छत्तीसगढ़ भरत का 10 वां सबसे बड़ा क्षेत्र वाला राज्य है. छत्तीसगढ़ की राज्य की राजधानी रायपुर है. छत्तीसगढ़ मध्य भारत के एक विशाल वनों से घिरा हुआ राज्य है और अपने मंदिरों और झरनों प्राकृतिक विविधता और अपने संस्कृति और पारंपरिक ईतिहास के लिए प्रसिध है. यह स्थान उनलोग के लिए है जो बिलकुल एकांत और कम भीड़ वाले स्थानों से प्यार करते हैं
तो चलिए आज हम छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में इस लेख द्वारा जानकारी लेते हैं | Chhattisgarh ke Pramukh Paryatan sthal par Nibandh.
Table of Contents
छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल | Tourist Places in Chhattisgarh in Hindi
10. छत्तीसगढ़ के प्रमुख प्राकृतिक स्थल बर्नवापारा वन्य जीवन अभ्यारण्य- Chhattisgarh Ke Pramukh Prakirtik Sthal Barnawapara Wildlife Sanctuary In Hindi
छत्तीसगढ़ के खूबसूरती में एक और नगीना है बर्नवापारा वन्यजीवन अभ्यारण्य. यह हरियाली से भरी जगह छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में मौजूद है. यहा पर आप 12 सिंघा, तेंदुया, लकरबग्घा, आदि देखने का मौका पा सकते हैं. यह अभ्यारण्य 1976 में स्थापित किया गया था और 245 वर्ग km क्षेत्र में फैला हुआ है.
9. छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल काँगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान- Chhattisgarh Ke Paryatan Sthal Kanger Valley National Park In Hindi

काँगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान को देश के सबसे घने राष्ट्रीय उद्यानों में गिना जाता है. जिसकारण से यहाँ काफी जंगली जानवर देखने को मिल जायेगे जैसे की चिता, लंगूर, मगरमछ, मोर इत्यादि. यह उद्यान छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर में स्थित है.
8. छत्तीसगढ़ के इतिहासिक स्थल धमतरी- Chhattisgarh Ke Etihasik Sthal Dhamtari In Hindi

धमतरी एक प्राचीन शहर है, जो 14 वीं सदी में चालुक्य सम्राज्य का गढ़ हुआ करता था. यह जगह अपनी लोक परंपरा के लिए जानी ही जाती है, साथ ही यहाँ रविशंकर और गंगरेल बांध पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित करता है. धमतरी महानदी और उसकी सहायक नदियों के किनारे स्थित है. ये जिला आज भी आदिवासी इतिहास और संगीत, और नृत्य जैसे विभिन्न पारंपरिक कला रूपों में अपने आदिवासी इतिहास और संस्कृति को संरक्षित करता है.
7. छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक स्थल इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान- Chhattisgarh Ke Prakritik Sthal Indravati National Park In Hindi

छत्तीसगढ़ का इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान एक टाइगर रिज़र्व है. जहा पर आप मुलाकात कर सकते है ना सिर्फ जंगल के राजा से बल्कि नील गाय, काले हिरण इत्यादि जानवरों को निहार सकते हैं. यह उद्यान छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्थित है.
6. छत्तीसगढ़ के इतिहासिक स्थल कैलाश / कोटुमसर गुफ़ा- Kailash / Kotumsar cave Historical Place Of Chhattisgarh In Hindi
जगदलपुर से लगभग 30 km दुरी पर स्थित है कैलाश कोटुमसर की गुफाए. पानी के कटाव से बनी ये गुफाए जितनी रोमांचक हैं उतनी आकर्षक भी हैं लेकिन खुद को संभालियेगा यहाँ प्रकृति की कलाकारी देख कर आपके होश उड़ जायेगे. यह गुफ़ा 1993 में खोजी गयी थी और 100 मीटर की क्षेत्र में फैली हुई है.
5. छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल भिलाई- Chhattisgarh Ke Paryatan Sthal Bhilai In Hindi

भिलाई के नाम आते ही आपके जहाँ में सायद ISPAT की बड़ी बड़ी फक्ट्रियां अजाति होंगी. लेकिन यहाँ देखने के लिए बहुत कुछ है. इस शांत और दिलकश शहर में आप मैत्री बाग़ चिड़ियाघर जरुर जाये, जो इस शहर का मुख्य पर्यटन आकर्षण है.
4. छत्तीसगढ़ के धार्मिक स्थल भोरमदेव मंदिर- Chhattisgarh Ke Dharmik Sthal Bhoramdeo Temple In Hindi

ये मंदिर 1000 साल से ज्यादा पुराना है, लेकिन आप इसके पत्थरों पर की गयी वारिक कलाकारी देख कर आश्चर्यचकित रह जायेगे. यहाँ दीवारों पर की गयी नव्काशी के वजह से इसको छत्तीसगढ़ के खजुराहो भी कहते हैं और यह मध्य प्रदेश के खजुराहो मंदिर से मिलता जुलता है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और भगवान गणेश के चित्र के अलावा, बागवान विष्णु के दस अवतारो की पर्तिमाओं को भी चित्रित किया गया है.
3. छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक स्थल तीरथगढ़ फाल्स- Chhattisgarh Ke Prakritik Sthal Tirathgarh Falls In Hindi

क्या आप गर्मी से परेशान हैं तो टेंशन क्यों ले रहे हैं. छत्तीसगढ़ के तीरथगढ़ पानी के झरने के निचे बस कुछ देर भीग जाइए फिर तो आपको सर्द का एहसास होगा. ये झरना जगदलपुर के काँगेर घाटी, बस्तर जिले में स्थित है.
2. छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक स्थल चित्रकूट फाल्स- Chhattisgarh Ke Prakritik Sthal Chitrakote Falls In Hindi

चित्रकूट पानी का झरना भारत का सबसे चौरा पानी का झरना है जहा मानसून के बक्त 300 मीटर की दुरी तक पानी का तेज बहाब बन जाता है. चित्रकूट छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला झरना है जो जगदलपुर के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित है और जगदलपुर में और इसके आस-पास के लुभावने सूर्यास्तों के लिए प्रसिद्ध पर्यटकों के आकर्षण में से एक है जो गिरने के दौरान आपको मंत्रमुग्ध कर देता है. यह झरना लगभग 100 फीट की ऊंचाई से गिरता है.
1. छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल रायपुर- Chhattisgarh Ke Pramukh Paryatan Sthal Raipur In Hindi

रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी है. यहा पर बहुत सारे पर्यटक स्थल है जो दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करता है, जैसे में बरनवापारा वन्यजीव अभयारण्य, दंडक गुफाएं, बिलासपुर, चित्रकूट जलप्रपात, अमरकंटक, भिलाई, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान और सीतानदी वन्यजीव अभयारण्य शामिल हैं.
यह शहर अपने मंदिरों के लिए , झीलों के लिए , कारखानों के लिए , शैक्षिक केंद्रों के साथ-साथ नया रायपुर के विकास के लिए जाना जाता है. नया रायपुर एक नया नियोजित शहर है और यह शहर से लगभग 17 किमी दुरी पर स्थति है. रायपुर का एक समृद्ध इतिहास है और 2000 तक मध्य प्रदेश का एक हिस्सा था और छत्तीसगढ़ के नए राज्य के गठन के बाद, रायपुर को इसकी राजधानी बनाया गया था.
छत्तीसगढ़ का प्रसिध स्थानीय भोजन- Famous food of Chhattisgarh
यहाँ के भोजन में कुरकुरे जलेबी, एक जिनी राखिया बदी और एक बहुत ही पारंपरिक और स्वादिष्ट पेठा भी शामिल है. मिंजरा बेदी, कुसली, काजू बर्फी, साबुदाना की खिचड़ी, चीच भाजी, कोहड़ा, लाल भाजी, बोहर भाजी ऐसी व्यंजन हैं जो यहां के व्यंजनों को परिभाषित करते हैं.
छत्तीसगढ़ की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय- Best time to visit Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय गतिविधियों के प्रकार पर निर्भर करता है जैसे गर्मियों के दौरान वन्यजीवन और प्रकृति पर्यटन के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है. राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीवन अभ्यारण्य देखने के लिए इस समय में पर्यटकों की संख्या सबसे ज्यदा होती है. सर्दी के दौरान में दर्शनीय स्थलों की यात्रा अच्छे से की जाती सकती है जैसे शहरो और पहाड़ी क्षेत्रो और नदियों की सैर अच्छे से कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ कैसे पहुचें- How to reach Chhattisgarh
सड़क द्वारा (By Road)- यदि आप छत्तीसगढ़ की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा करते हैं तो हम बता दें की छत्तीसगढ़ सपने पडोसी राज्यों के साथ साथ भारत के प्रमुख राज्यों से अच्छी तरह जुडी हुई है. अंतरराज्यीय और राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर को भोपाल, नागपुर, झांसी, जबलपुर, कोलकाता और भुवनेश्वर जैसे शहरों से जोड़ते हैं.
ट्रेन द्वारा (By Train)- यदि आप छत्तीसगढ़ की यात्रा ट्रेन द्वारा करते हैं तो हम बता दें की छत्तीसगढ़ के मुख्य रेलवे स्टेशन रायपुर और बिलासपुर जंक्शन है. जो की भारत के अन्य हिस्सों से जुडी हुई है.
हवाई जहाज द्वारा (By Flight)- यदि आप छत्तीसगढ़ की यात्रा हवाई जहाज से करते हैं तो हम बता दें की छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक मात्र हवाई अड्डा है जो भारत के प्रमुख शहरो से जुडी हुई है.