कश्मीर के पर्यटन स्थल | Places To Visit In Kashmir In Hindi

4.5/5 - (2 votes)

Places To Visit In Kashmir In Hindi – कश्मीर को धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है जो बर्फ से ढके पहाड़ो, प्राकृतिक झीलों और लम्बे देवदार पेड़ो से घिरा हुआ है. यह भारत के बहुत ही लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. जहा पर देश से ही नही बल्कि विदेश से भी लोग घुमने आते हैं.

यहाँ प्रसिद्ध तीर्थ और धार्मिक स्थलों जैसे अमरनाथ और वैष्णो देवी मंदिर के कारण यहाँ हर साल हजारो में पर्यटकों दर्शन करने के लिए आते हैं. इसके अलावा यहाँ पर विभिन्न साहसिक खेलो की रूप में भी लोकप्रिय है. तो यदि आप कश्मीर घुमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो हमारे इस लेख को पूरा पढ़े जिसमे हमने कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में जानकरी दी है.

Table of Contents

कश्मीर के पर्यटन स्थल | Places To Visit In Kashmir In Hindi

1. कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल श्रीनगर – Kashmir Ke Prasidh Paryatan Sthal Shrinagar In Hindi

Shrinagar

श्रीनगर कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है, इसे Heaven on Earth भी कहा जाता है. वैसे तो श्रीनगर जम्मू कश्मीर का गर्मियों में बन जाने वाली राजधानी है. यहाँ आपको कई झीले, गार्डन देखने को मिल जायेगे इसीलिए श्रीनगर को Land of Lakes and Gardens कहा जाता है. यहाँ घुमने का सबसे अच्छा समय फरबरी से जुलाई महीने तक माना जाता है. यहाँ के डल झील पर शिकारा की सवारी भी कर सकते हैं, जो यहाँ के एक महवपूर्ण गतिविधि में से है.

2. कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल लेह लद्दाख – Kashmir Ke Lokpriye Paryatan Sthal Leh Laddakh In Hindi

Leh Laddakh

यह भारत का एक बहुत ही खुबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यहाँ पर घूमना हर किसी का सपना होता है. यह दुनिया के सबसे शक्तिशाली पर्वत हिमालय और काराकोरम से घिरा हुआ है और यह पृथ्वी का स्वर्ग है. आपको नही पता है तो बता दे की लेह लद्दाख जम्मू और कश्मीर का तीसरा भाग है, और लद्दाख 2 जिलो में विभाजित है जो की लेह और कारगिल जिला है. बाइकिंग के सौख रखने वाले सौकीन के लिए लेह लद्दाख का ट्रिप एक बहुत बड़ा तम्मना होती है. यहाँ पर घुमने के लिए देश से ही नही बल्कि विदेश से भी लोग आते है.

3. कश्मीर के घुमने की जगह गुलमर्ग – Kashmir Me Ghumne Ki Jagah Gulmarg In Hindi

Gulmarg

गुलमर्ग शहर बर्फीली पहाड़ियों, जंगलो और उचे पेड़ो से घिरा हुआ है. यह शहर समुद्री तल से 2730 मीटर की उचाई पर स्थित है. गुलमर्ग बॉलीवुड फिल्मो की शूटिंग के लिए भी प्रसिद्ध है. यहाँ पर मनोरंजन के लिए कई गतिविधियाँ भी मौजूद है जैसे स्किंग, ट्रैकिंग, बाइकिंग आदि का लुफ्त उठा सकते हैं. गुलमर्ग में आप अपने परिवार के साथ या अपने गर्लफ्रेंड अथवा बॉयफ्रेंड के साथ भी आ सकते हैं.

4. कश्मीर में घुमने लायक जगह पहलगाम – Kashmir Me Ghumne Layak Jagah Pahalgam  In Hindi

Pahalgam

पहलगाम अपने केसर की खेती के लिए मशहूर है. यहाँ पर केसर की खेती काफी मात्रा में होती है. यह कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. यहाँ पर लिद्दर झील में रिवर राफ्टिंग, गोल्फिंग और स्थानीय पारंपरिक वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हिं.

5. कश्मीर के घुमने की जगह सोनमर्ग – Kashmir Me Ghumne Ki Jagah Sonmarg In Hindi

Sonmarg

सोनमर्ग कश्मीर का एक खुबसूरत हिल स्टेशन है जो गंधवाल जिले में स्थित है. यह बर्फ से भरे मैदान और शांत झीलों से घिरा हुआ है जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाता है. यह समुन्द्र तल से लगभग 2800 मीटर की उचाई पर स्थित है. यहाँ पर आप ट्रैकिंग भी कर सकते हैं.

6. कश्मीर का प्रमुख धार्मिक स्थल अमरनाथ – Kashmir Ka Pramukh Dharmik Sthal Amarnath In Hindi

कश्मीर के पर्यटन स्थल | Places To Visit In Kashmir In Hindi

यह हिन्दुओ का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है जो भगवान शिव को समर्पित है. यह मंदिर श्रीनगर से लगभग 145किलोमीटर की उचाई पर स्थित है. यहाँ पर हर साल लाखो में पर्यटक जाते हैं, जिसे अमरनाथ की यात्रा के नाम से भी जाना जाता है. यह वही गुफ़ा है जहाँ भगवान शिव ने देवी पार्वती को जीवन और अनंत काल का रहस्य बताया था.

7. कश्मीर का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल वैष्णो देवी मंदिर – Kashmir Ka Tirth Sthal Vaishno Devi Temple In Hindi 

Vaishno Devi

वैष्णो देवी मंदिर पुरे भारत का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है जो वैष्णो माता को समर्पित है. यह कटरा से 15 किलोमीटर की दुरी और समुन्द्र तल से 1560 मीटर की उचाई पर स्थित है. हर साल हजारो संख्या में तीर्थयात्री माँ वैष्णो का आशिर्बाद लेने के लिए आते हैं. मनो तो यह एक ट्रेकिंग डेस्टिनेशन है जहाँ तीर्थयात्री लगभग 13 किलोमीटर तक पैदल चलकर मंदिर में पहुचते हैं.

8. कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल दाचिगम राष्ट्रीय उद्यान – Kashmir Ke Mashoor Paryatan Sthal Dachigam National Park In Hindi

Dachigam National Park
source-commons.wikimedia.org

कश्मीर का दाचिगम राष्ट्रीय उद्यान पार्क बहुत ही शानदार नेशनल पार्क है जो हरे भरे वातावरण, सुन्दर वनस्पतियां, कुछ प्रजातियाँ भी है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. यह पार्क श्रीनगर के उत्तर पूर्वी भाग में 22 किलोमीटर और समुन्द्र तल से 1700 मीटर की उचाई पर स्थित है. तो यदि आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ कश्मीर घुमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो दाचिगम राष्ट्रीय उद्यान को अपने लिस्ट में जरुर शामिल करें.

9. कश्मीर के आकर्षक स्थल बालटाल घाटी – Kashmir Ke Aakarhsak Sthal Baltal Ghati In Hindi

Baltal Ghati
source-commons.wikimedia.org

बालटाल घाटी सोनमर्ग से 15 किलोमीटर और समुन्द्र तल से 2743 मीटर की उचाई पर स्थित है. यह कश्मीर का सबसे आकर्षक जगहों मने से एक है. यह सिंधी नदी के किनारे पर स्थित बालटाल घाटी में पहाड़ो के बहुत ही लुभावने दृश्य दिखता है. यह ट्रेकर्स के लिए एक स्वर्ग का सामान माना जाता है. यदि आप शहर के भीड़ भाड़ से दूर शांति प्राकृतिक सुन्दरता के बीच समय व्यतीत करना चाहते है तो बालटाल घाटी घुमने के लिए जरुर जाये.

10. कश्मीर में देखने लायक जगह पुलवामा – Kashmir Me Dekhne Layak Jagah Pulwama In Hindi

पुलवामा श्रीनगर का एक छोटा सा जगह है जो अपने सेवो, झरनों, और घाटियों के लिए प्रसिद्ध है. यह श्रीनगर से 40 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. यहाँ पर आप गर्मियों में पहाड़ की चढ़ाई कर सकते हैं जबकि सर्दियों में बर्फ होने के कारन स्किंग का मज़ा ले सकते हैं. इसके आस पास मंदिर भी मौजूद है जहा आप घूम सकते हैं.

कश्मीर घुमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Kashmir in Hindi

कश्मीर की यात्रा आप साल में कभी भी कर सकते हैं लेकिन सबसे अच्छा समय मार्च से जून तक का होता है. सर्दियों के दौरान कश्मीर जाने से बचने की सिफारिश की जाती है क्यों की भरी बर्फ़बारी के कारन यहाँ पर तापमान बहुत गिर जाती है और बर्फ के कारन कई सड़के भी बंद ही जाती है.

कश्मीर में कहाँ रुके – Where To Stay In Kashmir In Hindi

यदि आप कश्मीर घुमने जाने का प्लान बना रहे है और कश्मीर में किसी होटल की तलाश में है तो हम बता दे की यहाँ आपको हर तरह के मतलब लो बजट से लेकर हाई बजट तक होटल उपलब्ध हैं.

कश्मीर कैसे पहुचें – How To Reach Kashmir In Hindi

कश्मीर की यात्रा आपलोग तीनो माध्यम से कर सकते हैं. सड़क मार्ग द्वारा, ट्रेन द्वारा, और हवाई जहाज द्वारा कश्मीर पहुच सकते हैं.

सड़क मार्ग द्वारा कश्मीर कैसे पहुचें – How To Reach Kashmir By Road In Hindi

यदि आप कश्मीर की यात्रा सड़क मार्ग से करते हैं तो हम बता दे की कश्मीर की सड़क देश के अन्य शहरो से जुड़ा हुआ है. कश्मीर के लिए कई बसे भी उपलब्ध होती है जो दिल्ली, पंजाब, और हरियाणा से चलती है.

ट्रेन द्वारा कश्मीर कैसे पहुचे – How To Reach Kashmir By Train In Hindi

यदि आप कश्मीर की यात्रा ट्रेन द्वारा करते हैं तो हम बता दे की कश्मीर की नजदीकी रेलवे स्टेशन जम्मू तवी है और यहाँ से कश्मीर जाने के लिए स्थानीय वाहन भी उपलब्ध होती है जो आसानी से कश्मीर पंहुचा देती है.

हवाई जहाज द्वारा कश्मीर कैसे पहुचें – How To Reach Kashmir By Flight In Hindi

यदि आप कश्मीर की यात्रा हवाई जहाज से करते हैं तो हम बता दे की इसकी नजदीकी हवाई अड्डा श्रीनगर में है जो भारत के प्रमुख शहरो से अच्छी तरह जुडी हुई है, और वहां से स्थानीय वाहन से कश्मीर और अपने पसंदीदा पर्यटन स्थल पर पहुच सकते हैं.

कश्मीर का नक्शा - Kashmir Map

Abhishek
Abhishek

अभिषेक कुमार HindiYatra के संस्थापक और लेखक है. उन्हें नई जगहों का पता लगाने और उनके बारे में लिखने का शौख है.
इनका गृह नगर बिहारशरीफ है. वह एक अशंकालिक ब्लॉगर है और डिजिटल मर्केटर के रूप में काम करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *