द्वारा पहुच सकते हैं.

10. श्रीमंता संकरदेव कलाक्षेत्र- Srimanta Sankardev Kalakshetra
श्रीमंता संकरदेव कलाक्षेत्र के मुख्य उद्येश असम की कला, परम्परा और संस्कृति से लोगो को अवगत कराना है. श्रीमंता संकरदेव जी मध्य काल के प्रसिध समाज सुधारक और लेखक थे. श्रीमंता संकरदेव कलाक्षेत्र नामक सांस्कृतिक संस्था जहा पर ना सिर्फ सांकृतिक से जुड़ा एक अच्छा संग्रहालय है, बल्कि चिल्ड्रेन पार्क और पुस्तकालय भी है. यहाँ के थिएटर में परम्परिक नृत्य कार्यकर्म भी आयोजित होते हैं जहा 2000 लोगो की बैठने की जगह है. श्रीमंता संकरदेव कलाक्षेत्र रेलवे स्टेशन से 9 km दूर बताहघुली में है.
दिसपुर घुमने का सबसे अच्छा समय- Best time to visit Dispur
हालाकी दिसपुर का मौसम गुवाहटी जैसा ही रहता है. लेकिन दिसपुर आने का सबसे अच्छा समय नवम्बर से मार्च तक का होता है इस समय मानसून समाप्त और सर्दिया आरंभ होती है.
दिसपुर कैसे पहुचें- How to reach Dispur
सड़क द्वारा (By Road)- यदि आप सड़क मार्ग द्वारा यात्रा करते है तो हम बता दें की असम के प्रमुख शहरो से NH 31, 37, 40, और 52 द्वारा दिसपुर जुड़ा हुआ है.
ट्रेन द्वारा (By Train)- यदि आप ट्रेन द्वारा यात्रा करते है तो हम बता दे दिसपुर का अपना कोई रेलवे स्टेशन नही है इसीलिए इसके निकटतम रेलवे स्टेशन जो गुवाहटी रेलवे स्टेशन है और यहाँ से, यहाँ के लिए भारत के सभी प्रमुख शहरो से जुड़ा हुआ है.
हवाई जहाज द्वारा (By Flight)- यदि आप हवाई जहाज द्वारा यात्रा करते हैं तो बता दें दिसपुर की अपनी कोई हवाई अड्डा नही है इसीलिए इसके निकटतम गुवाहटी में है जो गोपीनाथ बोरदोलोई अंतराष्ट्रिये हवाई अड्डा है जहा से भारत के सभी प्रमुख शहरो और विदेशो में प्रमुख उड़ाने उपलब्ध है.
दिसपुर का नक्श- Dispur Map
और पढ़ें- गुवाहटी के प्रमुख पर्यटन स्थल
I am a travel blogger and am interested in reading about new blogs and websites or their posts; I recently searched and came on to your website and found it fantastic and very informative.
I read multiple blogs and articles on your website, and then post “Best places to visit in Dispur in Hindi” was amazing, and I am also a travel writer if you like or want to know about kamakhya mandir you can follow me.