Tourist places in Raipur in Hindi: भारत के छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर है. रायपुर का एक समृद्ध इतिहास है और 2000 तक मध्य प्रदेश का एक हिस्सा था और छत्तीसगढ़ के नए राज्य के गठन के बाद, रायपुर को इसकी राजधानी बनाया गया था.
यह शहर अपने मंदिरों के लिए , झीलों के लिए , कारखानों के लिए , शैक्षिक केंद्रों के साथ-साथ नया रायपुर के विकास के लिए भी जाना जाता है. नया रायपुर एक नया नियोजित शहर है और यह शहर से लगभग 17 किमी दुरी पर स्थति है.
अकसर ’भारत का धान का कटोरा’ कहा जाने वाला रायपुर अपने औद्योगिक विकास और पर्यटन के मामले में एक उभरता हुआ शहर है.
अगर आप त्योहारों के दौरान यहां आतें हैं, तो इससे आपको अतिरिक्त आनंद मिल सकता है, क्योंकि रायपुर में बहुत सारे त्योहारों को काफी धूमधाम और उल्लास के साथ मनाता है और इन त्योहारों का हिस्सा बनने का मतलब है इस शहर की संस्कृति का आप आनंद उठा सकेंगे. तो आइये इस लेख में हम रायपुर के प्रमुख पर्यटक स्थल और यात्रा से जुडी जानकारी लेते हैं.
10. महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय- Mahanta Ghasidas Memorial Museum

इस संग्रहालय में रायपुर और छत्तीसगढ़ के इतिहास से रूबरू हो सकते है. साथ ही यहाँ पर एक रेस्टुरेंट भी है जिसमे लोकल भोजन भी चखा जा सकता है. ये संग्रहालय रायपुर के सिविल लाइन में है जो रायपुर जंक्शन से 3 km दूर पर स्थित है.
9. रायपुर में घुमने की जगह गाँधी उद्यान- Raipur Me Ghumne Ki Jagah Gandhi Udhyan Park In Hindi
गाँधी उद्यान पार्क रायपुर के न्यू मंगल बाज़ार, नयापारा में स्थित है, जो रायपुर के रेलवे स्टेशन से 2 km दूर पर है. इस पार्क में सुबह और शाम को ख़ास तौर पर काफी रौनक होती है, और आपको बच्चे और बूढ़े खेल कूद और जॉगिंग करते हुए दिखेगे.
8. रायपुर में घुमने जाने का स्थान स्वामी विवेकानंद सरोवर- Raipur Me Ghumne Jane Ka Sthan Swamy Vivekanand Sarovar In Hindi

ये जगह रायपुर का लोकप्रिय लैंडमार्क है, और यहाँ पर पिकनिक मनाने के लिए भी काफी पर्यटक आते हैं. इस जगह के आसपास स्वादिष्ट sea फ़ूड भी खाया जा सकता है. स्वामी विवेकानंद सरोवर रायपुर के बुधापारा में है और रेलवे स्टेशन से 5 km दुरे स्थित है.
7. छत्तीसगढ़ विज्ञानं केंद्र- Chhattisgarh Science Centre
इस विज्ञानं केंद्र में बच्चे तो विज्ञानं के सागर में आकर्षित होते ही है साथ ही में बड़े को भी निराश नही करेगा. छत्तीसगढ़ विज्ञानं केंद्र रायपुर के सद्दू क्षेत्र में है और ये रायपुर के रेलवे स्टेशन से 8 km दूर पर स्थित है.
6. रायपुर के प्राकृतिक स्थल घटारानी झरना- Raipur Ke Prakritik Sthal Ghatarani Waterfall
गर्मियों में पानी के झरने के निचे नहाने को मिल जाए तो कहने का ही क्या. रायपुर के वाशियों और पर्यटकों को यही सुख देता है घटारानी झरना. ये झरना रायपुर से 80 km जरुर दूर है लेकिन यहाँ जाने का एहसास जिंदगी भार याद रहेगा.
5. रायपुर के प्रसिद्ध मंदिर महामाया मंदिर- Raipur Ke Prasidh Mandir Mahamaya Temple In Hindi

ये मंदिर अपने आप में इतिहास के कई राज समेटा हुआ है और 900 साल पुराना है. यहाँ पर महामाया देवी का पूजा अर्चना की जाती है. महामाया मंदिर रायपुर के पुराणी बस्ती इलाके में है और रायपुर रेलवे स्टेशन से 45 km दूर स्थित है.
4. उर्जा पार्क- Energy Park

इस पार्क के माध्यम से लोगो में सूर्य उर्जा और वायु उर्जा के जैसे 7 और प्राकृतिक उर्जा की बिकल्पो से अवगत कराने की कोशिस की गयी है. उर्जा पार्क रायपुर के फुन्दाहर में है और रायपुर रेलवे स्टेशन से 10 km की दुरी पर स्थित है.
3. पुरखौती मुक्तांगन- Purkhauti Muktangan

यहाँ पर छत्तीसगढ़ से जुडी लोककला और परम्परा को बारीकी से समझा जा सकता है. इस जगह का उदघाटन साल 2006 में श्री ऐ पि जे अब्दुल कलाम जी के द्वारा किया गया था. पुरखौती मुक्तांगन उपरवारा में है और रायपुर रेलवे स्टेशन से 22 km दूर पर स्थित है.
2. एमएम फन सिटी- MM Fun City
एमएम फन सिटी छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा वाटर पार्क है. जहा वाटर स्लाइड्स के कई बिकल्प है और रेन डांस के भी मज़े ले जा सकते है. एमएम फन सिटी बकतरा गाव में बना हुआ है और रायपुर रेलवे स्टेशन से 25 km दूर पर स्थित है.
1. नंदन वन चिड़ियाघर- Nandan Van Zoo

यहाँ पर विभिन्न प्रजाति के जंगली जीव जन्तुओ का ध्यान रखा जाता है. इस चिड़ियाघर में जंगल सफारी और बोटिंग का भी लुफ्त उठाया जा सकता है. नंदन वन चिड़ियाघर रायपुर रेलवे स्टेशन से 10 km दूर अटारी में स्थित है.
रायपुर घुमने का सबसे अच्छा समय- Best time to visit Raipur
रायपुर घुमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का होता है. इन महीनो के दौरान यहाँ का तापमान 27-11 डिग्री सेल्सियस होती है, और इन्ही महीनो में पर्यटनो को प्राथमिकता दी जाती है.
रायपुर कैसे पहुचे- How to reach Raipur
सड़क मार्ग द्वारा (By Road)- यदि आप रायपुर की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा करते हैं तो हम बता दे की रायपुर भारत के केंद्र में स्थित है इसीलिए महाराष्ट्रा, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड जैसे विभिन्न शहरो से अच्छी तरह जुडी हुई है, और बसे भी उपलब्ध है.
ट्रेन द्वार (By Train)- यदि आप रायपुर की यात्रा ट्रेन द्वारा करते हैं तो हम बता दें की रायपुर जंक्शन छत्तीसगढ़ का प्रमुख जंक्शन है और भारत के प्रमुख शहरो से अच्छी तरह जुडी हुई है.
हवाई जहाज द्वारा (By Flight)- यदि आप रायपुर की यात्रा हवाई जहाज द्वारा करते हैं तो हम बता दें की रायपुर का अंतराष्ट्रिये हवाई अड्डा छत्तीसगढ़ का एकमात्र हवाई अड्डा है और यहाँ से और यहाँ के लिए भारत के प्रमुख शहरो से अच्छी तरह से जुडी हुई है. हवाई अड्डा पहुचने के बाद आप सिटी बस या टैक्सी कर के शहर पहुच सकते हैं.