Tourist Places in Nellore in Hindi– आंध्र प्रदेश में स्थित नेल्लोर दक्षिण भारत के प्राचीन शहरो में से एक है, यह शहर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पुरबी हिस्से में बसा हुआ है. चुकि यह एक प्राचीन शहर है तोह आप यहाँ कई एतिहासिक महत्त्व रखने बाले स्थानों में घूम सकते हैं. यह शहर कला और व्यापार के लिए भी काफी प्रसिद्ध है.
अतीत से जुड़े पन्ने बताते है की यह शहर पुराने बक्त से ही आगे रहा है, जिसके उदाहरण देखे जा सकते हैं. यदि आप नेल्लोर घुमने के बिचार कर रहे हैं तो हमरे इस लेख के माध्यम से जानेगे नेल्लोर के प्रसिध पर्यटक स्थलों के बारे में.
Table of Contents
नेल्लोर के प्रसिद्ध टॉप पर्यटन स्थल | Famous Tourist Places in Nellore in Hindi
1. नेल्लोर में घुमने वाली जगह वेंकटगिरी का किला- Nellore Me Ghumne Wali Jagah Venkat Giri Fort in Hindi
यह किला वेंकटगिरी नगर में स्थित है, इसका निर्माण 1775 में रेचर्ला के राजा ने कराया था. यह एक संदर किला है जो चारो ओर घने जंगलो से घिरा हुआ है. किला और आसपास के पप्राकृतिक दृश्यों को देखने के लिए यहाँ पर्यटको का अच्छा भीड़ लगता है. और यहाँ सूती की साड़ियो बहुत ही प्रसिध है.
2. नेल्लोर के दर्शानिये स्थल पेंचालाकोना जलप्रपात – Nellore Ke Darshaniye Sthal Penchalakona Waterfall in Hindi

अगर आप प्राकृतिक स्थलों में जाना पसंद करते हैं तो ये पेंचालाकोना जलप्रपात जाना मत भूले. पेंचालाकोना नेल्लोर से लगभग 80 km की दुरी पर स्थित है. यहाँ भगवान नरसिम्हा को समर्पित एक मंदिर भी स्थित है. यह मंदिर वेदागिर हिल्स पर बसा हुआ है. इस मंदिर से श्रधालुओ की गहरी आस्था जुडी है, माना जाता है वो स्थान पर भगवान वेंकेतेस्वर ने अपने कदम रखे थे.
3. नेल्लोर में घुमने लायक जगह पुलकिट झील- Nellore Me Ghumne Layak Jagah Pulkit Lake in Hindi

पुलकिट झील नेल्लोर में स्थित है जो की आंध्र प्रदेश के साथ तमिलनाडु की सीमा में भी प्रबेश करती है. यह झील लगभग 600 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र कवर करती है. यह झील पक्षी प्रेमियों के लिए भी काफी प्रसिध जगह है. इस झील को 1976 में पक्षी अभ्यारण्य का दर्जा दिया गया था. यहाँ आप देसी पक्षियों के साथ साथ प्रवासी पक्षियों को भी देख सकते हैं.
4. नेल्लोर के इतिहासिक स्थल उदयगिरी का किला- Nellore Ke Etihasik Sthal Udayagiri Fort in Hindi

यह नेल्लोर का एतिहासिक स्थलों में से एक है, यह लगभग 3079 फुट ऊचाई पर स्थित उदयगिरी का किला यहाँ के प्रसिध आकर्षणों में गिना जाता है. यह किला नेल्लोर से 100 km दुरी पर स्थित है. दरअसल उदयगिरी एक पहाड़ी गाँव है जहा पर यह किला बना हुआ है. माना जाता की यह स्थान कभी लंगु गजापति की राजधानी हुआ करता था, बाद में कृष्णदेव राय ने राज किया. यह किला कई दक्षिण शासको के अंतर्गत रह चूका है, जिसमे चोल, पल्लव और विजयनगर शामिल हैं.
नेल्लोर घुमने का सबसे अच्छा समय- Best Time To Visit Nellore in Hindi
नेल्लोर घुमने जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरबरी के बीच का महीना माना जाता है. क्युकी इस दौरान यहाँ का वातावरण तोड़ी अनुकूल और मानसून होती है.
नेल्लोर कैसे पहुचें- How To Reach Nellore in Hindi
यदि आप नेल्लोर की यात्रा करने का सोच रहे है तो हम बता दे की नेल्लोर की यात्रा आप सड़क मार्ग द्वारा, ट्रेन द्वारा, और हवाई जहाज द्वारा कर सकते हैं.
सड़क मार्ग द्वारा नेल्लोर की यात्रा कैसे करें- How To Reach Nellore By Road In Hindi
यदि आप नेल्लोर की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा करते हैं तो हम बता दे की आंध्र प्रदेश से जुड़े सभी पडोसी शहरो सडकों से अच्छी तरह जुडी हुई है और चेन्नई और हैदराबाद से आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बसें और कुछ निजी यात्रा सेवाओं से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है.
ट्रेन द्वारा नेल्लोर की यात्रा कैसे करें- How To Reach Nellore By Train In Hindi
यदि आप नेल्लोर की यात्रा ट्रेन द्वारा करते हैं तो हम बता दे की नेल्लोर रेलवे स्टेशन भारत के अधिकांश शहरो से जुड़ा है. नेल्लोर के लिए लगातार ट्रेन चेन्नई, हैदराबाद, तिरुपति और आंध्र प्रदेश के अन्य शहरो से आसानी से उपलब्ध है.
हवाई जहाज द्वारा नेल्लोर की यात्रा कैसे करें- How To Reach Nellore By Flight In Hindi
यदि आप नेल्लोर की हवाई जहाज द्वारा करते हैं तो हम बता दे की नेल्लोर की अपनी कोई हवाई अड्डा नही है इसीलिए इसके नजदीक तिरुपति हवाई अड्डा है जो की लगभग 126 किलोमीटर की दुरी पर है या फिर चेन्नई हवाई अड्डा पहुच सकते है जो की नेल्लोर से 192 किलोमीटर की दुरी पर है. इन दोनों जगहों से स्थानीय टैक्सी द्वारा नेल्लोर जा सकते हैं.
नेल्लोर का नक्शा- Nellore Map
और पढ़ें- हरियाणा के प्रमुख पर्यटन स्थल