Tourist places in Gandhinagar in Hindi: गांधीनगर गुजरात की राजधानी है, और ये शहर मेजवान है भारत के सबसे खुबसूरत मंदिरों में से एक अक्षरधाम मंदिर है. इस शांत शहर में आप अक्षरधाम मंदिर के साथ साथ चिल्ड्रेन पार्क और विशिष्ट रूप से निर्मित एक स्तेपवेल है. यहाँ पर सबसे जायदा बोलने वाली भाषा है गुजराती और हिंदी भाषा भी बोला जाता है. यह शहर अहमदाबाद से उत्तर में साबरमती नदी के किनारे बसा हुआ है. गांधीनगर नाम से ही पता चलता है की ये राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के नाम पर रखा गया है
यदि आप गांधीनगर घूमना चाहते है कम बजट में तो अपनी पर्यटन स्थल घुमने का प्रयोग ऑटो रिक्शा, बस और टैक्सी कैब्स का उपयोग करें. गांधीनगर का सबसे प्रसिद्ध त्योहार जन्माष्टमी, उत्तरायण,और नवरात्री है जो हर साल बड़े उल्लाश से ये पर्व मनाये जाते हैं. यदि आप गांधीनगर घुमने का बिचार कर रहें हैं तो हमरे इस लेख को पूरा पढ़ें.
10. पुनीत वन- Puneet Van in Hindi
पुनीत वन गांधीनगर के सेक्टर 18 में स्थित है. इस वन्य क्षेत्र में 3500 से ज्यादा पेड़ हैं जो इस वन्य के चार हिस्सों में फैले हुए हैं. वन्य का ये विभाजन पौराणिक के अधर पर किया गया है और साथ ही यहाँ के पेड़ पौधे का नाम तारो, ग्रहों और राशियों के ऊपर रखे गये हैं. पुनीत वन गांधीनगर के रेलवे स्टेशन से 6 km और हवाई अड्डे से 19 km की दुरी पर स्थित है.
9. गांधीनगर में घुमने की जगह संत सरोवर डैम- Gandhinagar Me Ghumne Ki Jagah Sant Sarovar Dam in Hindi
संत सरोवर डैम गांधीनगर के इन्द्रोड़ा इलाके में है. साबरमती के ऊपर बना ये बांध बहुत विशाल है, और इस जगह के आस पास काफी खुली जगह है. ये बांध बीते कुछ सालो में गांधीनगर का एक पर्यटन स्थल बन गया है, जहाँ छुटियों पर लोगो का भीड़ लग जाता है. हालाँकि मै ये भी सलाह दूंगा की आप यहाँ जाये तो सावधानी भी पूरी वर्ते, सुरक्षा और चेतवानी का उल्लंघन ना करें.
संत सरोवर बांध गांधीनगर के रेलवे स्टेशन से 7 km और हवाई अड्डा से 17 km दुरी पर स्थित है.
8. सुपर मॉल- Super Mall in Hindi

सुपर मॉल गांधीनगर का सबसे प्रमुख मॉल है जो गांधीनगर के इन्द्रोड़ा सर्किल के पास इन्फोसिटी रोड पर स्थित है. सुपर मॉल में आप कई सरे खरीदारी कर सकते हैं. यहाँ आप दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करने जा सकते हैं. पास में कई आईटी ऑफिस होने के वजह से ये जगह काफी चलती है. आपको यहाँ फ़ूड कोर्ट में गुजराती व्यंजनो को चखने का भी मौका मिलता है.
सुपर मॉल गांधीनगर के रेलवे स्टेशन से 6 km और हवाई अड्डा से 15 km दुरी पर स्थित है.
7. दांडी कुटीर-Dandi Kutir in Hindi
दांडी कुटीर गांधीनगर के सेक्टर 13 में स्थित है. दांडी कुटीर जिसे साल्ट म्यूजियम भी कहते है. महात्मा गाँधी के सम्मान में बनाया गया एक उत्क्रिस्ट संग्रहालय है. यह पर जाते ही सबसे पहले इस म्यूजियम के विशाल गुम्बज की ईमारत आपका ध्यान खीच लेगी. यहाँ पर महात्मा गाँधी जी के जीवन से जुडी कई रोचक वस्तुए प्रदर्शित कर के राखी हुई है. लेज़र शो, 4डी वर्चुअल रियलिटी, लेड फ्लोर, और 3डी होलोग्रफ़ी यहाँ के मुख्य आकर्षण है.
दांडी कुटीर गांधीनगर रेलवे स्टेशन से 1 km और हवाई अड्डा से 20 km की दुरी पर स्थित है.
6. गांधीनगर के धार्मिक स्थल त्रिमंदिर- Gandhinagar Ke Dharmik Sthal Trimandir in Hindi

त्रिमंदिर गाँधी नगर के अदलज क्षेत्र में बना हुआ है. ना ये सिर्फ मंदिर है बल्कि ये जगह विभिन्न धर्मो के समागम को भी दर्शाता है. त्रिमंदिर एक तीन मंदिर रूपी धार्मिक जगह है, जहाँ आप शांति सुकून का अन उनुभव करेगे. इस जगह श्री महावीर, राम जी, औरे कृष्ण जी की पूजा की जाती है.
ये मंदिर गांधीनगर के रेलवे स्टेशन से 11 km और हवाई ऐड से 15 km दुरी पर स्थित है.
5. गांधीनगर में घुमने लायक जगह सरिता उद्यान- Gandhinagar Me Ghumne Layak Jagah Sarita Udhyan in Hindi
सरिता उद्यान गांधीनगर के इन्द्रोड़ा में संत सरोवर बांध के पास स्थित है. सरिता उद्यान के प्रबेश द्वार काफी आकर्षक तरीके से बना हुआ है. सुबह और शाम में यहाँ टहलने का अपना ही मज़ा है.
सरिता उद्यन गांधीनगर के रेलवे स्टेशन से 8 km और हवाई अड्डा से 19 km की दुरी पर स्थित है.
4. गांधीनगर में बच्चो के लिए घुमने की जगह टॉय ट्रेन पार्क- Tourist place for children in Gandhinagar Toy Train Park in Hindi

यह पार्क गांधीनगर के सेक्टर 28 में बना हुआ है. यहाँ पर बच्चो के लिए ढेरो झूले और टॉय ट्रेन है. जिनका मज़ा आप बच्चो के चेहरे पर साफ़ देख पायेगे. परिवार समेत भी यहाँ पर पिकनिक मनाते लोग आपको दिख जायेगे.
यह पार्क गांधीनगर के रेलवे स्तैओं से 6 km और हवाई अड्डा से 23 km दुरी पर स्थित है.
3. गांधीनगर के सबसे पुराणी जगह अदलज बावली- Gandhinagar Ke Sabse Purani Jagah Adalaj Stepwell in Hindi

अदलज बावली देखने के लिए गांधीनगर के भीड़ भार से हटकर शहर के दक्षिणी, पश्चिमी छोर पर जाना पड़ेगा. ये बावली 500 साल से भी जयादा पुरानी है, और इसका निर्माण पानी की किल्लत ना हो इसीलिए किया गया था. इस बावली की दीवारों पर की गयी महिम कारीगरी भी आपको काफी आकर्षक लगेगी. इतने समय पहले किया गया इतना अच्छा वास्तुकला का काम आपको अचंभित कर देगा.
अदलज बावली गांधीनगर के रेलवे स्टेशन से 12 km और हवाई अड्डा से 14 km दुरी पर स्थित है.
2. गांधीनगर में घुमने की जगह इन्द्रोड़ा नेचर पार्क- Gandhinagar Me Ghumne Ki Jagah Indroda Nature Park in Hindi

इन्द्रोड़ा नेचर पार्क इन्द्रोड़ा सर्किल के पास स्थित है. यह एक विशाल वन्य क्षेत्र है जो गांधीनगर के लिए फेफ्रों का काम करता है और अह्वा को स्वछत करता है. इस नेचर पार्क के माध्यम से आप डायनासोर के जीवन के बारे में भी जान सकते हैं. इस नेचर पार्क में डायनासोर के कई अंडे संभाल कर के रखे गये हैं, जिनको देखना काफी रोमांचकारी है. यहाँ पर जगह जगह पर डायनासोर के अलग अलग प्रजाति का मूर्ति बना हुआ देखेगे.
इन्द्रोड़ा नेचर पार्क गांधीनगर के रेलवे स्टेशन से 7 km और हवाई अड्डा से 15 km की दुरी पर स्थित है.
1. गांधीनगर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अक्षरधाम मंदिर- Gandhinagar Ke Prasidh Dharmik Sthal Akshardham Temple in Hindi

यह मंदिर गांधीनगर के सेक्टर 20 में स्थित है. गांधीनगर का ये मंदिर देश के सबसे बड़े मंदिरों की सूचि में सुमार है और अत्यंत प्रतिस्ठीत है. स्वामी नारायण देवता को समर्पित ये मंदिर जनता के लिए 1992 में स्थापित किया गया था. इस मंदिर को बनाने के लिए 6000 बलुया पत्थर राजस्थान से बिशेष तौर पर मंगवाया गाय था.
अक्षरधाम मंदिर गांधीनगर के रेलवे स्टेशन से 7 km और हवाई अड्डा से 21 km दुरी पर स्थित है.
गांधीनगर घुमने का सबसे अच्छा समय- Best time to visit Gandhinagar in Hindi
गांधीनगर घुमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच में माना जाता है.
गांधीनगर कैसे पहुचे- How to reach Gandhinagar in Hindi
सड़क द्वारा (By Road)- यदि आप गांधीनगर की यात्रा सड़क द्वारा करते हैं तो हम बता दे गांधीनगर की अपनी बस स्टैंड सेक्टर 11 में है. अहमदाबाद और गुजरात के अन्य प्रमुख शहरो से नियमित बसें उपलब्ध है गांधीनगर के लिए.
ट्रेन द्वारा (By Train)- यदि आप गांधीनगर की यात्रा ट्रेन से करते हैं तो हम बता दे की गांधीनगर की अपनी रेलवे स्टेशन गांधीनगर कैपिटल है और यहाँ के लिए भारत के अन्य प्रमुख शहरो से ट्रेन जुडी है.
हवाई जहाज द्वारा(By Flight)- यदि आप गांधीनगर की यात्रा हवाई जहाज से करते हैं तो हम बता दे इसकी नजदीकी हवाई अड्डा अहमदाबाद हवाई अड्डा है जो की 20 km दुरी पर है.