बिहार के नामक गया जिला पुरे राज्य में सबसे लोकप्रिय धार्मिक स्थल है. पहले ये शहर मगध का एक हिस्सा हुआ करता था और यह पटना से 110 km की दुरी पर स्थित है. यह स्थान सभी धर्मो के लिए पवित्र स्थल है. गया तीनो तरफ से छोटी छोटी पहाडियों से घिरा हुआ है जो की मंगला गौरी, श्रिंगा स्थान, राम शिला और ब्रहमायोनी है. गया में पर्यटन आपको भारत के सुन्दर धार्मिक स्थलों को देखने का अवसर प्रदान करती है. यदि आप गया घूमते है या घुमने का बिचार कर रहें है तो हमारे इस लेख गया के प्रमुख पर्यटन स्थल को जरुर पढ़ें.
10. दुन्गेश्वरी गुफ़ा मंदिर- Dungeshwari Cave Temple

गया शहर से 11 km दुर दुन्गेश्वरी के शान पहाडियों के ऊपर बना हुआ है दुन्गेश्वरी का गुफ़ा मंदिर कहते हैं बद्ध जी ने गया में ज्ञान प्राप्ति से पूर्ण यहाँ कई साल बिताये थे. इस जगह को महाकाल की गुफाए भी कहा जाता है.
9. मुचालिंदा सरोवर- Muchalinda Lake

बोध गया के मोचारिम इलाके में बना हुआ है मुचालिंदा सरोवर, जिसका काफी पौराणिक महत्ब है. यहाँ पर सर्वर के बीचो बीच एक बद्ध जी की मूर्ति है. जिसको नाग के प्रतिमा ने ढका हुआ है. कहते है बद्ध जी को तूफ़ान से नाग देवता मुचालिंदा ने बचाया था जिसको ये प्रतिमा रुपान्द्रित करती है.
8. जामा मस्जिद- Jama Masjid
गया के मुरारपुर के इलाके में बनी हुई है जामा मस्जिद. जो बिहार के सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है. इस 200 साल पुराणी मस्जिद में इवादत करने दूर दूर से लोग आते हैं.
7. बराबर गुफ़ाए- Barabar Caves

अगर आप गया आएं तो यहाँ से 30 km दूर मौजूद बराबर की गुफाएं देखना ना भूले. ये गुफाएं अत्यंत प्राचीन है जो हजारो साल पहले पत्थरों को कट कर बनाई गयी थी. इन गुफाओं की दीवारों पर हिन्दू, जैन, और बौद्ध धर्म से जुड़े चित्र और लिखावट भी देखने को मिलेगे.
6. शाही भूटान मठ- Royal Bhutan Monastery

शाही भूटान मठ गया में बना एक बौद्ध मठ है. इस मठ का नाम भूटान मठ इसीलिए पड़ा क्युकि इसे भूटान के राजा ने बनवाया था. इस बौद्ध मठ के अन्दर दीवारों पर की गयी कलाकृतिया देखने लायक है. जिसके द्वारा बौद्ध धर्म के बारे में दर्शाया गया है. इस मठ के पास में ही बना Indosan Nippon Japanese Temple भी देखने योग है.
5. विष्णुपद मंदिर- Vishnupad Temple

जैसा की नाम से ही प्रतीत हो रहा है ये मंदिर विष्णु जी को समर्पित मंदिर है. यहाँ पर विशाल पद चिन्ह भी बने हुए हैं जो की गयासुर की ऊपर विष्णु जी के पैर रखने को दर्शातें हैं. इस मंदिर के आसपास कई और मंदिर भी बने हुए है जो की आप देख सकते हैं.
4. वट थाई- Wat Thai

वट थाई एक बौद्ध मठ है, जिसकी बनावट थाई वास्तुकला के अनुरूप की गयी है. बोधगया में बनी ये मठ आपको अन्य मठो से काफी अलग लगेगी. यहाँ पर थाईलैंड के लोगो के रुकने के लिए व्यस्था भी प्रदान की जाती है.
3. माँ मंगला गौरी मंदिर- Maa Mangla Gauri Temple

हिन्दू धर्म में गया का माँ मंगला गौरी मंदिर भी काफी मान्यता है. इस जगह पर सती पार्वती जी का शरीर गिरा था| ये मंदिर 18 महाशक्ति पीठ में से एक है. यहाँ पर सती की पोषण की देवी के रूप में पूजा अर्चना की जाती है.
2. महान बुद्ध प्रतिमा- Great Buddha Statue

बोधगया में बनी हुई है एक विशाल बुद्ध प्रतिमा जो 80 फीट उची है. गगनचुम्बी इस बौद्ध प्रतिमा का उदघाटन बौद्ध धर्म गुरु श्री दलाई लामा ने 1989 में किया था. ये असमान छूती प्रतिमा काफी दूर से नज़र आती है, और बिहार का एक अहम् पर्यटन स्थल भी है.

1. महाबोधि मंदिर- Mahabodhi Temple
महाबोधि मंदिर बुद्ध जी के जीवन से जुड़ा एक अहम् स्थान है. जहाँ बुद्ध जी ने अपने जीवन का अमूल्य समय बिताया था. इस महाबोधि मंदिर की वनावट सम्राट अशोक द्वारा स्थापित स्तूप के सामान है. भगवान गौतम बुद्ध को बोधि पेड़ के निचे तपस्या करने पर ज्ञान प्राप्त हुआ था तभी से ये स्थल बौद्ध धर्मो के लिए काफी महत्ब्पूर्ण हो गया. इस मंदिर को उसी स्थान पर बनाया गया है जहा पर भगवान गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था.
गया घुमने का सबसे अच्छा समय- Best time to visit Gaya
गया घुमने का सबसे अच्छा समय सितम्बर से फरबरी माह के बीच में होता है.
गया कैसे पहुचें- How to reach Gaya
सड़क द्वारा (By Road)- यदि आप सड़क मार्ग द्वार गया की यात्रा करते हैं तोह हम बता दें बिहार के पटना राजधानी से अच्छी तरह से जुडी हुई है इसके अलावा नालंदा, राजगीर, वाराणसी, और काठमांडू से भी बस उपलब्ध है.
ट्रेन द्वारा (By Train)- यदि आप ट्रेन से गया की यात्रा करतें हैं तो हम बता दें की गया का अपना रेलवे स्टेशन गया जंक्शन है. यहाँ से और यहाँ के लिए भारत के प्रमुख शहरो से ट्रेनों अच्छी तरह जुड़ी हुई है.
हवाई जहाज द्वारा (By Flight)- यदि आप हवाई जहाज से गया की यात्रा करते हैं तो हम बता दे की बोधगया अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो गया शहर से लगभग 17 km दुरी पर है. लेकिन यहाँ पर सप्ताहिक अन्तराष्ट्रीय उडान भारती है. इसके अलावा आप भारत के अन्य राज्य से भी आते है तो आपको पटना की जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डा आना होगा जो की आसानी से जुडी हुई है और पटना से बस, टैक्सी द्वारा गया आ सकते हैं जो 110 km दुरी पर है.
गया का नक्शा-Gaya Map
और पढ़ें- राजगीर के पर्यटन स्थल