Places to visit in Karnal in Hindi- करनाल जिला जो की हरियाणा के पूर्वी भाग में स्थित है. करनाल के उत्तर में कुरुक्षेत्र, यमुनानगर जिला, पूर्व में उत्तर प्रदेश के सारनपुर जिला, दक्षिण में पानीपत, और पश्चिम में कैथल जिला है.
करनाल रोहतक मंडल का जिला है और इसका मुख्यालय करनाल है. करनाल शहर महाभारत के प्रसिद्ध करण द्वारा स्तापित किया गया था. करनाल पर नादिर शाह ने मुग़ल बादशाह को हराया था इसके बाद जींद के राजाओ, मराठो और राजा गुरुदत्त सिंह के अधिकार में रहा. 1805 इस्वी में अंग्रेजो ने इस्पे अपना अधिकार कर लिया था और मंडल बनाया. करनाल को ब्रिटिश छाबनी में तब्दाल कर दिया था.
यदि आप एतिहासी जानने में रूचि रखते हैं तो यह शहर आपके लिए ही है. तो चलिए इस लेख में हम करनाल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की जानकरी देने जा रहे हैं.
Table of Contents
करनाल में घुमने की जगह | Places To Visit In Karnal In Hindi
1. करनाल में घुमने लायक जगह कर्ण झील- Karnal Me Ghumne Layak Jagah Karan Lake In Hindi

कर्ण झील का नाम महाभारत के प्रमुख पात्र और महान योद्धा करण के नाम पर रखा गया है. इसीलिए यह झील शहर के इतिहासिक और पौराणिक स्थलों में से एक है. उन दिनों करण इस झील में स्न्नान करते थे. यह झील एक पिकनिक स्पॉट भी है, यहाँ पर आप कई एक्टिविटी क्र सकते हैं जैसे की बोटिंग, झूले, इत्यादि. परिवार और अपने बच्चो के साथ घुमने जाने का एक अच्छा स्थान है.
2. करनाल का इतिहासिक स्थान कलंदर शाह का मकबरा- Karnal Ka Etihasik Sthan Kalander Shah’s Tomb In Hindi
यह मकबरा दिल्ली के सम्राट घियास उद्दीन द्वारा बनवाया गया था. यह मकबरा इस्लाम धर्मो के लिए काफी महत्वपूर्ण स्थान है और इसके साथ ही इसकी पवित्रता और खूबसूरती सभी धर्म के लोगो और पर्यटकों को खीच लाती है. यहाँ हर साल हजारो की संख्या में पर्यटकों अत्ति है. इसके अलावा यहाँ पर फव्वारे और मस्जिद भी बनाई गयी है जो इसके आकर्षण में चार चाँद लगता है.
3. करनाल का धार्मिक स्थल दुर्गा भवानी मंदिर- Karnal ka Dharmik Sthal Durga Bhavani Temple In Hindi
दुर्गा भवानी मंदिर को नव गृह मंदिर भी कहते हैं जो की करनाल के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. यह मंदिर माता दुर्गा को समर्पित है. यहाँ नवरात्री त्योहार पर राज्य के बिभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं. यदि आप करनाल के इस दुर्गा भवानी मंदिर जाने का सोच रहे हैं तो नवरात्री और दशहरा उत्सव में जरुर शामिल होना चाहिए.
4. करनाल के पर्यटन स्थल करनाल छावनी- Karnal Ke Paryatan Sthal Karnal Cantonment In Hindi

यह चर्च अंग्रेजो शासन का एक अवशेष है जिसे रोमन शैली में बनाया गया था. यह चर्च यूरोपियन आर्किटेक्चर के रूप में बनाया गया है और इसकी उचाई 35 मीटर है. यह छावनी करनाल के मुख पयर्टन स्थलों में से एक है. यहाँ पर आप अपने परिवार और कपल से कसाथ रोमांटिक टाइम स्पेंड करने का सबसे अच्छी जगह है.
5. करनाल में घुमने वाली जगह अटल पार्क- Karnal Me Ghumne Wali Jagah Atal Park In Hindi

अटल पार्क हरयाणा के करनाल शहर में स्थित सबसे खुबसूरत जगहों में से एक है. यह पार्क 55 एकर में फैला हुआ है. इस पार्क में ओपन जीम, तालाब, और 4 एकर में फैली एक झील भी है जहाँ आप अपने परिवार,दोस्तों और कपल्स के साथ एन्जॉय कर सकते हैं. इस पार्क की हरियाली और शांत वातावरण ही आपका मन मोह लेगी. यह पार्क सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहती है.
6. करनाल का दर्शानिये स्थल सीता माई मंदिर- Karnal Ka Darshniye Sthal Sita Mai Temple In Hindi
सीता माई मंदिर करनाल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है. यह मंदिर माता सीता को समर्पित पुरे भारत में एक मात्र मंदिर है इसीलिए देश के कोने कोने से श्रधालु सीता माता के दर्शन करने के लिए यहाँ पर आते हैं. पौराणिक कथाओं से अनुसार इसी स्थान पर माता सीता धरती की गोद में विलीन हुई थी.
7. करनाल के प्रसिद्ध इतिहासिक स्थल बाबर की मस्जिद- Karnal Ke Prasidh Etihasik Sthal Babur’s Mosque In Hindi
बाबर मस्जिद को मुग़ल बादशाह बाबर के द्वारा 1528 में बनवाया गया था. यह मस्जिद इब्राहीम लोधी से जीत को यादगार बनाने के लिए इस मस्जिद का निर्माण बाबर द्वारा किया गया था. यह मस्जिद करनाल के प्रसिद्ध इतिहासिक स्थलों में से एक है. यह मस्जिद अभी के समय में एक खंडर बन चूका है लेकिन इसके बाबजूद भी लोग, पर्यटकों और इतिहास प्रेमियों के लिए एक आकर्षण का केंद्र है.
करनाल घुमने का सबसे अच्छा समय- Best time to visit Karnal in Hindi
करनाल घुमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच मन जाता है इस दौरान करनाल में ठण्ड और सुखद मौसम होती है.
करनाल कैसे पहुचें- How to reach Karnal in Hindi
करनाल की यात्रा आप सड़क मार्ग द्वारा, ट्रेन द्वारा, और हवाई जहाज द्वारा पहुच सकते हैं.
सड़क मार्ग द्वारा करनाल कैसे पहुचें- How to reach Karnal by Road in Hindi

यदि आप करनाल की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा करते हैं तो हम बता दें की करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग 1 पर है जो दिल्ली और अन्य मुख्य शहरो से अच्छी तह से जुडी हुई है. दिल्ली और हरयाणा के प्रमुख शहरो से भी बसें जाती है.
ट्रेन से करनाल कैसे पहुचें- How to reach Karnal by Train in Hindi

यदि आप करनाल की यात्रा ट्रेन से करते हैं तो हम बता दे की करनाल की अपनी रेलवे स्टेशन है जो की भारत के प्रमुख शहरो से जुडी हुई है.
हवाई जहाज से करनाल कैसे पहुचे- How to reach Karnal by Flight in Hindi

यदि आप करनाल की यात्रा हवाई जहाज से करते हैं तो हम बता दे की करनाल की अपनी कोई हवाई अड्डा नही है तो इसके निकटम दिल्ली हवाई अड्डा है जो की करनाल से लगभग 138 किलोमीटर की दुरी पर है. दिल्ली हवाई अड्डा से करनाल के लिए आप ट्रेन, बस आया टैक्सी से पहुच सकते हैं.
करनाल का नक्शा- Karnal Map
और पढ़ें- कुरुक्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थल