चंडीगढ़ के पर्यटन स्थल | Tourist Places in Chandigarh in Hindi

Rate this post

Tourist places in Chandigarh in Hindi- चंडीगढ़ पुरे भारत में एकलौता ऐसा राजधानी और केंद्र  शासित प्रदेश है जो 2 राज्य यानि पंजाब और हरियाणा राजधनी होने की जिम्मेदारी अपने सर पर उठा रखा है. इनदोनो राज्यों की उच्य न्यायालय चंडीगढ़ में ही स्थित है. चंडीगढ़ भारत का पहला नियोजित शहर है इसे भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु का सपनो का शहर के नाम से भी जाना जाता है.

चंडीगढ़ हिमालय की शिवलिक श्रेणी की तलहटी में स्थित है और उचाई में स्थित होने के कारन यहाँ साल भर मौसम अनुकूल होती है. यदि आप चंडीगढ़ की यात्रा करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें जिसमे हम आपको चंडीगढ़ में पर्यटन स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Table of Contents

चंडीगढ़ के पर्यटक स्थल | Tourist Places in Chandigarh in Hindi

10. चंडीगढ़ के दर्शनीय स्थल इस्कॉन मंदिर- Chandigarh Ke Darshaniye Sthal ISKCON Temple

ISKCON Temple
source-commons.wikimedia.org

यह मंदिर भगवान कृष्ण और राधा जी के समर्पित है जो चंडीगढ़ के सेक्टर 36 में स्थित है. शनिवार को छोर कर हर दिन यह मंदिर सुबह 4:30 से 5, सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे और शाम में 4 बजे से रात 8:30 बजे तक खुला रहता है और शनिवार के दिन यह मंदिर पूरा दिन खुला रहता है.

भगवान कृष्ण की ये पवित्र जगह चंडीगढ़ की सबसे प्रमुख धार्मिक केंद्र मानी जाती है.

9. चंडीगढ़ के एतिहासिक स्थल फ़तेह बुर्ज- Chandigarh Ke Etihasik Sthal Fateh Burj In Hindi

Fateh Burj
source-commons.wikimedia.org

मोहाली के चप्पड़चिड़ी में स्थित यह भारत की सबसे उची मीनार है जो  तक़रीबन 328 फीट यानि की 100 मीटर उची है. यह एक इतिहासिक इस्मारक है जो सिख सिपाही बाबा बंदा सिंह बहादुर को समर्पित है. बाबा बंदा सिंह बहादुर ने  मुगली कमांडर फजिर खान को 1710 में हराया था. इस बुर्ज की तीन मंजिल है, पहली मंजिल 67 फुट, सुदरी 117 फुट, और तीसरी 220 फुट है. यह तीनो मंजिले उस समय युद्ध में जीत हुई का प्रतिक है.

8. चंडीगढ़ का स्टेडियम पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम- Chandigarh Ka Stadium Punjab Cricket Association Stadium

Punjab Cricket Association Stadium
source-commons.wikimedia.org

यह स्टेडियम इन्द्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम के नाम से जाना जाता है, लेकिन चंडीगढ़ के मोहाली में स्थित होने के कारन यह स्टेडियम मोहाली स्टेडियम के नाम से जाना जाता है. इस स्टेडियम के कुल 27000 दर्शको की बैठने की सुबिधा है. इस स्टेडियम में सबसे पहला अन्तराष्ट्रीय मैच भारत और वेस्ट इंडीज के बीच में 22 नवम्बर 1993 में खेला गया था.

7. चंडीगढ़ में खरीदारी करने की जगह इलैंटे मॉल- Chandigarh Me Kharidari Karne Ki Jagah Elante Mall In Hindi

Elante Mall
source-commons.wikimedia.org

यह चंडीगढ़ का सबसे बड़ा और साथ ही साथ भारत के सबसे बड़े शौपिंग मॉल में से गिना जाता है. जहाँ पर कई ब्रांड के शोरूम, प्लेजोन, फूद्जोने, और मल्टीप्लेक्स को देखा जा सकता है. यह शानदार मॉल 20 एकर के बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है, जो चंडीगढ़ आने वाले पर्यटकों के लिए सबसे प्रमुख शौपिंग केंद्र है.

6. संग्रहालय और आर्ट गैलरी- Government Museum and Art Gallery

Government Museum and Art Gallery
source-commons.wikimedia.org

चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में स्थित यह संग्रहालय और आर्ट गैलरी पर्यटकों के बीच में काफी लोकप्रिय है. जहाँ पर गंधारक के पत्थरों की मूर्तियाँ और अन्य मूर्तियों को देखा जा सकता है. यहाँ पर एक रिफरेन्स पुस्तकालय भी मौजूद है जहाँ पर Art and Culture से जुडी 6000 से भी ज्यादा पुस्तक देखे जा सकते हैं.

चंडीगढ़ का ये शानदार संग्रहालय भारतीय इतिहास और संक्स्कृति को बखूबी बयाँ करता हैं.

5. चंडीगढ़ के पर्यटन स्थल पिंजौर गार्डन- Chandigarh Ke Paryatan Sthal Pinjore Garden In Hindi

Pinjore Garden
source-commons.wikimedia.org

चंडीगढ़ से तक़रीबन 22 किलोमीटर के दुरी पर स्थित इस खुबसूरत उद्यान का निर्माण 17 वीं शताब्दी में पटियाला राजवंश के राजा यादविन्द्र सिंह ने करवाया था, और इसीलिए ये जगह यादविन्द्र गार्डन के नाम से भी जनि जाती है. लेकिन पिंजौर में स्थित होने के कारन यह पिंजौर गार्डन के रूप में जनि जाती है. यहाँ पर पर्यटक  गार्डन के साथ साथ खुबसूरत फब्बारे, फूलो की बगीचे, मंदिर, खुला संग्रहालय, और एक चिड़ियाघर को भी देख सकते हैं.

4. चंडीगढ़ में चिड़ियाँघर छतबीर जू- Chandigarh Ke Chidiyanghar Chhatbir Zoo In Hindi

Chhatbir Zoo
source-commons.wikimedia.org

यह शानदार चिड़ियाघर शहर से 17 किलोमीटर की दुरी पर चंडीगढ़ पटियाला रोड पर स्थित है. तक़रीबन 202 एकर के विशाल क्षेत्र में फैले ये प्राणी उद्यान को उत्तर भारत के सबसे बड़े प्राणी उद्यान के रूप में जाना जाता है. प्राकृतिक जंगलो में स्थित इस चिड़ियाघर में पक्षी के 90 से भी अधिक प्रजातियाँ पायी जाती है लेकिन यहाँ का सबसे मुख्य आकर्षण यहाँ पर मौजूद रॉयल बंगाल टाइगर है.

3. चंडीगढ़ के पर्यटन स्थल जाकिर हुसैन रोज गार्डन- Chandigarh Ke Paryatan Sthal Zakir Hussain Rose Garden In Hindi

Rose garden

सन: 1967 में बने इस रोज गार्डन को एशिया महाद्वीप में अपनी तरह का सबसे बड़ा गार्डन माना जाता है. तक़रीबन 17 एकर के क्षेत्र में फैला यह गार्डन 17000 अलग अलग के पौधों से भरा हुआ है. यहाँ पर 1600 किस्म के गुलाब देखे जा सकते हैं जो इस गार्डन की मुख्य विशेषता है. साथ ही साथ हर साल यहाँ पर रोज फेस्टिवल भी आयोजित किया जाता है.

2. चंडीगढ़ में घुमने लायक जगह सुखना झील- Chandigarh Me Ghumne Layak Jagah Sukhna Lake In Hindi

चंडीगढ़ के पर्यटन स्थल | Tourist Places in Chandigarh in Hindi

चंडीगढ़ शहर के शिवालिक पहाड़ियों के तल पर स्थित खुबसूरत मानव निर्मित झील है जो तक़रीबन 3 किलोमीटर के क्षेत्र में फैली हुई है. यहाँ पर एशियाई ड्राइंग प्रतियोगता का आयोजन किया जाता था, साथ ही साथ यहाँ पर अन्य वाटर स्पोर्ट्स को भी खेला जा सकता है. यहाँ के शांत माहौल के चलते पर्यटक यहाँ पर पिकनिक, बोटिंग, और मैडिटेशन के लिए आते हैं.

1. चंडीगढ़ में घुमने की जगह रॉक गार्डन- Chandigarh Me Ghumne Ki jagah Rock Garden In Hindi

rock garden

चंडीगढ़ की यह शानदार जगह सेक्टर 1 में सुखना झील और कैपिटल काम्प्लेक्स के बीच में स्थित है. 40 साल पहले नेक चंद द्वारा डिजाईन किये गये इस गार्डन में कचरे के सामान से कई बेमिशाल कला कृतियाँ बनाई गयी है. यहाँ पर वॉटरफॉल, पुल, और घुमावदार रास्ता सहित 14 लुभावने चैम्बर है जो इंशान की कल्पना शक्ति को दर्शाते है. यह तक़रीबन 40 एकर के क्षेत्र में फैला खुबसूरत गार्डन हर रोज सुबह 9 बजे खुलता है.

चंडीगढ़ जाने का सबसे अच्छा समय- Best time to visit Chandigarh in Hindi

चंडीगढ़ घुमने जाने का सबसे अच्छा समय अगस्त से नवम्बर के बीच में माना जाता है. इस दौरान यहाँ पर न ज्यादा गर्म होता है और न ही ज्यादा ठण्ड होता है.

चंडीगढ़ कैसे पहुचें- How to reach Chandigarh in Hindi

चंडीगढ़ की यात्रा आप, सड़क मार्ग द्वारा, ट्रेन द्वारा, और हवाई जहाज द्वारा कर सकते हैं.

सड़क मार्ग से चंडीगढ़ कैसे पहुचे- How to reach Chandigarh by Road in Hindi

chandigarh by road

यदि आप चंडीगढ़ की यात्रा करते हैं तो आपको बता दें की चंडीगढ़ की सड़कें देश के प्रमुख शहरो से अच्छी तरह जुडी हुई है.

ट्रेन से चंडीगढ़ कैसे पहुचे- How to reach Chandigarh by Train in Hindi

chandigarh by train

यदि आप चंडीगढ़ की यात्रा ट्रेन से करते हैं तो हम बता दे की चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन या छावनी रेलवे स्टेशन है जहाँ से भारत के प्रमुख शहरो से जुडी हुई है.

हवाई जहाज से चंडीगढ़ की यात्रा कैसे करें- How to reach Chandigarh by Flight in Hindi.

chandigarh by flight

यदि आप चंडीगढ़ की यात्रा हवाई जहाज से करते ह तो हम बता दें की चंडीगढ़ का अपना हवाई अड्डा है जो देश के प्रमुख शहर से लगभग 12 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है.

चंडीगढ़ का नक्शा- Chandigarh Map

Abhishek
Abhishek

अभिषेक कुमार HindiYatra के संस्थापक और लेखक है. उन्हें नई जगहों का पता लगाने और उनके बारे में लिखने का शौख है.
इनका गृह नगर बिहारशरीफ है. वह एक अशंकालिक ब्लॉगर है और डिजिटल मर्केटर के रूप में काम करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *