Places to visit with Girlfriend in India in Hindi: यदि आप अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ घुमने का बिचार कर रहें है और यह सोच रहे है की अभी के समय में कौन सि जगह घुमनी चाहिए, तो ऐसी कई डेस्टिनेशन है जहा आप अपने प्रेमिका के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं और एन्जॉय कर सकते हैं.
अभी के समय में जब सब अपने घरो के दीवारों में बंद रहे है और घुमने जाने का लम्बे समय से प्लानिंग कर रहे हैं, तब ऐसे में एक गेटवे ब्रेक बनता ही है. जिससे की आप अपने प्रेमिका के साथ कुछ अच्छी यादें जोड़ सके और अच्छा समय काट सके. तो आइये इस लेख में हम आपको भारत में प्रेमिका के साथ घुमने की जगहों के बारे में बतायेगे.
1. प्रेमिकाओं के लिए सबसे पसंदीदा स्थान हिमाचल प्रदेश- Most Favorite place for girlfriend Himachal Pradesh

हिमाचल में शानदार पहाड़े, झीले, नदियाँ, पुराने मंदिरे और इत्यादि कपल्स के लिए घुमने जाने के लिए सबसे शानदार जगहों में से एक है.
यहाँ के वादियों में और शानदार रिसॉर्ट्स में अपने प्रेमिका के साथ एक रोमांटिक टाइम स्पेंड कर सकते हैं.
कपल्स के लिए मुख्य आकर्षण- हिमाचल परदेश में घुमने के लिए सबसे अच्छी जगह ये है:
- मनाली
- शिमला
- कुफरी
- चैल
- डलहौज़ी
- धर्मशाला
- चंबा
- कसोल
यहाँ आप अपने प्रेमिका के साथ अराम से रोमांटिक समय बिता सकते हैं. यह जगह कपल्स के साथ सभी लोगो के लिए मशहूर जगहों में से एक है.
2. उत्तराखंड- Uttrakhand

उत्तराखंड में घुमने के लिए कई सरे मंदिर है. यदि आप धार्मिक आस्था से जुडी हुई हैं तो ये जगह आपको बहुत पसंद आयेगी. यहाँ आप अपने पार्टनर्स के साथ अच्छा समय और शांत समय बिता सकते हैं. गंगोत्री और यमुनोत्री केदारनाथ और बद्रीनाथ के साथ यहाँ चार धाम बनाते हैं.
उत्तराखंड में कपल्स के लिए घुमने लायक जगह ये हैं:
- मसूरी
- हरिद्वार
- ऋषिकेश
- नैनीताल
- देहरादून
3. गोवा, प्रेमिकाओं के लिए सबसे पसंदीदा स्थान – Goa, Most favorite place for girlfriend

गोवा हम भारतीये लोगो के लिए बहुत ही ख़ास और पसंदीदा जगह है. ख़ास कर फ्रेंड्स, गर्ल फ्रेंड्स के लिए सबसे ख़ास जगहों में से एक है. यहाँ आप अपने प्रेमिका के साथ बीच का मज़ा ले सकते हैं, वाटर स्पोर्ट्स का मज़ा ले सकते हैं और साथ में ही नाईट पार्टीज का भी मज़ा ले सकते हैं. ये सब चीजो की मज़ा एक साथ ले सकते हैं इसीलिए गोवा आपको ख़ास बनाती है.
रोमांटिक कपल्स के लिए प्रमुख आकर्षण:
- बागा बीच
- कलंगुट बीच
- वेगेटर बीच
- अंजुना बीच
- चपोरा किला
- दुधसागर वॉटरफॉल
4. राजस्थान- Rajasthan

राजस्थान एक इतिहासिक जगह है और यह भी कपल्स के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है. आप अपने प्रेमिका के साथ शांत झीले, किले, मंदिरों और बाजारों का आनंद ले सकते हैं. और यहाँ एक प्रसिद्ध माउंट अबू हिल स्टेशन है जहा आप अपने पार्टनर्स के साथ रोमांटिक समय बिता सकते हैं.
रोमांटिक कपल्स के लिए प्रमुख आकर्षण:
- जयपुर
- जोधपुर
- जैसलमेर
- माउंट अबू
- उदैपुर
- पुष्कर
5. वेस्ट बंगाल- West Bengal

वेस्ट बंगाल मेट्रो सिटी के साथ साथ आप यहाँ पर हिल स्टेशन, बीच और नाईट लाइफ का मज़ा उठा सकते हैं. कोल्कता शहर कपल्स का पसंदीदा जगहों में से एक है यहाँ पर आप खरीदारी, इतिहासिक जगहों, और वाटर पार्क का आनंद उठा सकते हैं.
यदि आपके प्रेमिका का मूड हुआ बीच का मज़ा लेने के लिए तो कोल्कता से लघभग 183 km दुरी पर दीघा है जो बीच के लिए प्रसिद्ध है वहां पर आप बीच का मज़ा उठा सकते हैं. यदि आपका मूड हुआ हिल स्टेशन जाने के लिए तो कोल्कता से लगभग 623 km दुरी पर दार्जीलिंग है जो एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है यहाँ आप अपने प्रेमिका के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं.
कपल्स के लिए प्रमुख आकर्षण:
- कोल्कता
- दीघा
- सिलिगुरी
- दार्जीलिंग
- कलिम्पोंग
- मुर्शिदाबाद
- शांतिनिकेतन इत्यादि.