Places To Visit In Patna In Hindi– पटना भारत के सबसे प्राचीन शहरो में से एक है, इसको कई सदियों पहले पाटलिपुत्र के नाम से जाना जाता था. पटना भारत के बिहार राज्य के राजधानी है और पवित्र गंगा नदी के दक्षिण तट पर स्थित है.
पटना का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्ब भी है, यह जगह हिन्दू,सिख, जैन और बौद्ध धर्म के तीर्थ स्थलों का प्रबेश द्वार भी है. अगर आप पटना घुमने का विचार बना रहे हैं तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़े हम आपको पटना के प्रमुख पर्यटन स्थानों की जानकारी देने जा रहे हैं.
Table of Contents
पटना में घुमने की जगह | Places To Visit In Patna In Hindi
10. पटना में घुमने की जगह श्री कृष्णा विज्ञान केंद्र- Patna Me Ghumne Ki Jagah Shri Krishna Science Centre

पटना के नामी गाँधी मैदान के पास बना हुआ है श्री कृष्णा विज्ञान केंद्र. वह विज्ञान दुनिया से जुड़ी कई रोचक वस्तुएं और मॉडल प्रदर्शित किये गये हैं. इस विज्ञान केंद्र को और आकर्षित बनाने के लिए यहाँ पर कई प्रदशनी रखी गयी है और इन सभी के चलते पटना आने वाले पर्यटक इस विज्ञान केंद्र को काफी पसंद करते हैं. अगर आप बच्चो के साथ है तो ये जगह जरुर जाएँ.
9. पटना में फन करने की जगह फनटेसिया वाटर पार्क- Patna Me Fun Karne Ki jagah Funtasia Water Park In Hindi
फनटेसिया पटना का सबसे पुराना और लोकप्रिय वाटर पार्क है जिसको साल 2012 में जनता के लिए खोला गया था. यहाँ मस्ती के लिए ढेरो वाटर स्लाइड्स और अन्य आकर्षण है. ये वाटर पार्क 5 एकर के क्षेत्र में फैला हुआ है, और पूरी फॅमिली के साथ एन्जॉय करने की एक अच्छी जगह है.
8. पटना के प्रसिद्ध पार्क बुद्धा स्मृति पार्क- Patna Ke Prasidh Park Buddha Smriti Park In Hindi

पटना के रेलवे स्टेशन से कुछ चंद कदम दूर बना हुआ है बुद्धा स्मृति पार्क| ये पार्क गौतम बद्ध जी को समर्पित है. सरकार, बद्ध की 2554 वीं जयंती मनाने के लिए इस पार्क का उद्घाटन 14 वें दलाई लामा ने किया था. इस पार्क का मुख्य आकर्षण इसके मध्य में मौजूद 200 फीट ऊचा स्तूप है. अगर आपको अध्यात्मिक खास रूचि है तो यहाँ मौजूद मैडिटेशन सेंटर और पुस्तकालय भी जा सकते हैं.
7. पटना में घुमने की जगह पटना संग्रहालय- Patna Me Ghumne Ki Jagah Patna Museum In Hindi

किसी भी जगह को करीब से जानने का सबसे अच्छा जरिया होता है वहा का संग्रहालय. पटना संग्रहालय एक 100 साल पुराना संग्रहालय है, जहा 45,000 से ज्यदा प्राचीन वस्तुए संग्रहित कर के रखे हुए हैं. यहाँ पर मौर्या राजवंश, गुप्ता राजवंश के साथ अंग्रेजो के ज़माने की कई चीजें देख कर आप इतिहास की पन्नो में खो जायेगे.
6. पटना के मुख्य दर्शानिये स्थल महावीर मंदिर- Patna Ke Mukhya Darshaniye Sthal Mahavir Temple In Hindi

पटना का महावीर मंदिर उत्तर भारत के सबसे बड़े मंदिरों में से एक है. हनुमान जी को समर्पित ये मंदिर मनोकावना मंदिर भी कहलाया जाता है. यूँ तो यहाँ हमेशा काफी रौनक रहती है लेकिन राम नवमी पर यहाँ सबसे ज्यदा श्रद्धालु आतें हैं. इस मंदिर के आसपास कई अन्य दुकाने और हस्त रेखा देखने वाले मौजूद हैं.
5. पटना के प्रमुख पर्यटन स्थल गोलघर- Patna Ke Pramukhya Paryatan Sthal Golghar In Hindi

गोलघर 1786 में अंग्रेजो के दौर में बनाया गया एक विशाल अन्य भंडार गृह है. इस विशाल गोदाम की एक बहुत ही छोटी लेकिन मह्ब्त्पूर्ण खामी है जिसकी वजह से इसको कभी पूरा नही भरा गया, दरअसल इसके सारे दरवाजे अंदर के तरफ खुलते हैं. जिस वजह से इसको अगर पुरा भरा जाता तो इसके दरवाजे इतने सरे अन्य के दवाव में खुल ही नही पाते. इस गोल घर में 1 लाख 40,000 टन अनाज को एक बार में रखा जा सकता है. 145 सीढियों के सहारे आप इसकी ऊपरी स्थान पर जा सकते हैं जहा से आप पटना शहर के साथ साथ गंगा का खुबसूरत नज़ारा भी देख सकते हैं.
4. पटना में घुमने वाली स्थान इको पार्क- Patna Me Ghumne Wali Sthan Eco Park In Hindi

पटना धीरे धीरे अपनी पुराणी पहचान छोर कर एक मॉडर्न छबि सबके सामने पेश कर रहा है. इस पहचान बनाने में उसका साथ दे रहें हैं इको पार्क जैसे बेहतरीन जगह. इको पार्क में आप बोटिंग, चिल्देरेन पार्क, जॉगिंग, खान पान आदि के मज़े अपने परिवार के साथ उठा सकते हैं.
3. सोनपुर मेला- Sonpur Mela
पटना से 20 km की दुरी पर स्थित है सोनपुर जहाँ हर साल लगता है पुरे एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला| इस मेले को देखने के लिए आपको नवम्बर दिसम्बर के माह में यहाँ आना परेगा. ये सिर्फ एक पशु मेला नही है बल्कि यहाँ जादू की शो, लोकनित्य और अन्य मनोरंजक कार्यकरम भी आयोजित किये जाते हैं.
2. पटना के दर्शनीय स्थल तख़्त श्री पटना साहिब- Patna Ke Darshaniye Sthal Takht Sri Patna Sahib In Hindi

यह गुरुद्वारा पटना शहर के पटना साहिब में स्थित है. इनका पूरा नाम तख़्त श्री हरमंदिर जी है. यह गुरुद्वारा सिख आस्था से जुड़ा एक इतिहासिक स्थल है. इन जगहों पर सिखों के 10 वे गुरु गोविन्द सिंह का जन्म स्थान है. गुरु गोविन्द सिंह का जन्म 26 दिसम्बर 1666 को हुआ था. इनके बचपन का नाम गोविन्द राय था. इस गुरुद्वारा को महाराजा रंजित सिंह द्वारा बनवाया गया है जो वास्तुकला का सुन्दर नमूना है.

1. पटना के प्रमुख पर्यटन स्थल संजय गाँधी जैविक उद्यान- Patna Ke Pramukhya Paryatan Sthal Sanjay Gandhi Biological Park In Hindi
संजय गाँधी जैविक उद्यान जिसे चिड़ियाघर के नाम से भी जाना जाता है. यह चिड़ियाघर पटना शहर के बेली रोड के पास स्थित है. इस चिड़ियाघर में पार्क भी स्थित है, जिसके माध्यम से लाखो लोग घुमने और पिकनिक मनाने के लिए यहाँ आते हैं. साल 1973 में इस चिड़ियाघर को आम जनता के लिए खोला गया था. इस चिड़ियाघर में लगभग 800 जानवरों को रखा गया है. यह पार्क 152 एकर में फैला हुआ है. यहाँ हर साल 20-25 लाख पर्यटक घुमने के लिए आते हैं.
पटना के प्रसिध स्थानीय भोजन- Famous Local Food of Patna
पटना का प्रसिध स्थानीय भोजन लिट्टी चोखा है. यदि आप पटना जाते है तो यहाँ का लिट्टी चोखा का जरुर स्वाद लीजियेगा.
पटना घुमने का सबसे अच्छा समय- Best time to visit Patna
पटना घुमने का सबसे अच्छा वक्त अक्टूबर-मार्च महीने के बीच में माना जाता हैं. क्युकि यहाँ गर्मियों के मौसम में बहुत गर्मी होती है इसीलिए इस मौसम में दर्शनीय स्थलो की सैर करना अच्छा नही रहता.
पटना कैसे पहुचें- How to reach Patna
सड़क द्वारा (By Road)- यदि आप सड़क मार्ग द्वारा पटना की यात्रा करते है तो हम बता दें की पटना शहर भारत के अधिकांश राज्यों से जुडी हुई है.
ट्रेन द्वारा (By Train)- यदि आप ट्रेन से पटना की यात्रा करते है तो हम बता दें की पटना की अपना रेलवे स्टेशन है जहा के लिए आप भारत के सभी प्रमुख शहरो से जुडी हुई है.
हवाई जहाज द्वारा (By Flight)- यदि आप हवाई जहाज से पटना की यात्रा करते हिन् तोह हम बता दें की पटना की लोक नायक जयप्रकाश हवाई अड्डा है जो की भारत के अधिकांश शहरो से अच्छी तरह जुडी हुई है.
पटना का नक्शा- Patna Map
और पढ़ें- बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थल