गुड़गांव के 10 पर्यटन स्थल | Places to Visit in Gurgaon in Hindi

4/5 - (1 vote)

Places to visit in Gurgaon in Hindi- गुड़गांव भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो देश के उत्तर में नई दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम में हरियाणा राज्य में स्थित है. वैसे तो गुड़गांव गुरुग्राम के नाम से जाना जाता है लेकिन नाम सुनकर ऐसा लगता है की यह कोई गांव है , लेकिन असल में मै बता दू की ये भारत का सबसे विकसित शहर गुड़गांव है. जिसे Satellite city के नाम से भी जाना जाता है. गुड़गांव में जब आप रोड से या रैपिड मेट्रो से यात्रा करोगे तब आपको लगेगा ही नही की आप भारत में हो, क्युकी ये शहर पिछले 25 सालो में इतना विकसित हो गया है की आज ये शहर भारत के एक प्रमुख वित्तीय और औधोगिक केंद्र बन चूका है.

गुड़गांव शहर भारत की राजधानी दिल्ली से सिर्फ 28 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है और ये शहर दिल्ली एन सि आर का एक हिस्सा है, और धीरे धीरे ये शहर दिल्ली का ही अंश बनता नजर आ रहा है. लेकिन असल में गुड़गांव हरियाणा राज्य के अंदर आता है.

यदि आप गुड़गांव घुमने का सोच रहे हैं तो हमरे इस लेख को पूरा पढ़ें इसमें हम गुड़गांव में प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी देने जा रहे हैं.

Table of Contents

गुड़गांव के 10 पर्यटन स्थल | Places to visit in Gurgaon in Hindi

10. लैजर वैली/ महाराणा प्रताप स्वर्ण जयंती पार्क- Leisure Valley/Maharana Pratap Swaran Jayanti Park

गुड़गांव शहर एक व्यस्त शहर है, जहाँ जिंदगी भागती दौरती है. ऐसे में तोडा सुकून मिल जाएँ तो कहना ही किया. गुरुग्राम के निवाशियों को यही सुकून देता है यहाँ का लैज़ेर वैली. इसे महाराणा प्रताप स्वर्ण जयंती पार्क भी कहा जाता है. इस पार्क में लोग जॉगिंग करते हुए दिख जायेगे. यहाँ मेट्रो द्वारा आसानी से पंहुचा जा सकता है, जिसके लिए आपको दिल्ली मेट्रो की पिली लाइन पर स्थित IFFCO चौक मेट्रो स्टेशन उतरना परेगा.

9. दमदमा झील- Gurgaon Ke Paryatan Sthal Damdama Lake in Hindi

गुड़गांव के 10 पर्यटन स्थल | Places to Visit in Gurgaon in Hindi

गुड़गांव सोहना के रस्ते में मौजूद है दमदमा झील, जहाँ पर आप झील के अन्दर आराम फरमाते हुए बोटिंग कर सकते हैं. यहाँ पर कुछ रेस्टोरेंट भी है जो झील और आस पास का पहाड़ी दृश्य इस जगह को बहुत खुबसूरत बनाती है. इस झील से थोड़ी दुरी पर बना शिव मंदिर और गर्म पानी के श्र्योत देखे जा सकते हैं.

8. अप्पू घर- Gurgaon Ka Manoranjan Park Appu Ghar (Oysters Water Park) in Hindi

Park Appu Ghar
source-commons.wikimedia.org

अप्पू घर जो भारत का सबसे पहला एम्यूजमेंट पार्क है, जो साल 1984 में खोला गया था. दो दसक से ज्यादा समय तक बच्चो और बड़ो को मन बहलाने के बाद इसे नए स्वरुप में गुड़गांव में लाया गया है. अप्पू घर को Oysters Water Park के नाम से भी जाना जाता है. यहाँ की सबसे करीबी मेट्रो स्टेशन पिली लाइन पर स्थित हुडा सिटी सेंटर है .

7. सुल्तानपुर पक्षी विहार- Gurgaon Me Dekhne Layak Jagah Sultanpur Bird Sanctuary in Hindi

Sultanpur Bird Sanctuary
source-commons.wikimedia.org

जैसे जैसे शहर और बड़े होते जा रहे हैं बैसे बैसे प्राकृतिक सौन्दर्य निहारना और मुस्किल होता जा रहा है. लेकिन अगर आप भी एक प्राकृतिक प्रेमी है तो सुल्तानपुर पक्षी विहार जरुर जाएँ. ये पक्षी विहार गुड़गांव के पश्चिमी छोर पर मौजूद है. यहाँ के सबसे करीबी मेट्रो स्टेशन पिली लाइन पर मौजूद हुडा सिटी सेंटर है.

6. फन एंड फ़ूड विलेज- Fun and Food Village

गुड़गांव और द्वारका उपनगर के बीच कपास हेरा में मौज मस्ती का एक और डेस्टिनेशन है. यहाँ पर वाटर स्लाइड्स और अन्य राइड्स की मौजूद है जो पूरी तसल्ली के साथ आपका और आपके साथियों का मन बहलाएगी. यहाँ की सबसे करीबी मेट्रो स्टेशन हरी लाइन पर मौजूद मौलसरी अवेनुए रैपिड मेट्रो है.

5. शीतला माता मंदिर- Gurgaon Ke Dharmik Sthal Sheetla Mata Temple in Hindi

गुड़गांव के मसानी गांव में मौजूद है शीतला माता मंदिर जिसपर कई लोक कथाएं आधारित है. एक मान्यता के अनुसार भरतपुर के राजकुमार ये पर्ण लिया था, अगर वे मुग़ल शासक को आक्रमण कर के हरा देंगे तो यहाँ पर मंदिर स्थापित करेगे. पर्ण के अनुसार जंग जितने के बाद राजकुमार ने यहाँ पर मंदिर की स्थापना की. इस मंदिर को शक्तिपीठ भी कहा जाता है, और मार्च अप्रैल के चैत्र माह में यहाँ काफी श्रद्धालु आते हैं.

यहाँ की सबसे करीबी मेट्रो स्टेशन पिली लाइन पर स्थित ऍम.जी रोड है. 

4. लोहागढ़ फर्म्स- Lohagarh Farms

गुड़गांव और सोहना के मध्य में दमदमा झील के अलावा लोहागढ़ फर्म्स भी घुमने की एक अच्छी जगह है. इस जगह को गांव का स्वरुप दिया गया है, और यहाँ हैंडीक्राफ्ट, मिट्टी के बर्तन खिरदे भी जा सकते हैं और साथ ही उनको बनाने की कला भी सिखाई जाती है.

इसके नजदीकी मेट्रो स्टेशन हरी लाइन पर स्थित सेक्टर 55-56 (Rapid Metro) है.

3. हेरिटेज ट्रांसपोर्ट म्यूजियम- Heritage Transport Museum

गुड़गांव के हेरिटेज ट्रांसपोर्ट म्यूजियम अपने आप में एक बहुत ही नयाब जगह है. यहाँ पर अलग अलग दौर के अलग अलग वाहनों का बहुत अच्छे संग्रह प्रदर्शित किया गया है. यहाँ पर पुराने स्कूटर और कारों के साथ साथ रेल गाड़ी और हवाई जहाज भी राखी गयी है.

इसके नजदीकी मेट्रो स्टेशन हरी लाइन पर मौजूद सेक्टर 55-56 (Rapid Metro) है.

2. किंगडम ऑफ़ ड्रीम्स- Gurgaon Ke Darshniye Sthal Kingdom of Dreams in Hindi

Kingdom of Dreams
source-commons.wikimedia.org

अगर आपका मन कर रहा है बॉलीवुड की चमकती धमकती दुनिया को गुड़गांव के अंदर देखने का तो आप जा सकते हैं यहाँ के सेक्टर 29 में बने किंगडम ऑफ़ ड्रीम्स. किंगडम ऑफ़ ड्रीम्स एक आलीशान महलनुमा जगह है. यहाँ पर भारत के अलग अलग राज्यों के खान पान का भी लुफ्त उठा सकते हैं. सुपरस्टार शाहरूख खान किंगडम ऑफ़ ड्रीम्स के ब्रांड अम्बेसडर है.

यहाँ की सबसे करीबी मेट्रो स्टेशन पिली लाइन पर स्थित IFFCO Chowk है.

1. अम्बिएंस मॉल- Gurgaon Me Ghumne Ki Jagah Ambience Mall in Hindi

Ambience Mall
source-commons.wikimedia.org

अम्बिएंस मॉल गुड़गांव का सबसे बड़ा मॉल है. जहाँ दिल्ली एन सि आर से काफी लोग खरीदारी करने या फिर ऐसे ही दोस्तों के साथ घुमने फिरने के लिए आते हैं. इस मॉल में Ice Skate भी है जहा पर बर्फ के ऊपर skating करना सिखाया जाता है. इसके नजदीकी मेट्रो स्टेशन हरी लाइन पर स्थित मौलसरी अवेनुए है.

गुड़गांव घुमने के सबसे अच्छा समय- Best time to visit Gurgaon in Hindi

गुड़गांव घुमने जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के महीने के बीच में माना जाता है. इस बीच यहाँ की मौसम ठंडी और सुखद होती है.

गुड़गांव कैसे पहुचे- How to reach Gurgaon in Hindi

गुडगाँव की यात्रा आप सड़क मार्ग द्वारा, ट्रेन द्वारा, हवाई जहाज द्वारा कर साथै हैं.

सड़क मार्ग से गुड़गांव कैसे पहुचें- How to reach Gurgaon by Road in Hindi

gurgaon road

यदि आप गुड़गांव की यात्रा सड़क अम्र्ग द्वारा करते है तो हम बता दे की गुड़गांव की सड़क भारत के प्रमुख शहरो से अच्छी तरह से जुडी हुई है.

ट्रेन से गुड़गांव कैसे पहुचें- How to reach Gurgaon by Train in Hindi

delhi metro

यदि आप गुड़गांव की यात्रा ट्रेन से करते है तो हम बता दे की गुड़गांव का अपना रेलवे स्टेशन है जो कुछ प्रमुख शहरो से जुडी हुई है, इसके अलावा नजदीक रेलवे स्टेशन नई दिल्ली रेलवे स्तैओं है जो भारत के हर हिस्से से अच्छी तरह जुडी हुई है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बहर से आप स्थानीय टैक्सी बस, और मेट्रो के माध्यम से गुड़गांव पहुच सकते हैं.

हवाई जहाज से गुड़गांव कैसे पहुचें- How to reach Gurgaon by Flight in Hindi

delhi airport

यदि आप गुड़गांव की यात्रा हवाई जहाज से करते हैं तो हम बता दे की यहाँ पर कोई हवाई अड्डा नही है तो आपको इसके नजदीकी हवाई अड्डा इंद्रा गाँधी अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली में स्थित है जो गुड़गांव से 28 किलोमीटर की दुरी पर है. यह दिल्ली की हवाई अड्डा देश के हर एक कोने से अच्छी तरह जुडी हुई है.

गुड़गांव का नक्शा- Gurgaon Map

Abhishek
Abhishek

अभिषेक कुमार HindiYatra के संस्थापक और लेखक है. उन्हें नई जगहों का पता लगाने और उनके बारे में लिखने का शौख है.
इनका गृह नगर बिहारशरीफ है. वह एक अशंकालिक ब्लॉगर है और डिजिटल मर्केटर के रूप में काम करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *