वेगेटर बीच घुमने की जानकारी | Vagator Beach Information In Hindi

4/5 - (4 votes)

Vagator Beach Information in Hindi: वेगेटर बीच गोवा के सबसे खुबसूरत बीचो में से एक माना जाता है. यह बीच अपनी खुबसूरत सफ़ेद रेत और आकर्षित चट्टानों के लिए प्रसिद्ध है. यह वेगेटर बीच मुख्य 2 भागो में बाटा हुआ है.

लिटिल वेगेटर और बिग वेगेटर के रूप में जाना जाता है. आप वेगेटर बीच पर वाटर स्पोर्ट्स नाइटलाइफ़ का भी आनंद ले सकते हैं. यह बीच अपने पर्यटको की मेहमान नमाज़ी के लिए भी सभी के दिलो में जगह बनाने में कामयाब रहा है.

यह वेगेटर बीच पणजी से लगभग 21 km की दुरी पर स्थित है. यदि आप गोवा घुमने आरहे है तो वेगेटर बीच आना ना भूलियेगा.

1. वेगेटर बीच पर क्या क्या कर सकते है – Things to Do at Vagator Beach

Vagator Beach

वेगेटर बीच के तट पर होने वाली अपनी रेव पार्टी के लिए प्रसिद्ध है. जो की रात भर चलती है, यदि आप पार्टियों करने का सौखीन है तोह ये बीच आपके लिए है.

यहाँ पर प्रत्येक शनिवार को जर्मनों के द्वारा पिस्सू बाज़ार का आयोजन किया जाता है. इस बाज़ार में खरीदने के लिए हर तरह का समान मिल जाएगी.

इस खुबसूरत बीच पर स्वादिष्ट ग्रीक भोजन मिलता है और हमेशा यहाँ पर्यटकों की भीड़ लगी होती है.

इस बीच पर एक ओपन एयर क्लब है जहा देर रात तक पार्टी कर सकते हैं.

2. वेगेटर बीच की नाइटलाइफ़- Vagator Beach Nightlife

वेगेटर बीच घुमने की जानकारी | Vagator Beach Information In Hindi

वेगेटर बीच पर रात का समय काफी आकर्षक होता है. यहाँ पर सूरज डूबते ही नृत्य और संगीत चालू हो जाती है. वेगेटर बीच पर कुछ ऐसी जगह है जहा जाते ही आपका दिल खुस हो जायेगा जैसे की:

  • नाईट बार 
  • हिलटॉप 
  • प्राइमरोज 

इन सब जगहों पे नृत्य जैसी गतिविधियाँ भी होती है और सुनिया भार के डीजे के साथ विभिन्न प्रकार के म्यूजिक का मज़ा ले सकते है.

और भी अन्य स्थान है जहा रात देर तक पार्टी होती रहती है जैसे :

  • मेक्जाल रेस्तरों 
  • डिस्को वैली 
  • मैंगो ट्री बार एंड रेस्तरों 

3. वेगेटर बीच पर खरीदारी- Shooping at Vagator Beach

वेगेटर बीच पर खरीदारी करने के लिए यहाँ का पिस्सू बाज़ार बहुत प्रसिद्ध है जहा आपकी पसंद की हर चीज मिल जाएगी जैसे डिज़ाइनर ड्रेस, डिज़ाइनर ज्वेलरी, आर्टिफीसियल ज्वेलरी, डिज़ाइनर बैग्स, सॉफ्ट टॉयज, स्कार्फ, कैप्स आदि आप यहाँ खरीद सकते है और यहाँ शनिवार को बहुत भीड़ होती है. यहाँ पर छोटे छोटे रेस्तरों भी है जहा आप भोजन कर सकते है.

वेगेटर बीच घुमने का सबसे अच्छा समय- Best Time to Visit Vagator Beach in Hindi

यदि आप सिर्फ बीच ही घुमने जा रहे हैं तो आप साल के किसी भी समय वेगेटर बीच की यात्रा कर सकते हैं लेकिन नवम्बर से मार्च के बीच का महिना सबसे अच्छा समय माना जाता है.

वेगेटर बीच कैसे पहुचे- How to reach Vagator Beach in Hindi

सड़क मार्ग द्वारा (By Road)- यदि आप वेगेटर बीच की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा करते है तो बता दे की वेगेटर बीच के नजदीक कोई बस स्टैंड नही है इसीलिए वेगेटर बीच से लगभग 20 km दुरी पर पणजी बस स्टैंड जहा के स्थानीय साधनों के माध्यम से पहुच सकते हैं.

ट्रेन द्वारा (By Train)- यदि आप वेगेटर बीच की यात्रा ट्रेन द्वारा करते है तो हम बता दे की इसके नजदीकी रेलवे स्टेशन थिविम है जो 18 km के दुरी पर स्थीत है.

हवाई जहाज द्वारा (By Flight)- यदि आप वेगेटर बीच की यात्रा हवाई जहाज से करते है तो हम बता दे की इसके नजदीक डाबोलिम हवाई अड्डा और गोवा हवाई अड्डा है जो की 44 km दुरी पर स्थित है, वह से आने के लिए आप स्थानीय साधनों का के माध्यम से बागा बीच पहुच सकते हैं.

वेगेटर बीच का नक्शा- Vagator Beach Map

Abhishek
Abhishek

अभिषेक कुमार HindiYatra के संस्थापक और लेखक है. उन्हें नई जगहों का पता लगाने और उनके बारे में लिखने का शौख है.
इनका गृह नगर बिहारशरीफ है. वह एक अशंकालिक ब्लॉगर है और डिजिटल मर्केटर के रूप में काम करते हैं.

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *