खाज्जिअर डलहौज़ी से 22 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. इस जगह को Switzerland of Himachal Pradesh भी कहा जाता है जो समुन्द्र तल से 6500 फीट की उचाई पर स्थित है. चारो तरफ से चिड़ और देवदार के पेड़ो से घिरा हुआ खाज्जिअर झील इस जगह का मुख्य आकर्षण केंद्र है. इसके साथ साथ खाज्जिअर में एक मंदिर भी मौजूद है जिसे खज्जी नागा मंदिर के नाम से जाना जाता है जिसमे नाग देवता की पूजा होती है.
यहाँ पर आप ट्रैकिंग, ज़ोरबिंग, घुड़ सवारी, और पैराग्लाइडिंग जैसा एक्टिविटी कर सकते हैं.