असम उत्तर पूर्बी भारत में स्थित एक सीमांत राज्य है जो पर्वतश्रेणियों से घिरा हुआ है. भूटान -बांग्लादेश सीमा कुछ भागो में असम जुड़ा हुआ है. इस राज्य के उत्तर में अरुणाचल प्रदेश, पूरब में नागालैंड और मणिपुर, दक्षिण में मेघालय, मिजोरम और पश्चिम में बांग्लादेश स्थित है. आपको बता दे की असम देश में सबसे कम घुमने जाने वाले क्षेत्रो में से एक है जो जंगलो, नदियों और चाय के बागानों से भरा हुआ है.
असम की संस्कृति और प्राक्रतिक सुन्दरता पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती है. यहाँ आकर आप कई प्रकार के साहसिक गतिबिधियाँ भी कर सकते है. अगर आप असम के पर्यटक स्थलों को घुमने का सोच रहे है तो इस लेख को जरुर पढ़े, यहाँ हम असम के प्रमुख पर्यटक स्थलों की जानकारी देने जा रहे हैं.
10. जोरहाट- Jorhat

असम के चाय की तोह हर कोई दीवाना है अगर आपको चाय के बागानों को करीब से देखना है तो जोरहट जरुर आइये. यहाँ की पहाडियों पर चाय की खेती देख कर आपको अत्यंत सुकून का एहसास होगा साथ ही यहाँ चाय की रिसर्च इंस्टिट्यूट भी है जहा पर आप अलग अलग प्रकार का स्वाद ले सकते हैं.
जोरहट जिमखाना क्लब एशिया में बनाया गया पहला और पूरी दुनिया में तीसरा सबसे पुराना शहर है अगर आप भी असम की यात्रा करने जा रहे है तो जोरहट जरुर जाये.
9. क्षेत्रीय विज्ञानं केंद्र- Regional Science Centre
अगर आपको है विज्ञानं से लगाव तो गुवाहटी का क्षेत्रीय विज्ञानं केंद्र आपको बेहद पसंद आयेगी. यहाँ पर विज्ञानं के कई मॉडल है जो खेल खेल में ही आपको काफी ज्ञान देते है. यहाँ पर विज्ञानं जादू शो, 3D शो जैसे कई आकर्षण हैं. यह विज्ञानं केंद गुवाहटी शहर के बहरी इलाके में जवाहर नगर खानापारा में स्थित है. इस संग्रहालय की स्थापना सन 1994 में की गयी थी.
8. श्रीमंता संकरदेव कलाक्षेत्र- Srimanta Sankardev Kalakshetra

गुवाहटी की पंजाबरी में स्थित श्रीमंता संकरदेव कलाक्षेत्र नामक सांस्कृतिक संस्था जहा पर ना सिर्फ सांकृतिक से जुड़ा एक अच्छा संग्रहालय है, बल्कि चिल्ड्रेन पार्क और पुस्तकालय भी है. यहाँ के थिएटर में परम्परिक नृत्य कार्यकर्म भी आयोजित होते हैं जहा 2000 लोगो की बैठने की जगह है.
7. माजुली- Majuli

असम में मौजूद माजुली नामक जगह जो विस्ब का सबसे बड़ा नदी के बीच स्थित टापू ब्रहमपुत्र नदी के बीच पानी से घिरे इस टापू का क्षेत्रफल है लगभग 880 वर्ग किमी. माजुली जोरहाट से 20 km दूर स्थित है. यहाँ दुनिया भार से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है.
माजुली में फरबरी के महीने में रंगारंग कार्यकर्म आयोजित होते है. साथ ही ये जगह प्रदुषण से अछुतिये है और इसकी संस्कृति बेहद अलग और रोचक है. अगर आप असम की यात्रा करते है तो माजुली को अपने लिस्ट में जरुर लिखे.
6. पूर्व तिरुपति श्री बालाजी मंदिर- Purv Tirupati Sri Balaji Temple

गुवाहटी का तिरुपति बालाजी मंदिर श्री वेंकतेश्वारा को समर्पित एक भव्य मंदिर है. दुधिया रंग में नहाये इस मंदिर में बालाजी भगवान की 4 टन बजनिये एक सुन्दर प्रतिमा स्थापित की गयी है. इस मंदिर के परिषद में दुसरे छोटे छोटे अन्य मंदिर भी है जो पद्मावती, गरुडा एवं अन्य देवी देवताओ को समर्पित है. यहाँ आकर कहते है आपकी कई चिंताए खुद ब खुद खत्म हो जाती है. अगर आप असम की यात्रा करते है तो इसे अपने लिस्ट में जरुर शामिल करे.
5. असम राज्य संग्रहालय- Assam State Museum

1940 में बना असम राज्य संग्रहालय कामरूप अनुसंधान समिति द्वारा बनवाया गया एक अच्छा संग्रहालय है. यहाँ पर प्रदेसित वस्तुओ को अलग अलग भागो में बाट कर दर्शाया गया है जैसे की मुर्तिया, प्राकृतिक इतिहास, लोक कला, शस्त्र आदि. अगर आप असम यात्रा करते हैं और इतिहास में रोचक रखते है तो असम राज्य संग्रहालय जरुर जाएँ.
4. मानस रास्ट्रीय उद्यान – Manas National Park

मानस रास्ट्रीय उद्यान हिमालय की तलहटी में मौजूद एक UNISCO विस्व धरोहर स्हैथल है साथ ही इस रिज़र्व को प्रोजेक्ट टाइगर के लिए भी चयनित किया गया है. ये रास्ट्रीय उद्यान जाना जाता अपने हाथी, कछुए, खरगोश, जंगली भैस, दुर्लभ गोल्डन लंगूर और लाल पांडा के लिए प्रसिध है, इस उद्यान के क्षेत्रफल 360 वर्ग km है. बता दे की यह रास्ट्रीय उद्यान की दूसरी सबसे बड़ी बाघ आवादी का घर है. अगर आप असम की यात्रा करते हैं तो मानस रास्ट्रीय उद्यान जरुर जाएँ.
3. कामख्या मंदिर- Kamakhya Temple

असम के नीलांचल पहाड़ी पर स्थित है कामख्या मंदिर जो की ताकत, इच्छा और प्रजनन शक्ति की देवी कामख्या को समर्पित एक अति महत्ब्पूर्ण मंदिर है. ये मंदिर भारतीय उपमहाद्वीप के 51 शक्ति पीठ स्थलों में से एक है. इस मंदिर के परिसर में दास महाविद्या, भैरव, गणेश और गौरी जैसे अन्य देवी देवताओ की मूर्तियाँ भी लगी हुई है और साथ ही यहाँ पबित्र कुण्ड भी है. यहाँ हर साल जून जुलाई के महीने में अम्बुबची मेले का आयोजन बड़े धूम धाम से होता है. अगर आप असम की यात्रा करते है तोह इस मंदिर में जरुर जाएँ.
2. काजीरंगा रास्ट्रीय उद्यान- Kaziranga National Park

दुनिया के दो तिहाई एक सिंघ वाले गेंडे की आवादी वाले काजीरंगा रास्ट्रीय उद्यान को विस्व धरोहर स्थल के रूप में चुना गया है. अपने प्राक्रतिक बिरासत के कारन इस उद्यान में देश विदेश से पर्यटक आते हैं. इस उद्यान में गेंडे के अलावा शेर, हिरण, लोमड़ी, भालू, हाथी और उड़ने वाले गिलहरी भी देखी जाती है. प्राकृतिक जिलो से घिरे इस उद्यान में आप सफारी और हाथी के सवारी के लुफ्त उठा सकते हैं. काजीरंगा के जल निकाय और जंगल इस पार्क को बेहद खुबसूरत बनाते है जिससे यहाँ आने वाले पर्यटकों को एक अलग ही आनंद प्राप्त होती है.

1. दिसपुर- Dispur
दिसपुर असम राज्य की राजधानी है साल 1973 में दिसपुर को असम की राजधानी घोषित किया गया था. दिसपुर में मनोरम दृश्यों, अनूठी परम्पराओ और आदिवासी संस्कृति से भरा हुआ हैं. इस असम राज्य के कुछ महाब्पूर्ण भवन जैसे असम सचिवालय, राज्य सभा भवन और राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र स्थित है. दिसपुर एक चाय नीलामी बाज़ार के रूप में प्रसिध है और ये गुवाहटी से 10 km दूर पर स्थित है. यहाँ के मौसम साल भर पर्यटकों को अपनी सुन्दरता की वजह से यात्रा के लिए आकर्षित करता है.
असम का प्रसिध भोजन- Famous Food Of Assam In Hindi
असम के स्थानीय व्यंजन के मुख्य रूप से चावल और मछली प्रसिध है. इसके अलावा असम में मछली, अदरक की करी, इरोंगबा, कटहल गिरी की चटनी , मुलगई और sea फ़ूड का भी स्वाद ले सकते हैं. स्नैक्स में पास्ता, पिज़्ज़ा, केक का स्वाद ले सकते हैं. असम का खाना में रंगीन मसालों या तेल का कम से कम उपयोग करते है इसके बाबजूद भी विदेशी स्वाद और प्राकृतिक तत्वों से भरपूर है.
यहाँ इस्तेमाल होने वाले मसाले जैसे जीरा, सरसों, धनिया, लहसुन, अदरक, इलायची और मेथी भी शामिल है. अगर आप असम की यात्रा करने जा रहे है तो आपको यहाँ की चाय की स्वाद जरुर लेना चाहिए इसके बिना आपकी असम की यात्रा अधूरी हो जाएगी.
असम की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय- Best Time To Visit Assam In Hindi
असम जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का होता है क्युकि इस समय में सर्दियाँ रहती है और यहाँ का तापमान बहुत आरामदायक होता है 6-8 डिग्री सेल्सियस रहता है. अगर आप गर्मियों के दिन में जाना चाहते है तोह अप्रैल से जून के समय में जाये यहाँ पर अप्रैल से गर्मियां की शुरुआत होती है इस दौरान का तापमान 30-35 डिग्री सेल्सियस तक रहता है और अगर मानसून का मज़ा उठाना चाहते है तो जुलाई से सितम्बर में जाए इस दौरान की तापमान करीब 28-32 डिग्री सेल्सिअस तक रहती है.
असम कैसे पहुचें- How To Reach Assam In Hindi
सड़क द्वारा (By Road)- अगर आप सड़क द्वारा असम जाना चाहते है तो हम बता दे की आप आसानी से सड़क मार्ग से असम पहुच सकते है, क्युकि असम राज्य भारत के सभी शेहरो से जुडी हुई है. आप बस के माध्यम से भी अपनी यात्रा आसानी से कर सकते हैं.
ट्रेन द्वारा (By Train)- अगर आप ट्रेन द्वारा असम जाना चाहते है तो हम बता दे की असम में ही गुवाहटी नामक शहर जो भारत के कई प्रमुख राज्यों से जुड़ा हुआ है और गुवाहटी से भी अन्य रेलवे स्टेशन जुडी हुई है जैसे कामख्या जंक्शन, न्यू गुवाहटी जंक्शन और अजर रेलवे स्टेशन शामिल है.
हवाई जहाज द्वारा ( By Flight)- अगर आप हवाई जहाज से असम जाना चाहते है तो बता दे असम में अपना कोई हवाई अड्डा नही है तो आपको इसके नजदीकी “गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा” है जो गुवाहटी से 20 km दुरी पर स्थित है, और यहाँ से स्थानीय साधन आराम से मिल जायेगे.
असम का नक्शा- Assam Map
और पढ़ें- गुवाहटी के पर्यटन स्थल