डलहौज़ी में घुमने की जगह | Tourist Places In Dalhousie In Hindi

5/5 - (1 vote)

Tourist Places In Dalhousie In Hindi- डलहौज़ी हिमाचल प्रदेश में स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. डलहौज़ी को सं 1854 में एक ब्रिटिश गवर्नर लार्ड डलहौज़ी ने स्थापित किया था ताकि वह यहाँ की सुन्दर खुबसूरत वादियों में यहाँ के शांत वातावरण में कुछ अच्छा समय बिता सके, और आज डलहौज़ी लोगो की नजर में एक बहुत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बन चूका है.

डलहौज़ी हिमाचल प्रदेश के सबसे ज्यादा पर्यटक द्वारा देखने जाने वाले जगहों में से है. और हिमाचल प्रदेश का स्वीटजरलैंड भी यही स्थित खाज्जिअर है. तो चलिए आज घूमते है डलहौज़ी और मै बताऊंगा इस लेख के माध्यम से डलहौज़ी के मुख्य पर्यटन स्थलों के बारे में.

Table of Contents

डलहौज़ी में घुमने की जगह | Tourist Places In Dalhousie In Hindi

1. डलहौज़ी में घुमने की सबसे अच्छी जगह खाज्जिअर - Dalhousie Me Ghumne Ki Sabse Acchi Jagha Khajjiar In Hindi

Khajjiar, Dalhousie

खाज्जिअर डलहौज़ी से 22 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. इस जगह को Switzerland of Himachal Pradesh भी कहा जाता है जो समुन्द्र तल से 6500 फीट की उचाई पर स्थित है. चारो तरफ से चिड़ और देवदार के पेड़ो से घिरा हुआ खाज्जिअर झील इस जगह का मुख्य आकर्षण केंद्र है. इसके साथ साथ खाज्जिअर में एक मंदिर भी मौजूद है जिसे खज्जी नागा मंदिर के नाम से जाना जाता है जिसमे नाग देवता की पूजा होती है.

यहाँ पर आप ट्रैकिंग, ज़ोरबिंग, घुड़ सवारी, और पैराग्लाइडिंग जैसा एक्टिविटी कर सकते हैं.

2. डलहौज़ी के आकर्षण स्थल डैनकुंड पीक – Dalhousie Ke Aakarshan Sthal Dainkund Peak In Hindi

डैनकुंड पीक को सिंगिंग हिल भी कहा जाता है. यह चोटी समुन्द्र तल से 2750 मीटर की उचाई पर स्थित है जो LOC का उच्चितम पर्वत शिखर है. यह पीक LOC से 10 किलोमीटर की दुरी पर है. यहाँ से आप घाटियों और पहाड़ो के अद्भुत दृश्य देख सकते हैं. यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग के सामान होगा. इस पीक पर देश भर से काफी पर्यटकों घुमने के लिए आते हैं. यह पीक कलातोप वन्यजीवन संरक्षण और गाँधी चौक के पास में ही स्थित है.

3. डलहौज़ी का प्रमुख पर्यटन स्थल पंचपुला – Dalhousie Ka Pramukh Paryatan Sthal Panchpula In Hindi

पंचकुला को लाइफलाइन ऑफ़ डलहौसी के उपाधि से भी जाना जाता है. पंचपुला का अर्थ है पांच पुल. यह जगह LOC से 3 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. और यह LOC का मुख्य जल श्रोत माना जाता है. यह जगह पर आप ट्रैकिंग और खुबसुरत दृश्यों को भी देख सकते हैं.

4. डलहौज़ी में देखने लायक जगह कलातोप वन्यजीवन संरक्षण – Dalhousie Me Dekhne Layak Jagha Kalatop Wildlife Reserve In Hindi

Kalatop Dlhousie

यह संरक्षण कलातोप खाज्जिअर के नाम से भी जाना जाता है. यह संरक्षण LOC से 6 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. तक़रीबन 20 वर्ग किलोमीटर में फैला यह संरक्षण चारो ओर से देवदार के घने पेड़ो से घिरा हुआ है, और अगर आप इस संरक्षण में खुद का गाड़ी ले जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको परमिशन लेने पड़ते हैं.

5. डलहौज़ी के एतिहासिक स्थल संत जॉन चर्च – Dalhousie Ke Etihasik Sthal St. John’s Church In Hindi

सन 1863 में बना ये संत जॉन चर्च ब्रिटिश के द्वारा बनाया गया है. इस चर्च में हर रविबार को विशेष प्रार्थना होती है. यदि आप इतिहास से जुड़ने में दिलचस्पी रखते हैं तो इस जगह जरुर जाएँ. यह चर्च गाँधी चौक के पास में ही स्थित है और डलहौसी बस स्टैंड से 2 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है.

6. डलहौज़ी के पर्यटन स्थल चमेरा झील – Dalhousie Ke Paryatan Sthal Chamera Lake In Hindi

Chamera Lake

यह झील LOC से 25 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. चमेरा झील रावी नदी के जल मार्ग में बना हुआ है. इस झील में वाटर स्पोर्ट्स का भी मज़ा लिया जा सकता है. और साथ में ही चमेरा झील एक Hydro Electric Power Project का भी भाग है.

7. डलहौज़ी में घुमने वाली जगह गंजी पहाड़ी – Dalhousie Me Ghumne Wali Jagah Ganji Pahari

गंजी पहाड़ी डलहौज़ी से 5 किलोमीटर की दुरी पर पठानकोट में स्थित है. इस पहाड़ी पर एक भी पेड़ न होने के कारन इस पहाड़ी को गंजी पहाड़ी के नाम से जाना जाता है. गंजी पहाड़ी पर पेड़ पौधे और झारियां ना होने के कारन यह जगह ट्रैकिंग के लिए काफी अनुकूल है और इसीलिए ट्रैकिंग लवर्स के लिए ये किसी जन्नत से कम नही माना जाता है.

8. डलहौज़ी में घुमने की अच्छी जगह सतधारा झरना – Dalhousie Me Ghumne Ki Acchi Jagah Satdhara Waterfalls In Hindi

Satdhara Waterfalls

यह एक प्राकृतिक झरना है जिसका नाम यहाँ पर बहने वाली पानी सात धाराओं पर पड़ा है. यहाँ के पानी में गंधक की मात्रा ज्यदा होने से यह पानी को लम्बे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है. यह झरना समुन्द्र तट से 2036 मीटर ऊपर स्थित है. सतधारा झरना उन लोगो के लिए खास है जो भीड़ भाड़ शहरो में रहने वाली जिंदगी से दूर जाकर शांति की जिंदगी का अनुभव करना चाहते हैं. यह झरना पंचकुला के निकट ही मौजूद है.

और पढ़ें- बिहार के पर्यटन स्थल

9. डलहौज़ी में खरीदारी करने की जगह मॉल रोड – Dalhousie Me Khridari Karne Ki Jagah Mall Road In Hindi

Mall Road Dalhousie

मॉल रोड डलहौज़ी में शौपिंग का मुख्य केंद्र है और मॉल रोड को डलहौज़ी में Shopping Street के नाम से भी जाना जाता है. इस जगह से आप हस्त निर्मित और यहाँ की लोकल फेमस कई चीजो की खरीदी कर सकते हैं. और इसके साथ ही मॉल रोड से पीर पंजाल पर्वतमाला का नजारा देखने लायक होता है.

10. डलहौज़ी के एतिहासिक स्थल रंग महल – Dalhousie Ke Etihasik Sthal Rang Mahal In Hindi

रंग महल का निर्माण राजा उमेद सिंह ने करवाया था. यूँ तो रंग महल की कला कृति देखने को बनती है. पर इन सब में रंग महल का मुख्य आकर्षण केंद्र है 18 वी सदी में बने पंजाबी पहाड़ी सैली विचित्र जो भगवान श्री कृष्ण के जीवन के पहलु पर प्रकाश डालते हैं.

रंग महल के अन्दर में आप हस्त निर्मित से बनी जैसे रुमाल, शॉल, चप्पल आदि कई चीजे खरीद सकते हैं.

डलहौज़ी घुमने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Dalhousie In Hindi

वैसे तो डलहौज़ी साल में कभी भी आ सकते हैं लेकिन डलहौज़ी जाने का सबसे अच्छा समय जनबरी से मार्च का बीच का होता है जब आपको यहाँ ढेर सारी बर्फ देखने को मिलेगी और लकी हुए तो स्नो फॉल भी देखने को मिल सकते हैं.

डलहौज़ी में कहाँ रुके – Where To Stay In Dalhousie In Hindi

डलहौज़ी में ठहरने के लिए आसानी से होटल मिल जायेगे. यहाँ पर सभी तरह के होटल उपलब्ध है महंगा से महंगा और सस्ती से सस्ती होटल मिल जाएगी. डलहौज़ी में होटल की सुरुआत ₹500 से हो जाती है. होटल लेते समय आप धयान दे की आप होटल मॉल रोड के पास ही ले जिससे कही भी आने जाने में समस्या ना हो.

डलहौज़ी कैसे पहुचें – How To Reach Dalhousie In Hindi

यदि आप डलहौज़ी जाने का सोच रहे हैं तो हम बता दे की डलहौज़ी की यात्रा आप सड़क मार्ग द्वारा, ट्रेन द्वारा और हवाई जहाज द्वारा कर सकते हैं.

सड़क मार्ग द्वारा डलहौज़ी कैसे पहुचें – How To Reach Dalhousie By Road In Hindi

यदि आप डलहौज़ी की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा करते है तो हम बता दे की डलहौज़ी के आस पास के शहरो से अच्छी तरह जुडी हुई है. दिल्ली, और चंडीगढ़ से बसें भी उलब्ध होती है और आप निजी वाहन भी ले सकते हैं.

ट्रेन से डलहौज़ी कैसे पहुचें – How To Reach Dalhousie By Train In Hindi

यदि आप डलहौज़ी की यात्रा ट्रेन से करते हैं तो हम बता देकी डलहौज़ी की अपनी कोई रेलवे स्टेशन नही है तो इसके नजदीकी रेलवे स्टेशन पठानकोट है जो 80 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. भारत के मुख्य शहरो से जैसे, दिल्ली, मुंबई से कई ट्रेनों के माध्यम से अच्छी तरह जुडी हुई है. और पठानकोट के रेलवे स्टेशन के बहार से डलहौज़ी जाने के लिए टैक्सी कर सकते हैं.

हवाई जहाज से डलहौज़ी कैसे पहुचें – How To Reach Dalhousie By Flight In Hindi

यदि आप डलहौज़ी की यात्रा हवाई जहाज से करते हैं तो हम बता दे की डलहौज़ी के निकटतम हवाई अड्डा काँगड़ा में है जो 108 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है अगर यहाँ के लिए डायरेक्ट जहाज नही मिल रहे हैं तो आप इसके नजदीकी हवाई अड्डा है जो अमृतसर हवाई अड्डा है जो 211 किलोमीटर की दुरी पर है, और जम्मू हवाई अड्डा है जो 170 किलोमीटर है और इनके लिए भी उड़ान ले सकते हैं और यहाँ से आप टैक्सी द्वारा डलहौज़ी पहुच सकते हैं.

डलहौज़ी का नक्शा - Dalhousie Map

Abhishek
Abhishek

अभिषेक कुमार HindiYatra के संस्थापक और लेखक है. उन्हें नई जगहों का पता लगाने और उनके बारे में लिखने का शौख है.
इनका गृह नगर बिहारशरीफ है. वह एक अशंकालिक ब्लॉगर है और डिजिटल मर्केटर के रूप में काम करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *