Places To Visit In Srinagar In Hindi | श्रीनगर में घुमने की जगह

5/5 - (4 votes)

Places To Visit In Srinagar In Hindi – आज हम बताने जा रहे है उस जगह के बारे में जिसे Paradise On The Earth यानि की धरती पर मौजूद स्वर्ग के उपाधि से भी जाना जाता है. जी हाँ दोस्तों आज हम बतायेगे जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के बारे में.

श्रीनगर जम्मू कश्मीर का गर्मियों में हो जाने वाली राजधानी है. श्रीनगर में आपको कई झीले, गार्डन्स देखने को मिलेगे इसीलिए श्रीनगर को Land Of Lakes And Gardens भी कहा जाता है. श्रीनगर समुन्द्र तल से 1590 मीटर की उचाई पर स्थित है.

श्रीनगर की खूबसूरती को निहारने भारत से ही नही बल्कि विदेशो से भी काफी पर्यटक आतें हैं. यहाँ पर झीले और गार्डन्स के साथ साथ धार्मिक मंदिर, और मस्जिद भी मौजूद है. श्रीनगर में आप ट्रैकिंग, बोटिंग और स्किंग जैसे गतिबिधियाँ का आनंद ले सकते हैं.

Table of Contents

श्रीनगर में घुमने की जगह | Places To Visit In Srinagar In Hindi

1. श्रीनगर के प्रमुख पर्यटन स्थल डल झील – Srinagar Ke Pramukh Paryatan Sthal Dal Lake In Hindi

Dal Lake

डल झील श्रीनगर का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और यह श्रीनगर घाटी का ताज है. डल झील 26 वर्ग किलोमीटर में फैली हुई है और डल झील में शिकारें की सैर का आनंद लेने देश से ही नही बल्कि विदेश से भी पर्यटक आते हैं. इस झील के बीच में चार चिनार भी देखने लायक है. डल झील लाल चौक से 9 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. तो जब भी आप श्रीनगर की यात्रा करने का सोचे तो अपनी लिस्ट में डल झील को जरुर डाले.

2. श्रीनगर में देखने लायक जगह शालीमार बाग – Srinagar Me Dekhne Layak Jagah Shalimar Bagh In Hindi

Shalimar Bagh
source-commons.wikimedia.org

यह श्रीनगर का बहुत ही लोकप्रिय उद्यानों में एक है मुघल गार्डन शालीमार बाग. इस जगह पर दुनिया भर से पर्यटकों घुमने के लिए आतें हैं. यहाँ पर हरियाली से भरी हुई छटा देख कर आँखे ठंडी और मन को मोह लेने में कोई कसर नही छोड़ती. इस बाग के बीच में पैदल सैर का आनंद जरुर लें. इस बाग का निर्माण वर्ष 1619 में जहाँगीर ने अपने बेगम नुरजहाँके लिए करवाया था.

3. श्रीनगर के प्रमुख पर्यटन स्थल इंदिरा गाँधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन – Srinagar Ke Pramukh Parytan Sthal Indira Gandhi Memorial Tulip Garden In Hindi

Indira Gandhi Memorial Tulip Garden

श्रीनगर घाटी का पूरा मजा तब तक आपको नही आएगा जब तक आप यहाँ के फूलो से भरे बाग़ न देख लें. इसी कड़ी में एक नाम आता है इंदिरा गाँधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन. यहाँ पर खिले हुए हजारो फुल देख कर आपको लगेगा की अगर स्वर्ग कहीं है तो यही है. ये गार्डन चश्मे शाही रोड पर लाल चौक से 8 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है.

4. श्रीनगर का प्राचीन मंदिर शंकराचार्य मंदिर – Srinagar Ka Prachin Mandir Shankracharya Temple In Hindi

Shankracharya Temple
source-commons.wikimedia.org

शंकराचार्य मंदिर श्रीनगर का एक प्राचीन मंदिर है जिसका निर्माण 9 वी सदी में यानि की लगभग 11 सदियों पहले किया गया था. ये मंदिर एक छोटी से पहाड़ी के ऊपर बना हुआ है, और यहाँ से आपको श्रीनगर की घाटी का एक अच्छा नजारा देखने को मिलता है. शंकराचार्य मंदिर श्रीनगर के दुर्गजन इलाके में लाल चौक से 10 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है.

5. श्रीनगर के प्रसिद्ध हजरतबल मस्जिद – Srinagar Ke Prasidh Hajratbal Masjid In Hindi

Hajratbal Masjid
source-commons.wikimedia.org

श्रीनगर में बनी हजरतबल मस्जिद भारत की एक अहम मस्जिद है. यह मस्जिद इसीलिए खास है क्युकी यहाँ इस्लाम के संस्थापक प्रोफेट मुहम्मद का एक बाल संभाल कर रखा गया है और इसे धार्मिक पर्वो पर प्रदर्शित भी किया जाता है. ये मस्जिद लाल चौक से 9 किलोमीटर दूर हजरतबल में है.

6. श्रीनगर का दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान – Srinagar Ka Dachigam National Park In Hindi

Dachigam National Park
source-commons.wikimedia.org

यदि आपको प्राकृतिक स्थानों पर घूमना पसंद है तो आप जरुर दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान जाएँ. दाचीगाम का मतलब होता है दस गाओ, यहाँ आपको दिल में सुकून देने वाली शांति मिलेगी और बीच बीच में पक्षियों की मधुर आवाज़े भी सुनाई देगी. दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान हरवन मुघल गार्डन के पास लाल चौक से 17 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है.

7. श्रीनगर के प्रसिद्ध झील वुलर झील – Srinagar Ke Prasidh Jhil Wular Lake In Hindi

Vular Lake
source-commons.wikimedia.org

वुलर झील श्रीनगर का एक प्रसिद्ध और अद्भुत झील है जो अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है. इस झील का पानी का श्रोत झेलम नदी है. यह झील भारत के सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है. वुलर झील श्रीनगर के उत्तर पश्चिम में 45 किलोमीटर दूर बांदीपोराजिले में स्थित है.

8. श्रीनगर का प्रसिद्ध बाजार लाल चौक बाजार – Srinagar Ka Prasidh Bazar Lal Chowk Bazar In Hindi

Lal Chowk Bazar
source-commons.wikimedia.org

लाल चौक बाजार श्रीनगर का केंद्रीय स्थान है और यह श्रीनगर का सबसे ज्यादा चहल पहल वाली जगह है. यहाँ के बाजार से आप खरीदारी कर सकते हैं और कई रेस्टुरेंट जहाँ आप यहाँ के स्थानीय खाना खा सकते हैं. लाल चौक रेसिडेन्सी रोड पर स्थित है.

9. श्रीनगर के एतिहासिक स्थल परी महल – Srinagar Ke Etihasik Sthal Pari Mahal In Hindi

Pari Mahal
source-commons.wikimedia.org

परी महल श्रीनगर का एक एतिहासिक स्मारक है जो चश्मे शाही गार्डन के पास स्थित है. भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा इस स्मारक का देख भाल किया जाता है. इस स्मारक का निर्माण मुग़ल शासक शाह जहाँ के बड़े बेटे दारा शिकोह द्वारा किया गया था. परी महल लाल चौक से 11 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है.

10. श्रीनगर में घुमने की जगह निशात बाग़ – Srinagar Me Ghumne Ki Jagah Nishat Bagh In Hindi

Nishat Bagh
source-commons.wikimedia.org

श्रीनगर में अनेक पार्क बने हुए हैं उनमे से एक सबसे अच्छा पार्क है निशात बाग. निशात बाग अपने सुन्दरता के लिए Garden of Joy भी कहा जाता है. यह श्रीनगर के बुलेबार्ड रोड पर स्थित है और ये श्रीनगर के मध्य स्थान से लाल चौक से 11 किलोमीटर की दुरी पर है.

श्रीनगर घुमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Travel Srinagar In Hindi

श्रीनगर की यात्रा आप साल के किसी भी मौसम में कर सकते हैं, यहाँ का मौसम सालभर सुखद रहती है. लेकिन यहाँ घुमने जाने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से अक्टूबर का बीच में माना जाता है.

श्रीनगर कैसे पहुचें – How To Reach Srinagar In Hindi

श्रीनगर की यात्रा आप तीनो माध्यम से कर सकते हैं, सड़क मार्ग से, ट्रेन से, और हवाई जहाज से पहुच सकते हैं.

सड़क मार्ग से श्रीनगर कैसे पहुचें – How To Reach Srinagar By Road In Hindi

यदि आप श्रीनगर की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा करते हैं तो हम बता दे की श्रीनगर चंडीगढ़, गुलमर्ग, जम्मू, सोनमर्ग, पहलगाम, और दिल्ली से अच्छी तरह जुडी हुई है.

ट्रेन से श्रीनगर कैसे पहुचें – How To Reach Srinagar By Train In Hindi

यदि आप श्रीनगर की यात्रा ट्रेन द्वारा करते हैं तो हम बता दे की श्रीनगर के निकटम रेलवे स्टेशन जम्मू तवी है जो 314 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है और यहाँ से आप स्थानीय वाहन द्वारा श्रीनगर आसानी से पहुच सकते हैं.

हवाई जहाज से श्रीनगर कैसे पहुचें – How To Reach Srinagar By Flight In Hindi

यदि आप श्रीनगर की यात्रा हवाई जहाज से करते हैं तो हम बता दे की श्रीनगर के नजदीकी हवाई अड्डा बड़गाम में है जो 11 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है और भारत के प्रमुख शहरो से अच्छी तरह से जुडी हुई है. बड़गाम से आसानी से स्थानीय वाहन से श्रीनगर पहुच सकते हैं. 

श्रीनगर का नक्शा - Srinagar Map

Abhishek
Abhishek

अभिषेक कुमार HindiYatra के संस्थापक और लेखक है. उन्हें नई जगहों का पता लगाने और उनके बारे में लिखने का शौख है.
इनका गृह नगर बिहारशरीफ है. वह एक अशंकालिक ब्लॉगर है और डिजिटल मर्केटर के रूप में काम करते हैं.

One comment

  1. Thank you so much for giving us such good knowledge we appreciate your blog Some travels related suggestions are also on our muskan tours page Muskan Tours & Travels provides some incredible and luxurious services in Udaipur Rajasthan with the best experience. For those people who want the best tour & travel agency in Udaipur Rajasthan with good facilities, you can visit their website for more details. Or you can call on this number +91- 9799284111

    https://muskantours.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *