Haryana ke Parytan Sthal: हरियाणा भारत के एक तेजी से विकशित होता राज्य है. इसके पूर्व में उत्तर प्रदेश, पश्चिम में पंजाब, दक्षिण में राजस्थान और उत्तर में हिमाचल प्रदेश से घिरा हुआ है. इस राज्य को 1966 को पंजाब से अलग कर के बनाया गया था. हरियाणा पर्यटन के दृष्टी से काफी समृद्ध है. यहाँ पर देखने के लिए कई मनोहक नज़ारे और स्थान है. सांस्कृतिक रूप से हरयाणा काफी समृद्ध है. इस जगह का इतिहास वैदिक काल से मिलता है और इसका उल्लेख हिन्दू पौराणिक कथाओ में भी है.
यहाँ भगवान ब्रम्हा ने धार्मिक संस्कार कर श्रिस्टी की रचना की थी इसके अलावा हरियाणा में और बहुत कुछ है जो इसके गौरव शाली विरासत को और भी समृद्ध बना देती है.
हरियाणा पहले पंजाब का हिस्सा हुआ करता था इस वजह से दोनों राज्यों की संकृति काफी मिलती जुलती है. यहाँ बोली जाने वाली प्रमुख भाषा में हरयाणवी, हिंदी, पंजाबी, उर्दू, और इंग्लिश है. यहाँ का प्रमुख त्योहार लोहरी है जो बड़े धूम धाम से मनाया जाता है.
यदि आप हरियाणा घुमने जाने का बिचार या जाने वाले है तो हमारे इस लेख को जरुर पढ़े जिसमे हरियाणा से संबंधित घुमने की स्थान, धार्मिक स्थल, तीर्थ स्थल और कई सरे पर्यटन स्थलों की जानकारी दी गयी है.
1. हरियाणा का हिल स्टेशन मोरनी हिल्स- Haryana Ka Hill Station Morni Hills in Hindi

मोरनी हिल पंचकुला में स्थित है और ये हरियाणा का एक मात्र हिल स्टेशन है जिसके वजह से काफी संख्या में पर्यटक घुमने के लिए आते हैं. ये हिल स्टेशन 1220 मीटर की उचाई पर बसा हुआ एक खुबसूरत स्थान है और यह हरियाणा का प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट है.
यदि आप हरियाणा में ऐसी शांत और खुबसूरत जगहों में घूमना चाहते हैं तो मोरनी हिल्स जरुर जाएँ. यहाँ ट्रैकिंग जैसे साहसिक चीजे कर सकते हैं.
2. हरियाणा के तीर्थ स्थल करनाल- Haryana Ke Tirth Sthal Karnal in Hindi

करनाल हरियाणा का एक खुबसूरत शहर है और ये जगह महाभारत के महारथी कर्ण की जन्म स्थल भी है. ऐसा माना जाता है की ये शहर महाभारत काल में राजा कर्ण द्वारा स्थापित किया गया था.
करनाल में आकर आप यहाँ कई सरे खुबसूरत स्थानों पर घूम सकते हैं, जैसे की कर्ण झील है जो की यहाँ की खुबसूरत झील है और करनाल शहर से 15 km की दुरी पर स्थित है, इस झील का नाम भी प्रसिद्ध योद्धा कर्ण के नाम पर ही रखा गया है और यहाँ पर आप बोटिंग भी कर सकते हैं.
3. किंगडम ऑफ़ ड्रीम्स (सपनो का साम्राज्य)- Kingdom of Dreams

भारत में अपनी तरह के पहली लाइव मनोरंजन के सुरुयात के लिए गुरुग्राम में किंगडम ऑफ़ ड्रीम्स की s थापना हुई है. यहाँ भारतीय संस्कृति और कला को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक प्रोग्राम होते हैं, कुल मिला कर कह सकते है की यहाँ पर भारतीय संस्कृति को आधुनिक तरीके से पर्दर्शित किया गया है.
यह जगह विदेशी पर्यटकों को काफी ज्यादा पसंद आती है. इसके अलावा यहाँ पर कई सरे रेस्टुरेंट, बार है तो ये जगह परिवार के साथ एन्जॉय करने के लिए एक अच्छी जगह है.
4. हरियाणा के एतिहासिक स्थल कुरुक्षेत्र – Haryana Ke Etihasik Sthal Kurukshetra in Hindi

कुरुक्षेत्र महाभारत काल का एक प्रसिद्ध स्थान है क्युकी यहाँ पर महाभारत का युद्ध हुआ था. यह जगह हिन्दुओ के लिए खास है ही लेकिन इसके अलावा बौद्ध, और शिख धर्म के लोगो के लिए भी यह जगह काफी पवित्र है.
कुरुक्षेत्र में बड़ी संख्या में धार्मिक स्थल, पवित्र मंदिर और कुण्ड हैं, और ये भारत की प्राचीन सभ्यता को बताते हैं. इसके अलावा भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को कुरुक्षेत्र में ही गीता का ज्ञान भी दिया था.
5. हरियाणा के पर्यटन स्थल रॉक गार्डन- Haryana Ke Paryatan Sthal Rock Garden In Hindi

रॉक गार्डन चंडीगढ़ में है और ये चंडीगढ़ हरियाणा और पंजाब दोनों के ही राजधानी है. वैसे तो चंडीगढ़ शहर ही घुमने लायक है. यह काफी खुबसूरत शहर है, यहाँ पर आपको हर एक चीज प्लानिंग के साथ नजर आयेगी, यहाँ पर पार्क, शॉप्स हर चीज प्लानिंग के साथ तैयार किया गया है.
चंडीगढ़ का रॉक गार्डन सबको पसंद आता है, इसकी स्थापना नेक चंद सैनी द्वारा की गयी थी इसीलिए इस गार्डन को नेक चंद रॉक गार्डन भी कहा जाता है. ये गार्डन 40 एकड़ में फैला हुआ है. इस गार्डन की एक ख़ास बात ये है की इस गार्डन में कूड़े करकट, प्लास्टिक की बोतल, पुराणी चूड़ियाँ, सीसे और पुराने टाइल्स इन सब चीज से ही इस पार्क को सजाया गया है.
6. हरियाणा के दर्शानिये स्थल गुरुग्राम- Haryana Ka Darshniye Sthal Gurugram In Hindi

गुरुग्राम हरियाणा का सबसे बड़ा दूसरा शहर है और इसे गुरगाव के नाम से भी जाना जाता था. गुरुग्राम हरियाणा का इंडस्ट्रियल हब भी है. गुरुग्राम में पर्यटकों को देखने के लिए सीतला देवी मंदिर, सुल्तानपुर बर्ड सैंक्चुअरी, शीश महल, वेगम समरू पैलेस, बादशाहपुर का किला आदि यहाँ के प्रमुख पर्यटन स्थल है.
7. हरियाणा के दर्शानिये स्थल हिसार- Haryana Ke Darshniye Sthal Hissar In Hindi

हिसार हरियाणा का एक महवपूर्ण शहर है. हिसार में पिर्थीवी राज का किला, गुजरी महल, जहाज कोठी म्यूजियम, ब्लू बर्ड लेक, जिंदल टावर आदि यहाँ के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है
8. हरियाणा के एतिहासिक स्थल सोनीपत-Harayana Ke Etihasik Sthal Sonipat In Hindi

सोनीपत शहर महाभारत काल से भी अधिक पुराना है. कहा जाता है की ये शहर पांच पंदोनी ने मिलकर बशाया था. सोनीपत में ख्वाजा खिज़र की कब्र, अब्दुल्लाह नासिरउद्दीन मस्जिद, बाबा धाम मंदिर आदि यहाँ के प्रमुख पर्यटन स्थल है.
9. हरियाणा में घुमने की जगह फरीदाबाद- Haryana Me Ghumne Ki Jagah Faridabad In Hindi

फरीदाबाद हरियाणा का सबसे बड़ा शहर और राज्य का सबसे बड़ा Commercial Hub है. फरीदाबाद में पर्यटकों को देखने के लिए सूरज कुण्ड, बडखल झील, राजा नाहर सिंह पैलेस, धौज झील, अरावली गोल्फ कोर्स आदि यहाँ के प्रमुख पर्यटन स्थल है.
10. हरियाणा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पानीपत- Haryana Ke Prasidh Parytan Sthal Panipat In Hindi

पानीपत देश के महत्वपूर्ण इतिहासिक शहरो में से एक है. पानीपत का जिक्र महाभारत में भी मिलता है. यमुना नदी के किनारे बसा पानीपत इतिहास में लादे गये पानीपत की लड़ाई के लिए मशहूर है. पानीपत में कई सरे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है जिनमे इम्ब्रहीम लोधी की कब्र, काबुली शाह मस्जिद, पुराना किला, देवी मंदिर, पानीपत संग्रहालय आदि यहाँ के प्रमुखपर्यटन स्थल है.
हरियाणा के स्थानीय भोजन- Local Food of Haryana in Hindi
हरियाणा में भरपूर मात्रा में डेयरी औरी कृषि का उपयोग किया जाता है. यहाँ के भोजन में घी डालकर पकाया जाता है. दूध, घी, और छाछ यहाँ के ख़ास हैं.
हरियाणा घुमने जाने का सबसे अच्छा समय- Best time to visit in Haryana in Hindi
हरियाणा घुमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच में मन जाता है क्युकी इन दौरान काफी ठण्ड और सुखद होती है, जिसके वजह से पर्यटकों को घुमने में आसानी होती है.
हरियाणा कैसे पहुचें- How to reach Haryana in Hindi
सड़क मार्ग द्वारा (By Road)- यदि आप हरियाणा की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा करते हैं तो हम बता दे की हरियाणा राष्ट्रीय राजमार्ग से अन्य प्रमुख शहरो से अच्छी तरह जुडी हुई है.
ट्रेन द्वारा (By Train)- यदि आप हरियाणा ट्रेन द्वारा करते हैं तो हम बता दें की यहाँ के मुख्य रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ है और दिल्ली रेलवे स्टेशन है जो हरियाणा के किसी भी हिस्से से ज्यादा दूर नही है. कालका, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, रोहतक, पानीपत प्रमुख स्टेशन है. इसके अलावा यदि आप दिल्ली में है तो दिल्ली की मेट्रो लाइन अच्छी तरह से जुडी हुई है.
हवाई जहाज द्वारा (By Flight)- यदि आप हरियाणा की यात्रा हवाई जहाज से करते हैं तो हम बता दें की यहाँ का प्रमुख हवाई अड्डा चंडीगढ़ में है. इसके अलावा दिल्ली के इंद्रा गाँधी अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी है जहा से आप हरियाणा आसानी से पहुच सकते हैं.