Tourist places in Shimla in Hindi- शिमला उत्तर भारत का लोकप्रिय और प्रसिद्ध हिल स्टेशन है जो हिमाचल प्रदेश की राजधानी है और इसे The Queen of Hills यानि की पहाड़ो की रानी भी कहा जाता है. 2200 मीटर की उचाई पर स्थित शिमला भारत का सबसे खुबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है और यह शिमला हनीमून के लिए काफी प्रसिद्ध है.
शिमला का इतिहास- History of Shimla
शिमला शहर का नाम शिमला क्यों पड़ा ? शिमला में स्थित एक प्रसिद्ध काली माँ का मंदिर है श्यामला देवी मंदिर उन्ही के नाम पर शिमला शहर का नाम शिमला पड़ा है. शिमला में पहले नेपाल का शासन हुआ करता था उसके बाद अंग्रेजो का शासन हुआ करता था. 1806 में शिमला का अधिकतर हिस्सा नेपाल के भीम शिंह थापा ने अपने कब्जे में ले लिया था इसके बाद 1814 और 1816 में हुए एंग्लो नेपाली युद्ध में सुन्गोली संधि के बाद नेपाल ने यहाँ से कब्ज़ा छोर दिया था और फिर यहाँ पर ईस्ट इंडिया कंपनी का कब्ज़ा हो गया. उस समय शिमला एक छोटा सा गांव हुआ करता था. भारत के अंग्रेजो से आजाद होने के बाद 15 अप्रैल 1948 में 28 रियासतों को मिला कर हिमाचल प्रदेश राज्य का गठन हुआ.
अगर आप शिमला घुमने के लिए जा रहे हैं तो आपको शिमला के हर एक पर्यटन स्थलों को जरुर घुमे, शिमला के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी के लिए हमारी इस लेख को पूरा पढ़ें.
10. शिमला का प्रसिद्ध जगह मॉल रोड- Shimla Ke Prasidh Jagah Mall Road

मॉल रोड को Heart of Shimla भी कहा जाता है, और यह शिमला के सबसे व्यस्थ क्षेत्रो में से एक है. यहाँ आप खरीदारी का लुफ्त उठा सकते हैं. मॉल रोड में लगा लक्कर बाज़ार Hand Made Wooden Gift खरीदारी के लिए प्रसिद्ध है. यहाँ आकर अपने दोस्तों, परिवार और गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड के साथ अच्छा यादगार वक्त बिता सकते हैं.
9. स्कैंडल पॉइंट- Scandal Point

ऐसा मन जाता है की हिंदुस्तान का पहला लव स्कैंडल कही और नही बल्कि शिमला में हुआ था. शिमला आने वाले पर्यटक इस कहानी को जरुर पता करना चाहते है. कहा जाता है की ब्रिटिश काल में पटियाला के महाराज भूपेंद्र सिंह अंग्रेज Viceroy के बेटी को पसंद करते थे, और उन्होंने Viceroy के बेटी को इसी जगह से उठा लिया था, जिस जगह पर यह कठित घटना हुई आज उसे स्कैंडल पॉइंट के नाम से जाना जाता है. यह पॉइंट मॉल रोड और द रिज से लगा हुआ है.
8. शिमला में बर्फ वाली जगह द रिज- Shimla Me Barf Wali Jagah The Ridge

यह एक बड़ी खुली जगह है, जो पश्चिम में स्कैंडल पॉइंट से जुडी हुई है और पूर्व में लक्कर बाज़ार है. यहाँ पानी का एक बड़ा जलाशय है, जो शहर में पानी का आपूर्ति करता है. मई के महीने में यहाँ पर समर फेस्टिवल मनाया जाता है. इसके अलावा सरकार द्वारा आयोजित बिभिन्न कार्यकर्म और नए साल में होने वाले प्रोग्राम भी इस रिज पर आयोजित किये जाते हैं. रिज के चारो ओर खुबसूरत वादियों का मज़ा उठाते हुए टहलने का आनंद ही कुछ और है.
7. क्राइस्ट चर्च- Christ Church Shimla in Hindi

शिमला में स्थित क्राइस्ट चर्च भारत में उत्तरी भाग में दूसरी सबसे पुराणी चर्च मानी जाती है. इसका निर्माण सन 1846-57 के दौरान किया गया था. यह वही चर्च है जो 3 Idiots मूवी में दिखाया गया है. यह शिमला का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. और रात के वक्त इस चर्च की खूबसूरती देखते ही बनती है.
6. शिमला राज्य संग्रहालय- Shimla State Museum in Hindi
यह संग्रहालय मॉल रोड से लगभग 3 किलोमीटर की दुरी पर है. यह संग्रहालय सन 1947 में स्थापित किया गया. संग्रहालय में प्राचीन मूर्तियाँ, सिक्के, मुग़ल और राजस्थानी पेंटिंग्स का संग्रह देखने को मिलता है. यह संग्रहालय सोमबार को बंद रहता है.
5. शिमला के दर्शनीय स्थल जाखू मंदिर- Shimla Ke Darshniye Sthal Jakhoo Temple in Hindi

जाखू मंदिर समुन्द्र तल से 8000 फीट के उचाई पर स्थित है. यह शिमला के सबसे उची चोटी जाखू हिल पर है. जिसके कारन यहाँ से शक्तिशाली हिमालय और उसके आस पास का शानदार दृश्य दिखाई परता है. ऐसा माना जाता है की भगवान राम के छोटे भाई भगवान लक्षमण के उपचार के लिए आवश्यक जड़ी बूटी संजीवनी की खोज के दौरान भगवान हनुमान से इसी जगह पर विश्राम किया था.
4. शिमला के दर्शनीय स्थल तारा देवी मंदिर- Shimla Ke Darshaniye Shtal Tara Devi Temple in Hindi

तारा देवी मंदिर शिमला कालका रोड पर स्थित है. पर्यटक इस मंदिर के आस पास खुबसूरत दृश्य का लुफ्त उठा सकते हैं. बताया जाता है की ये मंदिर 250 साल पहले बनाया गया था. यह मंदिर तारो की देवी तारा देवी को समर्पित है. प्रचलित कथाओं के अनुसार देवी अपने भक्तो पर नज़र रखती है और उनपर अपना आशीर्वादो की बारिश भी करती है. यह मंदिर शिमला के प्रसिद्ध मॉल रोड से 10 किलोमीटर की दुरी पर है.
3. ग्रीन वैली- Green Valley Shimla in Hindi

ग्रीन वैली शिमला से कुफरी जाने वाले रास्ते में पड़ती है. यहाँ उचे निचे पहाड़ चारो तरफ से जंगली पेड़ पौधे से ढकी हुई है. यह जगह फोटोग्राफी के लिए आदर्श माना जाता है. आप अपने शिमला की यात्रा में ग्रीन वैली को जरुर शामिल करें. यहाँ के खुबसूरत नज़रें और शांत वातावरण आपको बहुत पसंद आएंगे.
2. समर हिल- Summer Hill Shimla in Hindi

समुद्र तल से 1283 के उचाई पर स्थित इस जगह से घाटी की हरियाली की सुंदर दृश्य दीखते हैं. यह रिज से 5 किलोमीटर की दुरी पर है. यहाँ पर बड़ी संक्या में पर्यटक आते हैं, यह शिमला के 7 पहाड़ियों के समूह जो शिमला की निर्माण करती है उसी का एक हिस्सा है. पायीं और देवदार के पेड़ो से भरी हुई यह जगह नेचर लवर्स को बहुत पसंद आयेगी.
1. शिमला में एडवेंचर गतिबिधिया करने की स्थान कुफरी- Shimla Me Adventure Sports Karne Ki Jagah Kufri in Hindi

कुफरी शिमला से लगभग 13 किलोमीटर के दुरी पर एक छोटा सा शहर है. इस जगह का नाम कुफ्र से पड़ा है जिसका स्थानीय भाषा में मतबल झील होता है. यह शिमला के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक है. यहाँ साल भर पर्यटक आते हैं. यहाँ पर आप एडवेंचर एक्टिविटी में जैसे स्की, गो कार्टिंग, हॉर्स रीडिंग, पैराग्लाइडिंग इत्यादि का मजा ले सकते हैं.
शिमला घुमने का सबसे अच्छा समय- Best time to visit in Shimla in Hindi
वैसे तो शिमला की यात्रा आप साल के किसी भी समय कर सकते हैं. लेकिन गर्मी/ सर्दियों के मौसम को अच्छा मन जाता है. अगर आपको Snow Fall देखनी है तो नवम्बर से मार्च के बीच में जाएँ. ध्यान रहे की मॉनसून के मौसम में जो जून से अगस्त के बीच में यहाँ पट मत जाएँ, क्युकी इस वक्त रोड बहुत फिसलन होती है जिस वजह से गाडियों को आने जाने में रिस्की होती है.

शिमला में कहाँ रुके- Where to stay in Shimla in Hindi
यदि आप शिमला घुमने जा रहे हैं और रहने का आप होटल के बारे में जानना चाहते है तो हम बता दे आप यहाँ पर कम बजट से लेकर हाई बजट के होटल मौजूद हैं जो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक कर सकते हैं.

शिमला में स्थानीय भोजन- Local food of Shimla in Hindi
शिमला के स्थानीय भोजन में से दाल, चावल, सब्जियां आसानी से उपलब्ध हो जाती है और मांसाहारी भोजन ज्यादा पसंद किया जाता है.
शिमला कैसे पहुचे- How to reach Shimla in Hindi
अगर आप शिमला घुमने जाने का सोच रहे हैं और शिमला कैसे पहुचे जाने के के बारे में जानना चाहते है तो हम बता दे शिमला की यात्रा आप सड़क मार्ग द्वारा, ट्रेन द्वारा, और हवाई जहाज द्वारा कर सकते हैं.

रोड मार्ग द्वारा शिमला कैसे पहुचे- How to reach Shimla by road in Hindi
यदि आप शिमला की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा करते हैं तो हम बता दे की शिमला उत्तर भारत के प्रमुख शहरो से अच्छी तरह जुडी हुई है जैसे की दिल्ली से 343 किलोमीटर, चंडीगढ़ से 117 किलोमीटर की दुरी पर है. यदि आप दिल्ली से शिमला की यात्रा करने के लिए जा रहे हैं तो आपको कश्मीरी गेट से कई लक्जरी बसे मिल जाएगी.

ट्रेन द्वारा शिमला कैसे पहचे- How to reach Shimla by Train
यदि आप शिमला की यात्रा ट्रेन द्वारा करते है तो हम बता दे की शिमला में एक छोटा रेलवे स्टेशन है जो एक छोटी गेज रेल ट्रैक द्वारा कालका से जुडी हुई है. यह कालका रेलवे स्टेशन चंडीगढ़, और दिल्ली से अच्छी तरह जुडी हुई है. कालका से 96 किलोमीटर की दुरी पर शिमला है जो टॉय ट्रेन से आसानी से पंहुचा जा सकता है.

हवाई जहाज द्वारा शिमला कैसे पहुचे- How to reach Shimla by Flight in Hindi
यदि आप शिमला की यात्रा हवाई जहाज से करते हैं तो हम बता दे की जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा शिमला से 23 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है जो चंडीगढ़ और दिल्ली से जुडी हुई है, और यहाँ से शिमला पहुचने के लिए आसानी से टैक्सी ले सकते हैं.
शिमला का नक्शा-Shimla Map
और पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल