भिलाई में पर्यटन स्थल | Tourist Places in Bhilai in Hindi

5/5 - (4 votes)

Tourist places in Bhilai in hindi: भिलाई एक सुनियोजित शहर है, जो राजधानी रायपुर से 25 km दूर दुर्ग जिले में स्थित है. यह शहर मुख्य रूप से भिलाई स्टील प्लांट (SAIL) के लिए जाना जाता है. यह भारत के सबसे बड़े इस्पात संयंत्रो में से एक है.

शहर विभिन्न धर्मो और भाषाओ के लोगो का एक आकर्षक संलयन है, जो शहर को एकता का सार देता है. भिलाई ने वर्ष 1955 में भारत के दुसरे स्टील प्लांट की स्थापना की गयी थी. रूसी सरकार की सहायता से विकसित किया गया, आज यह शहर आर्थिक रूप से बहुत अच्छा और सांस्कृतिक रूप से बहुत समृद्ध है.

कई पर्यटकों के आकर्षण और सर्दियों के दौरान सुखद मौसम के साथ बिताया गया, यह खुबसूरत शहर एक अविस्मरणीय अनुभव होना निश्चित है. तो चलिए आज हम भिअली के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में इस लेख द्वारा जानकारी लेते हैं. Bhilai ke pramukh paryatan sthal.

1. भिलाई का प्रमुख धार्मिक स्थल बम्बलेश्वरी मंदिर- Bhilai Ka Pramukh Dharmik Sthal Bambaleshwari Temple In Hindi

बम्बलेश्वरी मंदिर भिलाई से तोड़ी दूर एक पहाड़ी पर स्थित है. यह एक मह्ब्त्पूर्ण धार्मिक स्थल है. इसे बड़ी बम्ब्लेश्वरी के रूप में भी जाना जाता है. यह मंदिर डोंगरगढ़ में स्थित है और चोटी बम्ब्लेश्वरी के नाम से दुसरे मंदिर से 1/2 km दूर है.

ऐसा कहा जाता है की लगभग 2220 साल पहले एक स्थानीय राजा विरसेना ने कई पूजों किया और एक संतान पाने के लिए देवताओ की पूजा की. ठीक एक वर्ष के बाद रानी ने एक पुत्र को जन्म दिया, तो राजा ने इसे भगवान शिव और पार्वती का आशीर्वाद मान कर यहाँ मंदिर का निर्माण किया.

2. सियादेवी- Siyadevi

Siyadevi
source-flickr.com

सियादेवी अपने सीता मैया मंदिर के लिए जाना जाता है. यह एक सुरभ्य स्थान के बीच में स्थित है. यदि आप जुलाई और फरबरी के बीच जगह का दौरा कर रहें हैं तो आप प्राकृतिक झरने के सुन्दर दृश्य का आनंद ले सकते हैं. सियादेवी को उन स्थानों में से एक माना जाता है जहा राम, लक्ष्मण और सीता जी ने अपने वनवास के दौरान रहते थे.

3. भिलाई में घुमने की जगह तेंदुला- Bhilai Me Ghumne Ki Jagah Tendula In Hindi

Tendula

तेंदुला भिलाई से 60 km की दुरी पर स्थित है. तेंदुला को एक मानव निर्मित चमत्कर के रूप में जाना जाता है. यह बांध तेंदुला नदी के ऊपर बना है. ये जगह पिकनिक के लिए आदर्श माना जाता है.

4. मैत्री बाग- Maitri Bagh

Maitri Bagh
source-commons.wikimedia.org

यह एक चिड़ियाघर, पार्क और वयस्कों और बच्चो के लिए एक शांत आकर्षण है. यह भिलाई क्षेत्र का सबसे बड़ा चिड़ियाघर है. यहाँ मनोरंजन के लिए कई प्रकार के विकल्प है. मैत्री बाग को 1972 के वर्ष में  यू एस एस आर और भारत के बीच दोस्ती के प्रतिक के रूप में स्थापित किया गया था और भिलाई स्टील प्लांट, सेल ने इसे विकसित किया था. इसे व्यापक रूप से फ्रेंडशिप पार्क के रूप में भी जाना जाता है और भारी संख्या में पर्यटकों घुमने के लिए आते हैं.

5. हाजरा- Hajra

हाजरा भिलाई से 100 km दूर एक छोटा सा स्टील सिटी और घने जंगल और पहाडियों के बीच में स्थित है. हाजरा जलप्रपात 150 m की उची पर एक शानदार दृश्य प्रस्तुत करता है. स्थानियों लोगो के साथ साथ पर्यटकों के बीच एक पिकनिक स्थल के रूप में भी प्रसिद्ध है.

6. सिविक सेंटर- Civic Center

सिविक सेंटर सामाजिक गतिविधिया और मनोरंजन से भरपूर, सिविक सेंटर भिलाई का एक प्रसिद्ध खरीदारी केंद्र है. इस क्षेत्र में एक गुंबद सुपरमार्केट भी है जहा कला प्रदर्शनियां आयोजित की जाती है. सिविक सेंटर एक ओपन एयर थिएटर भी है जहा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ साथ संगीतमय रातो के लिए मंच के रूप में कार्य करता है.

7. भिलाई का धार्मिक स्थल गंगा मैया मंदिर- Bhilai Ka Dharmik Sthal Ganga Maiya Temple In Hindi

भिलाई से 60 km दूर स्थित झालमाला में गंगा मैया मंदिर से बहुत ही रोचक कथा जुडी हुई है. कहानी के अनुसार स्थानीय मछुआरे ने मंदिर के देवता को अपने जाल में पाया लेकिन इसे ठीक करने के बजाय इसे अनदेखा कर दिया. बाद में उसी गावं में रहने वाले एक व्यक्ति ने सपना देखा जिसमे मूर्ति ने उस व्यक्ति को गाव के पास एक झोपरी में पुन: प्राप्त करने का आदेश दिया था. कुछ समय बाद भीकम चंदा तिवारी द्वारा एक मंदिर की स्थापना की गयी.

8. भिलाई के तीर्थ स्थल उवसाग्घरम पार्श्वावा तीर्थ- Bhilai Ke Tirth Sthal Uwasaggharam Parshwa Teerth In Hindi

यह नागपुरा में जैन मंदिर है, जो वर्ष 1995 में स्थापित एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है. मंदिर के अलावा, यह स्थल एक बगीचे, मंदिरों, योग केंद्र और गेस्ट हाउस के लिए भी है जो की शोनाथ नदी के तट पर बना हुआ है. मंदिर की सबसे आकर्षक विशेषता इसके 30 फिट उचे प्रवेश द्वार और श्री पार्श्वनाथ की प्रतिमा है. इस स्थल में पूर्णिमा के दिन बड़ी संख्या में भक्तो की बहुत भीड़ होती है.

भिलाई घुमने का सबसे अच्छा समय- Best time to visit Bhilai

भिलाई घुमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का होता है. इन महीनो के दौरान यहाँ का तापमान 27-11 डिग्री सेल्सियस होती है, और इन्ही महीनो में पर्यटनो को प्राथमिकता दी जाती है.

भिलाई कैसे पहुचे- How to reach  Bhilai

सड़क मार्ग द्वारा (By Road)- यदि आप भिलाई की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा करते हैं तो हम बता दे की भिलाई भारत के केंद्र में स्थित है इसीलिए महाराष्ट्रा, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड जैसे विभिन्न शहरो से अच्छी तरह जुडी हुई है, और बसे भी उपलब्ध है.

ट्रेन द्वार (By Train)- यदि आप भिलाई की यात्रा ट्रेन द्वारा करते हैं तो हम बता दें की भिलाई जंक्शन छत्तीसगढ़ का प्रमुख जंक्शनो में से एक है और भारत के प्रमुख शहरो से अच्छी तरह जुडी हुई है.

हवाई जहाज द्वारा (By Flight)- यदि आप भिलाई की यात्रा हवाई जहाज द्वारा करते हैं तो हम बता दें की भिलाई की अपनी हवाई अड्डा नही है तो आपको इसके नजदीकी हवाई अड्डा  रायपुर हवाई अड्डा है जो छत्तीसगढ़ का एकमात्र हवाई अड्डा है और यहाँ से और यहाँ के लिए भारत के प्रमुख शहरो से अच्छी तरह से जुडी हुई है. हवाई अड्डा पहुचने के बाद आप सिटी बस या टैक्सी कर के भिलाई शहर पहुच सकते हैं जो की 42 km दुरी पर है.

भिलाई का नक्शा-Bhilai Map

Abhishek
Abhishek

अभिषेक कुमार HindiYatra के संस्थापक और लेखक है. उन्हें नई जगहों का पता लगाने और उनके बारे में लिखने का शौख है.
इनका गृह नगर बिहारशरीफ है. वह एक अशंकालिक ब्लॉगर है और डिजिटल मर्केटर के रूप में काम करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *