आज के इस लेख में हम जानेगे नार्थ ईस्ट के एक सुन्दर राज्य अरुणाचल प्रदेश के बारे में| ये राज्य अपने खुबसूरत पहाडियों, शांत झीलों और मठो के लिए प्रसिध है. अगर आप भी घुमने के लिए ऐसी किसी जगह जाने की तलाश में है तो आपको अरुणाचल प्रदेश जाना चाहिए| यहाँ की संस्कृति, मौसन और खान पान भारत के अन्य राज्यों से काफी अलग है.
लेकिन यहाँ घुमने जाने से पहले एक बात की विशेस ध्यान रखे की अरुणाचल प्रदेश में घुमने के लिए इनर लाइन परमिट लेना होता है जिसे आप ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं या फिर दिल्ली, गुवाहटी, कोलकत्ता, शिलोंग, तेजपुर, डिब्रूगढ़ और जोरहाट में इनके रेजिडेंट कमिश्नर ऑफिस से बनवा सकते हैं. तो चाहिए जानते है अरुणाचल प्रदेश के टॉप 10 पर्यटक स्थलों के बारे में.
1. तवांग- Twang

तवांग अरुणाचल प्रदेश का एक प्रमुख पयर्टक स्थल है, जो की अपने खूबसूरती के लिए जाना जाता है. ये जगह समुद्र तल से 3048 मीटर की उचाई पर है और तवांग अपने सुन्दर मठो के लिए भी प्रसिध है. ये एक अध्यात्मिक और प्राकृतिक सुन्दरता से भरी ऐसी जगह है जहा हर कोई चकित रह जाता है. हिमालय की गोद में बसी ये जगह एक अलग ही दुनिया लगती है.
तवांग आकर आप यहाँ के मठो और अव्हाय्रानो में घूमना बिलकुल न भूले.
2. ईटानगर- Itanagar

ईटानगर अरुणाचल प्रदेश की राजधानी है और इसे प्रकृति का स्वर्ग भी कहा जाता है. ये शहर अरुणाचल के संस्कृति को जानने के लिए अच्छी जगह है. यहाँ पर 15 शतब्दी का ईटाकिला, पौराणिक गंगा झील और बुद्ध बिहार यहाँ के मुख्य आकर्षण है. यहाँ का मौसम साल भर सुहाना ही रहता है.
अगर आप भी अरुणाचल की यात्रा पे आये तो ईटानगर जरुर घूमें.
3. जीरो- Ziro

जीरो अरुणाचल प्रदेश का एक पुराना शहर है. यह जगह देवदार की पहाडियों और चावल के खेती के लिए प्रसिध है. यहाँ पर भी मौसम साल भार सुहाना रहता है, और ये जगह यहाँ की जनजाति को समझने के लिए अच्छी जगह है.
4. बोमडिला- Bomdila

बोमडिला अरुणाचल प्रदेश का एक सुन्दर शहर है यहाँ से हिमालय परबत के शानदार नज़ारे दिखाई देते है. ये जगह बौध मठो, हिन्दू मंदिरों और वन्य जीव अभ्यरानो के लिए प्रसिध है. इसके अलावा आपको यहाँ शेब की बगीचे भी नज़र आ जायेगे.
5. रोइंग- Roing

रोइंग अरुणाचल प्रदेश का शानदार पर्यटक स्थल है, जो अपनी बर्फ से ढकी पहाडियो, घाटियों, नदियों, झरने, झीलों, इत्त्यादी स्थलों के लिए जाना जाता है. यहाँ यात्रा करना एक अलग ही अनुभव रहता है. यहाँ के झीले और घाटियाँ सभी को पसंद आती है.
6. भालुकपोंग- Bhalukpong

भालुकपोंग अरुणाचल प्रदेश का पर्मुख पर्यटक स्थल है. ये जगह प्राकृतिक रूप से बेहद खुबसूरत और शांत है. यहाँ के जंगल में बहने वाली कमिं नदी इस शहर को और खुबसूरत बनाती है. यहाँ आकर आप ट्रैकिंग, कैम्पिंग और फिशिंग का मज़ा ले सकते हैं.
7. पखुई वाइल्ड लाइफ सेंचुरी- Pakhui Wildlife Sanctuary
पखुई वाइल्ड लाइफ सेंचुरी बंगाल टाइगर और अन्य जीव जंतु के प्रजातियों के लिए जाना जाता है. इस सेंचुरी में टाइगर, जंगली कुत्ते, हिमालयन ब्लैक बियर, तेंदुआ, जंगली बिल्ली, हाथी, हिरण ऐसे कई प्रकार के प्रजाति के जानवर पाए जाते है.
इसके साथ ही यहाँ पक्षियों की 300 से अधिक प्रजातियों भी पाई जाती है. इन्ही जीव जंतु को देखने के लिए पर्यटक यहाँ पर आते हैं.
8. नुरनांग वाटरफाल- Nuranang Waterfall

नुरनांग वाटर फाल तवांग के जंगल में स्थित एक खुबसूरत झरना है जो की एकदम शांत जगह पर है. 100 मीटर से गिरता ये झरना शानदार दीखता है. वैसे यहाँ पर्यटक काफी कम आते है लेकिन प्राकृतिक को निहारने के लिए ये एक अच्छी जगह है.
9. सेला दर्रा- Sela Pass

सेला दर्रा अरुणाचल प्रदेश की एक ऐसी जगह है जो स्वर्ग के सामान है. ये जगह हिमालय में सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है. यहाँ पर ही अरुणाचल प्रदेश की खुबसूरत झील सेला झील भी है. ये जगह चीन के काफी नजदीक होने के कारन यहाँ घुमने के लिए बिना परमिशन के नही जा सकते हैं.
10. यिंगकिओनग- Yingkiong
यिंगकिओनग ऊपरी सियांग जिले का मुख्यालय है, जिसका नाम यहाँ बहने वाली सियांग नदी पर रखा गया है. ये जगह मैनली एडवेंचर लवर के लिए काफी शानदार है. यहाँ पर ट्रैकिंग, मौन्तेर्रिंग, फिशिंग, राफ्टिंग और कैम्पिंग का मज़ा लिया जा सकता है.
तो ये है अरुणाचल प्रदेश के टॉप 10 पर्यटक स्थल जहा पे लोग सबसे ज्यदा घुमने के लिए आते हैं. अरुणाचल प्रदेश भारत के कुछ उन उनछुये राज्यों में है जहा घुमने के लिए बहुत की कम लोग जाते है, लेकिन हिमालय के नजदीक होने के कारन ये राज्य बेहादी सुन्दर है.
अरुणाचल प्रदेश के प्रसिध खान पान- Famous Local food of Arunachal Pradesh
उत्तर पूर्बी स्थानों की तरह अरुणाचल प्रदेश के भी मुख्य बोजन चावल, सब्जी, मॉस, मछली हैं और ज्यदातर जड़ी बूटी का उपयोग करते हैं. मोमोज और थुकपा की अलग अलह वेराइटी भी लोकप्रिय है. यहाँ के नाश्ते के रूप में उबले हुए चावल केक का भी आनंद लिया जाता है. इसके अलावा चावल की बियर है जो अपांग नाम से जाना जाता है और यहाँ काफी प्रसिध है.
अरुणाचल प्रदेश की यात्रा करने की सबसे अच्छा समय- Best time to visit Arunachal Pradesh
अरुणाचल प्रदेश की यात्रा करने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से अप्रैल के बीच के महीने हैं. अरुणाचल प्रदेश उचाई में स्थित है इसीलिए पुरे साल सुखद मौसम रहती है लेकिन यहाँ के सभी गतिबिधि हर समय उपलब्ध नही होती है. इसीलिए सभी पर्यटकों को सलाह दी जाती है की प्रतेक साईट और गतिबिधि का उपलब्धता और मौसम की जाँच करे.
अरुणाचल प्रदेश में अक्टूबर से फरबरी के बीच सर्दियों का मौसम रहता है, मार्च से अप्रैल के बीच वसंत का मौसम रहता है और जुलाई से सितम्बर तक मानसून का मौसम रहता है. लेकिन गर्मियों और सर्दियों के दौरान यात्रा करना ज्यदा अच्छा रहता है क्युकी मानसून का समय में भरी बारिश के दौरान कई पर्यटक स्थल बंद होने सकते हैं.
अरुणाचल प्रदेश तक कैसे पहुचे- How to Reach Arunachal Pradesh
सड़क द्वारा (By Road)- अरुणाचल प्रदेश के सभी प्रमुख शहरो से मेघालय से 790 km, असम से 560 km, नागालैंड से 456 km से बस उपलब्ध है.
ट्रेन द्वारा (By Train)- हरमुटी रेलवे स्टेशन असम में है जो अरुणाचल प्रदेश को भारत के अन्य प्रमुख शहरो से जोड़ता है, जो की 43 km सड़क द्वारा ईटानगर पहुच सकते है.
हवाई जहाज द्वारा (By Flight)- अरुणाचल प्रदेश के लिए कोलकत्ता और गुवाहटी से जुडी असम राज्य में लीलाबरी तेजपुर हवाई अड्डा निकटम हवाई अड्डा है जो की 260 km सड़क द्वारा अरुणाचल प्रदेश जा सकते हैं. आप दिल्ली, मुंबई, बंगलोरे सहित सभी प्रमुख शहरो से कोलकत्ता और गुवाहटी के लिए सीधी उड़ान ले सकते हैं.
अरुणाचल प्रदेश का नक्शा- Arunachal Pradesh Map
और पढ़ें- तवांग में घुमने की जगह