वडोदरा में घुमने की जगह | Places to visit in Vadodara in Hindi

5/5 - (1 vote)

Places to visit in Vadodara in Hindi- वड़ोदरा जिसे बड़ौदा के नाम से भी जाना जाता है. वड़ोदरा गुजरात का तीसरा सबसे अधिक संख्या वाला शहर है और गुजरात का एक महत्वपूर्ण शहर है. वड़ोदरा अहमदाबाद के दक्षिण पूर्व में विश्वमित्र नदी के तट पट स्थित है.  गुजरात की संस्कृतिक राजधानी के तौर प्रसिद्ध वड़ोदरा आज हमे इस गुजरात के संस्कृति और परम्परा के बारे में काफी कुछ बताता है. अपने भव्य महलो, स्मारकों और इतिहासिक मंदिरों के कारन यह प्राचीन शहर आज गुजरात की प्रमुख पर्यटन स्थलों में एक है.

तो आइये हम इस लेख में वड़ोदरा में घुमने लायक जगहों के बारे में जानते हैं.

Table of Contents

वड़ोदरा में घुमने की जगह | Places to visit in Vadodara in Hindi

1. वड़ोदरा के पर्यटन स्थल लक्ष्मी विलास पैलेस-Vadodara Ke Paryatan Sthal Lakshmi Vilas palace

Lakshmi Vilas palace
source-commons.wikimedia.org

वड़ोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस देश के सबसे आलीशान भवनों में से एक है. एक तुलना के मुताबिक ये महल लन्दन में स्थित लोक प्रिये बकिंघम पैलेस से भी 4 गुना बड़ा है और 500 एकर से जायद क्षेत्र फल फैला हुआ है. इस महल का निर्माण में लगा सामान आगरा, पूना, राजस्थान आदि जगहों से खास तौर पर मंगवाया गया था.

2. वड़ोदरा में घुमने की जगह सयाजी बाग- Vadodara Me Ghumne Ki Jagah Sayaji Garden in Hindi

Sayaji Garden
source-commons.wikimedia.org

जैसे नाम से ही पता चलता है की महाराजा सयाजी राव गायकवाड़ को समर्पित है और 45 हेक्टेयर क्षेत्रफल के साथ ये देश के सबसे बड़े पार्क में से एक है. यहाँ पर सैकरों प्रजाति के पेड़ पौधे हैं जो यहाँ के बातावरण को हरा भरा रूप देते हैं.

3. वड़ोदरा के एतिहासिक स्थल नज़रबाग पैलेस- Vadodara Ke Etihasik Sthal Nazarbagh Palace in Hindi

पुराणी वास्तु सैली में निर्मित इस महल का निर्माण सन: 1721 में मल्हार राव गायकवाड़ ने करवाया था. यह महल बकिंघम पैलेस के चार गुना के बराबर आकार का सबसे बड़ा निजी आवास माना जाता है. इस महल को धनभंडार माना जाता था जहा पर कीमती आभुसन, मोतियों और कपड़ो का बड़ा संग्रह सामिल था. यहाँ पर 100 किलो से भी अधिक बजन वाले सोने और चांदी के बंधुके भी रखी गयी थी.

4. वड़ोदरा में देखेने लायक जगह वड़ोदरा संग्रहालय और चित्र साला- Vadodara Me Dekhne Layak Jagah Vadodara Museum and Picture Gallery in Hindi

Vadodara Museum and Picture Gallery
source-commons.wikimedia.org

वड़ोदरा संग्रहालय और चित्र साला का निर्माण गायकवाड़ समुदाय ने 1894 में करवाया. इस संग्रहालय में भू विज्ञानं से जुडी कई अहम् और रोचक चीजे प्रदर्शित की गयी हैं. यहाँ प्रदर्शित कई चित्र मुग़ल साम्राज्य के समय के हैं.

5. वड़ोदरा के दर्शनीय स्थल इ ऍम इ मंदिर- Vadodara Ke Darshaniye Sthal EME Temple in Hindi

इ ऍम इ मंदिर सुनने में एक अजीब नाम लगता है, लेकिन ये दरशल इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल विभाग को दर्शाता है, जिसके द्वरा इस मंदिर का निर्माण कराया गया था. इस मंदिर को वैसे तो दक्षिणामूर्ति मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. इस मंदिर की बनावट काफी अनोखी और आकर्षक है.

6. वड़ोदरा में घुमने लायक जगह औरोबिन्दो आश्रम- Vadodara Me Ghumne Layak Jagah Aurobindo Ashram in Hindi

यह आश्रम अरविन्द घोस का घर था, जो महाराजा शिया जी राव गायकवाड़ तीसरे के निजी सचिब थे. निजी सचिब होने के साथ साथ वह अंग्रेजी प्रोफेसर और ऍम एस यूनिवर्सिटी के उपाध्यक्ष भी थे. वर्त्तमान में यह एक आश्रम है जहा पर एक अध्यन कछ और एक पुस्तकालय भी शामिल है.

इसके साथ साथ यहाँ पर श्री अरविन्द घोस से संबंधित बहुत सरे चीजो का संग्रह देखने को मिल जाता है.

Kirti Temple
source-commons.wikimedia.org

7. वड़ोदरा के धार्मिक स्थल कीर्ति मंदिर- Vadodara Ke Dharmik Sthal Kirti Temple in Hindi

कीर्ति मंदिर वड़ोदरा के गायकवाड़ का बिश्राम स्थान था, जिसकी रचना सन:1936 में सयाजी राव गायकवाड़ कीर्ति ने करवाई थी. पर्यटक यहाँ पर महाभारत को दर्शाती कलाकार राजा रवि वर्मा की पेंटिंग देख सकते हैं. इस मंदिर के पीछे शमशान घाट बना हुआ हाउ जहाँ पर साही परिवार के लोगो को अगनि संस्कार दिया जाता था.

8. वड़ोदरा के एतिहासिक स्थल हाजिर मकबरा- Vadodara Ke Etihasik Sthal Hazira Maqbara in Hindi

Hazira Maqbara
source-commons.wikimedia.org

हाजिर मकबरा, अकबर के बेटे सलीम के शिछक कुतुबुद्दीन मोहमद खान और उनके अपने बेटे नौरं खान की समाधि है. नौरं खान अकबर शासन के एक प्रभावशाली मंत्री थे.

9. वड़ोदरा में घुमने की जगह सूरसागर झील- Vadodara Me Ghumne Ki Jagah Sursagar Lake in Hindi

Sursagar Lake
source-commons.wikimedia.org

इस झील में आप बोटिंग का मज़ा लेते हुए शिव जी के महाकाय 120 फीट उची प्रतिमा की चक्कर लगा सकते हैं. इसके चारो ओर काफी हरियाली है और यहाँ पर आकर आपको काफी सुकून मिलेगा.

10. वडोदरा के पर्यटन स्थल जारवानी झरना- Vadodara Ke Paryatan Sthal Zarwani Falls in Hindi

Zarwani Falls
source-commons.wikimedia.org

जारवानी झरना वड़ोदरा से लगभग 90 km दुरी पर स्थित है जो नर्मदा जिले के पास शुलपनेश्वर वन्यजीवन में बारहमासी में है. यहाँ आप फोटोग्राफी के साथ टेकिंग और पिकनिक भी कर सकते हैं. यह जहाज आपको आसपास के जंगलों की सैर करने पर मजबूर कर देगी.

वड़ोदरा घुमने के सबसे अच्छा समय- Best time to visit in Vadodara

वड़ोदरा घुमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का मौसम होता है. यहाँ पर ज्यदा ठण्ड नहीं पड़ती है और तापमान करीब 16 डिग्री सेल्सिअस रहता है, इसीलिए यहाँ घुमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच होता है.

वड़ोदरा कैसे पहुचें- How to reach Vadodara in Hindi

सड़क मार्ग द्वारा (By Road)- यदि आप वड़ोदरा की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा करते हैं तो हम बता दें की इस शहर अच्छी तरह से विकसित और सुपरफ़ास्ट राजमार्ग के साथ भारत देश के अन्य शहरो से जुडी हुई है. वड़ोदरा के लिए बस गुजरात के प्रमुख शहरो से जाती है और तो और मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र से अच्छी तरह जुडी हुई है.

ट्रेन द्वारा (By Train)- यदि आप वड़ोदरा की यात्रा ट्रेन से करते हैं तो बता दे बड़ोदरा रेलवे स्टेशन भारत के प्रमुख रेलवे स्टेशन में से एक है और भारत के अन्य प्रमुख शहरो से अच्छी तरह जुडी हुई है.

हवाई जहाज द्वारा (By Flight)- यदि आप वड़ोदरा की यात्रा हवाई जहाज द्वारा करते है तो हम बता दे की वड़ोदरा का अपना घरेलू हवाई अड्डा है जो भारत के अन्य शहरो से अच्छी तरह जुडी हुई है, और अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा अहमदाबाद में सरदार वल्लभ भाई पटेल अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो की वड़ोदरा से 100 km दुरी पर है.

वड़ोदरा का नक्शा- Vadodara Map

Abhishek
Abhishek

अभिषेक कुमार HindiYatra के संस्थापक और लेखक है. उन्हें नई जगहों का पता लगाने और उनके बारे में लिखने का शौख है.
इनका गृह नगर बिहारशरीफ है. वह एक अशंकालिक ब्लॉगर है और डिजिटल मर्केटर के रूप में काम करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *