हिमाचल प्रदेश के मुख्य पर्यटन स्थल | Tourist Places in Himachal Pradesh in Hindi

5/5 - (1 vote)

Tourist places in Himachal Pradesh in Hindi- हिमाचल प्रदेश भारत का एक खुबसूरत राज्य है. औरी इस राज्य की राजधानी शिमला जो पुरे भारत में प्रसिद्ध है. हर साल यहाँ लाखो पर्यटकों घुमने के लिए आते हैं. यहाँ पर आने वाले पर्यटक यहाँ की सुन्दरता की तारीफ जरुर करते हैं क्युकी यहाँ के निर्मल झीले, उचे पहाड़, मंदिरों पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती है.

हिमाचल प्रदेश के सीमा उत्तर में जम्मू कश्मीर, दक्षिण में उत्तर प्रदेश, पूर्व में उत्तराखंड, और पश्चिम में पंजाब से घिरी हुई है. हिमाचल प्रदेश के 65 % हिस्सा घने जंगलो से भरा हुआ है, और इस राज्य के बहुत सारे हिस्सों को देख कर ये महसूस होता है की ये राज्य चारो तरफ से पहाड़ियों और हिमालय के चादर से घिरा हुआ है.

तो यदि आप हिमाचल प्रदेश घुमने जाने का सोच रहे हैं तो हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में.

Table of Contents

हिमाचल प्रदेश के प्रमुख्य पर्यटन स्थल | Tourist Places in Himachal Pradesh in Hindi

10. कसोल- Kasol Himachal Pradesh in Hindi

Kasol

कसोल हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा गांव है, जो पार्वती नदी के तट पर बसा हुआ है. कसोल को Mini Israel भी कहा जाता है. क्युकी यहाँ काफी इसरायली मुल्क के लोग रहते हैं. कसोल में तोष, खीर गंगा, सार पास ट्रेक, मणिकरण गुरुद्वारा देखने लायक जगह है. यदि आप ट्रैकिंग का सौख है तो खीर गंगा ट्रेक, और सार पास ट्रेक कर सकते हैं.

कसोल का सबसे करीबी रेलवे स्टेशन 140 किलोमीटर दूर जोगिन्दर नगर है और सबसे करीबी मुख्य रेलवे स्टेशन 270 किलोमीटर चंडीगढ़ है. बुम्टर हवाई अड्डा यहाँ का सबसे करीबी हवाई अड्डा है जो 30 किलोमीटर दूर कुल्लू में स्थित है.

9. हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल कुल्लू- Himachal Pradesh Ke Paryatan Sthal Kullu

Kullu

कुल्लू एक बहुत ही खुशनुमा घाटी है, जहाँ घुमने के साथ साथ वाटर स्पोर्ट्स का भी मज़ा ले सकते हैं. कुल्लू को भारत के सबसे अच्छी वादियों में से एक गिना जाता है जिसकी वजह आपको यहाँ जाकर पता चल जायेगा. कुल्लू और इसके आस पास बिजली महादेव मंदिर, रघुनाथ मंदिर, थे ग्रेट हिमालयन राष्ट्र उद्यान घूम सकते है.

कुल्लू के सबसे करीबी रेलवे स्टेशन 100 किलोमीटर दूर जोगिन्दर नगर है और मुख्य रेलवे स्टेशन 250 किलोमीटर दूर चंडीगढ़ है. कुल्लू का हवाई अड्डा कुल्लू से 10 किलोमीटर दूर है.

8. कसौली- Kasauli Himachal Pradesh in Hindi

kasauli

कसौली एक हिल स्टेशन है, जो 2000 मीटर की उचाई पर बसा हुआ है. कसौली की हवा और पर्यावरण को इतना पवित्र माना जाता है की कई बार डॉक्टर भी मरीजों को यहाँ जाकर समय बिताने का सलाह देते हैं. कसौली में आपको देखने के लिए सन सेट पॉइंट, क्रिस्ट चर्च, मॉल रोड, बाबा बालक नाथ मंदिर जा सकते हैं.

कसौली के पास रेलवे स्टेशन 25 किलोमीटर दूर कालका रेलवे स्टेशन है, और मुख्य रेलवे स्टेशन 50 किलोमीटर दूर चंडीगढ़ है. इसके नजदीकी हवाई अड्डा चंडीगढ़ हवाई अड्डा है जो 60 किलोमीटर दूर है.

7. काँगड़ा घाटी- Kangra Valley Himachal Pradesh in Hindi

Kangra Valley

काँगड़ा घाटी हिमाचल प्रदेश की एक दिलकश घाटी है, जहाँ आपको कुदरत की हसीं नजरो के साथ कुदरत की कई करिश्मे भी देखने को मिलेगे. यहाँ पर ज्वाला देवी मंदिर में ज्योत की पूजा की जाती है. जो अपने आप कई सालो से ज्वलित है. साथ ही यहाँ के काँगड़ा किला, ब्रजेश्वरी मंदिर, बैजनाथ मंदिर, काँगड़ा संग्रहालय भी देख सकते हैं.

काँगड़ा की मुख्य रेलवे स्टेशन 110 किलोमीटर पठानकोट में है और काँगड़ा से 15 किलोमीटर दूर एक छोट सा हवाई अड्डा भी है. 

6. स्पीती वैली- Spiti Valley Himachal Pradesh in Hindi

Spiti Valley

यह हिमाचल प्रदेश के दुर्गम स्थानों में से एक है, लेकिन इस स्थान की खूबसूरती की वजह से ये ट्रेक्केर्स की  पहली पसंद बन गयी है. स्पीती वैली को ट्रैकिंग का मक्का भी कहा जाता है. यहाँ आप चंद्रताल झील, कुंजुम पास, कि मोनेस्ट्री, और पिन वैली राष्ट्र उद्यान घूम सकते हैं.

स्पीती वैली का करीबी रेलवे स्टेशन 330 किलोमीटर दूर जोगिन्दर नगर है, और इसके मुख्य रेलवे स्टेशन 480 किलोमीटर दूर चंडीगढ़ है. इसके करीबी हवाई अड्डा 240 किलोमीटर दूर कुल्लू हवाई अड्डा है.

5. सोलन- Solan

हिमाचल प्रदेश के मुख्य पर्यटन स्थल | Tourist Places in Himachal Pradesh in Hindi

सोलन पर्यटन के दृष्टी से एक प्रमुख नाम तो है ही साथ ही ये खेती के दृष्टी से भी भारत की ये एक अहम् जगह है. सोलन को यहाँ की जा रही मशरूम और टमाटर की अपार खेती के वजह से मशरूम सिटी और सिटी ऑफ़ रेड गोल्ड भी कहा जाता है. यहाँ आप जाएँ तो शूलिनी देवी मंदिर, दोलांजी बॉन मोनेस्ट्री जरुर देखे. सोलन से कुछ दूर चैल भी एक सुहानी जगह है जहाँ दुनिया का सबसे ऊचा क्रिकेट ग्राउंड आप देख सकते हैं.

सोलन में छोटी लाइन का रेलवे स्टेशन है, और चंडीगढ़ का मुख्य रेलवे स्टेशन से 60 किलोमीटर दूर है. इसका नजदीक हवाई अड्डा 50 किलोमीटर दूर शिमला हवाई अड्डा है.

4. हिमाचल प्रदेश का तीर्थ स्थल धर्मशाला – Himachal Pradesh Ke Tirth Sthal Dharamshala

हिमाचल प्रदेश के मुख्य पर्यटन स्थल | Tourist Places in Himachal Pradesh in Hindi

धर्मशाला हिमाचल की एक उम्दा जगह है, जो उचे उचे बर्फीली पहाड़ियों से घिरी हुई है. यहाँ पर देवदार की घने जंगल है जो धर्मशाला की हवा को सुद्ध करती ही है साथ इस इस शहर के सौन्दर्य को भी निखारते हैं. यहाँ पर आप सुग्लाग्खंग काम्प्लेक्स, नामग्याल मोनेस्ट्री, करेरी झील, ग्युतो मोनेस्ट्री घूम सकते  हैं.

धर्मशाला की करीबी रेलवे स्टेशन 20 किलोमीटर दूर काँगड़ा रेलवे स्टेशन है, और इसके मुख्य रेलवे स्टेशन 85 किलोमीटर दूर पठानकोट रेलवे स्टेशन है. धर्मशाला के नजदीक हवाई अड्डा काँगड़ा हवाई अड्डा है जो 14 किलोमीटर की दुरी पर है.

3. हिमाचल प्रदेश का सबसे पुराना हिल स्टेशन डलहौज़ी- Himachal Pradesh Ka Sabse Purana Hill Station Dalhousie

Kalatop Dlhousie

भारत के सबसे पुराने हिल स्टेशन में से एक डलहौज़ी है. डलहौज़ी के नाम 19 वी सदी के एक अंग्रेजी गवर्नर के ऊपर रखा गया है. डलहौज़ी के पास कालाटोप रिज़र्व, दैन्कुंद पीक, संत.फ्रांसिस चर्च, गंजी पहारी, सुभाष बावली भी महत्वपूर्ण जगह है.

इसके सबसे करीबी रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा पठानकोट में है जो डलहौज़ी से 80 किलोमीटर और 85 किलोमीटर की दुरी पर है.

2. हिमाचल प्रदेश के दर्शनीय स्थल शिमला- Himachal Pradesh Ke  Darshaniye Sthal Shimla

Shimla

शिमला हिमाचल प्रदेश राज्य की राजधानी है और एक नामी हिल स्टेशन भी है. यह एक घनी आवादी वाला हिल स्टेशन है इसीलिए यहाँ ज्यादातर सुख सुबिधा तो हैं ही जिस वजह से यहाँ सबके घुमने के लिए अच्छी जगह है. रिज, मॉल रोड, जाखू हिल, कालका-शिमला टॉय ट्रेन, क्राइस्ट चर्च यहाँ के प्रमुख पर्यटन स्थल है.

शिमला से 15 किलोमीटर दूर स्थित कुफरी सर्दियों की बर्फ बारी के लिए मशहूर है और आप यहाँ स्की भी कर सकते हैं. शिमला के करीबी मुख्य रेलवे स्टेशन 100 किलोमीटर दूर चंडीगढ़ है, और हवाई अड्डा 17 किलोमीटर दूर शिमला हवाई अड्डा है.

1. हिमाचल प्रदेश के दर्शनीय स्थल मनाली- Himachal Pradesh ke Darshniye Sthal Manali

Manali

मनाली पुरे भारत का एक बहुत चर्चित हिल स्टेशन है, और इसको भारत का हनीमून कैपिटल भी कहा जाता है. मनाली में हिडिम्बा मंदिर, वशिस्ट वसंत, जोगिनी फाल्स, और तिबत्ती मठ सबसे ज्यदा प्रमुख है. अगर आपको बर्फ में खेलना हो तो आप रोहतांग पास जा सकते हैं. साथ ही मनाली का वन विहार प्राकृतिक प्रेमियों को काफी पसंद आता है.

मनाली के नजदीक रेलवे स्टेशन 140 किलोमीटर दूर जोगिन्दर नगर है, और इसके मुख्य रेलवे स्टेशन 290 किलोमीटर दूर चंडीगढ़ है. मनाली के नजदीकी हवाई अड्डा 50 किलोमीटर दूर भुंतर हवाई अड्डा है.

हिमाचल प्रदेश घुमने के सबसे अच्छा समय- Best time to visit in Himachal Pradesh in Hindi

गर्मियों के मौसम सबसे अच्छा समय माना जाता है हिमाचल प्रदेश की यात्रा के लिए. जो की मार्च महीने से सुरु हो जाती है और जुलाई में ख़त्म हो जाती है. यदि आप भारत के किसी गर्म शहर में रहते हैं तप गर्मियों में हिमाचल प्रदेश की यात्रा जरुर करना चाहिए. पर्यटक यहाँ गर्मियों के मौसम में ही आते हैं. इस दौरान यहाँ के सभी गतिविधियों का लुफ्त उठा सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश के स्थानीय भोजन- Local Food of  Himachal Pradesh in Hindi

यहाँ के कुछ ख़ास व्यंजन है चना मदरा, तुड़किया भात, धाम, बाबरु, और कमल के तने भेय से बनी सब्जियां.

हिमाचल प्रदेश कैसे पहुचें- How to reach Himachal Pradesh in Hindi

यदि आप हिमाचल प्रदेश की यात्रा करना चाहते हैं तो हम बता दे की कही से भी हिमाचल सड़क, रेलवे, और हवाई जहाज से अच्छी तरह जुडी हुई है  और हिमाचल के पसंदीदा स्थान तक आसानी से पहुच सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा कैसे करें- How to reach Himachal Pradesh by Road in Hindi

highway

यदि आप हिमाचल प्रदेश की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा करते हैं तो हम बता दे की हिमाचल की सड़के देश के सभी प्रमुख शहरो से अच्छी तरह जुडी है. इसके अलावा आप इसके पडोसी शहर दिल्ली, हरियाणा,चंडीगढ़ से बसे भी नियमित रूप से चलती है.

हिमाचल प्रदेश रेल द्वारा कैसे पहुचें- How to reach Himachal Pradesh by Train in Hindi

chandigarh by train

यदि आप हिमाचल प्रदेश की यात्रा रेल द्वारा करते हैं तो हम बता दे की इस राज्य को उच्चे क्षेत्र में होने के कारन कोई बड़ा रेलवे ट्रैक नही है. तो आप इसके नजदीक रेलवे स्टेशन शिमला से लगभग 90 किलोमीटर की दुरी पर स्थित कालका रेलवे स्टेशन है और यहाँ से आप स्थानीय वाहनों द्वारा आसानी से पहुच सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश हवाई जहाज से कैसे पहुचें- How to reach Himachal Pradesh by Flight in Hindi

delhi airport

यदि आप हिमाचल प्रदेश की यात्रा हवाई जहाज से करते हैं तो हम बता दे की इसके कुछ शहरो में स्थित है जैसे की कुल्लू हवाई अड्डा, शिमला में भुंतर हवाई अड्डा, और काँगड़ा में गग्गल हवाई अड्डा है जो दिल्ली,मुंबई, चंडीगढ़ और बंगलोरे जैसे प्रमुख शहरों से अच्छी तरह जुडी हुई है.

हिमाचल प्रदेश का नक्शा- Himachal Pradesh Map

Abhishek
Abhishek

अभिषेक कुमार HindiYatra के संस्थापक और लेखक है. उन्हें नई जगहों का पता लगाने और उनके बारे में लिखने का शौख है.
इनका गृह नगर बिहारशरीफ है. वह एक अशंकालिक ब्लॉगर है और डिजिटल मर्केटर के रूप में काम करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *