विजयवाडा के प्रमुख 11 पर्यटन स्थल | Top 11 Vijayawada Tourist Places in Hindi

5/5 - (2 votes)

विजयवाडा एक दर्शनीय स्थल, ये बहुत बेहतरीन जगह है. चलिए जानते है विजयवाडा के बारे में ओर इसके इतिहास के बारे में. कृष्णा नदी के किनारे उत्कर्ष और समुन्द्र इतिहास को समेट विजयवाडा आज एक बहुत बेहतीन सहर है, ये सहर 3 तरफ से जल से घिरा हुआ है और एक ओर से इन्द्रकीलादरी पहाड़ो से घिरा है. संस्कृति और राजनीती के लिए ये सहर महत्ब्पूर्ण माना जाता है, इसके साथ ही वैसायिक आकर्षण के केंद्र के रूप में प्रसिध है.

विजयवाडा सदियों से पुराणी कला कृतियों से लेकर मनोरम प्रक्रति बातावरण के लिए मशहूर है. इस सहर हर नुक्कर पर हैरान करने वाले दृश्य दे जायेगे. तो अब चलिए जानते है विजयवाडा के टॉप 11 पर्यटक स्थलों के बारे में.

Table of Contents

टॉप 11 पर्यटक स्थल इन विजयवाड़ा | Top 11 Vijayawada Tourist Places

11. विजयवाड़ा में घुमने की जगह राजीव गाँधी पार्क – Vijaywada Me Ghumne Ki Jagah Rajiv Gandhi Park In Hindi

Rajiv Gandhi Park
source-commons.wikimedia.org

विजयवाडा के इस रंजीव गाँधी पार्क हरे भरे तो है ही साथ में यहाँ पर म्यूजिकल शो भी आयोजित किया जाता हैं. साथ में एक मिनी जू भी बच्चो को दिल बहलाता है. राजीव गाँधी पार्क विजयवाडा के कृष्णा लंका में है और विजयवाडा के रेलवे स्टेशन से 2 km दूर है.

10. सेंट मेरी चर्च – St. Mary’s Church

St. Mary's Church
source-commons.wikimedia.org

ये विजयवाडा का महत्ब्पूर्ण लैंडमार्क है. अगर दिसम्बर में आप विजयवाडा जाये तोह क्रिसमस में इस चर्च का रौनक का एहसास जरुर करियेगा. सेंट मेरी चर्च विजयवाडा के बुनादला इलाके में स्थित है और ये चर्च विजयवाडा के रेलवे स्टेशन से 7 km दूर बना हुआ हैं.

9. पि भि पि स्क्वायर मॉल – PVP Square Mall

PVP Square Mall
source-commons.wikimedia.org

ये मॉल दिखाता है विजयवाडा की मॉडर्न साईट को जहा पर आप दोस्तों के साथ लेटेस्ट मूवी देख सकते है या फिर फ़ूड कोर्ट में जाकर आंध्र प्रदेश के व्यंजनों का चटकारा लगा सकते हैं. शूपिंग के लिए भी यहाँ सैकरों आउटलेट्स हैं. पि भि स्क्वायर माल विजयवाडा के म.जी. रोड पर स्थित है और रेलवे स्टेशन से 3 km दुर है.

8. विजयवाड़ा के प्रमुख म्यूजियम बापू म्यूजियम – Viajaywada Ke Pramukh Museum Bapu Museum In Hindi

Bapu Museum
source-commons.wikimedia.org

बापू संग्रहालय की स्थापना 1887 में की गयी थी और ये जगह इतिहास में रूचि रखने वालो के लिए एक खजानों से कम नही है. यहाँ पर आकर्षण के मुख्य केंद्र बी बुद्ध के संगमरमर से बनी हुई स्टेचू है. बापू म्यूजियम विजयवाडा के जंक्शन से 2 km दुर हैं.

7. विजयवाड़ा के पर्यटक स्थल प्रकाशम् बैराज – Vijaywada Ke Paryatak Sthal Prakasam Barrage In Hindi

Prakasam Barrage
source-commons.wikimedia.org

ये बांध के साथ साथ विजयवाडा के नागरिको के लिए सड़क यातायात मोहैया कराता है और तो और इसके आप पास की खुली जगह ओर निचे से बहती हुई कृष्णा नदी इसको एक आकर्षक टूरिस्ट स्पॉट भी बनाते है. रात में अक्सर ये बैराज रंग बिरंगी लाइट से सजाया जाता है. प्रकाशम् बैराज विजयवाडा के अमरावती के बोटिंग क्लब के पास है, विजयवाडा के रेलवे स्टेशन से 2 km दूर है.

6. विजयवाड़ा के धार्मिक स्थल सुब्रमन्य स्वामी मंदिर -Vijaywada Ke Dharmik Sthal Subramanya Swamy Temple In Hindi

सुब्रमन्य स्वामी मंदिर विजयवाडा के पबित्र जगहों में से एक है  यहाँ आस पास की हरियाली इसको एक सुन्दर प्रस्त्भूमि पर्दान करती है. इस मंदिर में सुब्रमन्य देव के तीन अवतारों की पूजा की जाती हैं. सुब्रमन्य स्वामी मंदिर कोथापेता में इन्द्रकीलादरी पहाडियों में बना हुआ है और विजयवाडा जंक्शन से 1.5 km दूर स्थित हैं.

5. विजयवाड़ा के एतिहासिक स्थल कोंडापल्ली किला – Vijaywada Ke Etihasik Sthal Kondapalli Fort In Hindi

Kondapalli Fort
source-commons.wikimedia.org

विजयवाडा के कुछ दूर स्थित कोंडापल्ली किले को 14 सदी में बनाया गया था और इस किले का काफी इतिहासिक महत्ब भी है. कोंडापल्ली किला अंग्रेजी सासन काल में एक सैन्य केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया गया था. इस किले में बना ख़ास दरगह दरवाजा देखना ना भूलिए गा. कोंडापल्ली किला विजयवाडा के घाट रोड पर विजयवाडा जंक्शन से 24 km दूर हैं. 

4. विजयवाड़ा के प्रमुख धार्मिक स्थल कनक दुर्गा मंदिर – Vijaywada Ke Pramukh Dharmik Sthal Kanak Durga Temple In Hindi

Kanak Durga Temple
source-commons.wikimedia.org

दुर्गा माँ को समर्पित ये स्थान द्रबिदेय बस्तुकला से बनाया गया यहाँ का सबसे पर्मुख मंदिर है. हर साल हजारो स्राधालू यहाँ दुर्गा माँ का  आशिर्बाद लेने क लिए आते हैं. ये भारत के 51 सक्ती पीठ स्थानों में से एक है. कनक दुर्गा मंदिर इन्द्रकीलादरी पहाडियों के बीच कृष्णा नदी के तट के समीप बना हुआ है और विजयवाडा रेलवे स्टेशन से 2 km दूर है.

3. विजयवाड़ा के पर्यटक स्थल मोगालाराजपुरम गुफाए -Vijaywada Ke Paryatak Sthal Mogalarajpuram Caves In Hindi

Mogalarajpuram Caves
source-commons.wikimedia.org

विजयवाडा में मोगालाराजपुरम के गुफाए चट्टानों को कट कर बनायीं गयी है यह पाचबी सदी में उन गुफाओ को अच्छी तरह से सरसित किया गया है और गुफाओ में प्रबेश करते ही आपको ऐसा लगेगा की आप पाचबी सदी में पहुच गये हैं.

2. विजयवाड़ा में घुमने की जगह भवानी आइलैंड – Vijaywada Me Ghumne Ki Jagah Bhavani Island In Hindi

Bhavani Island
source-commons.wikimedia.org

ये टूरिस्ट स्पॉट बहुत बिचित्र है क्युकी ये मौजूद है कृष्णा नदी मध्य में चारो ओर पानी से घिरे इस द्वीप पर मनोरंजन के काफी बिकल्प उपलब्ध हैं. अगर आप exciting water spot के मज़े लेना चाहते हैं तो इस द्वीप पर अपने फॅमिली के साथ एन्जॉय कर सकते हैं. भवानी द्वीप पुन्नामी घाट से नौका सेबा के जरिये पंहुचा जा सकता है और ये रेलवे स्टेशन से 5 km दूर है.

1. उन्दवाल्ली गुफ़ा – Undavalli Caves

Undavalli Caves
source-commons.wikimedia.org

इन गुफाओ को चौथी और पाचबी सदी में आदिमानवो ने पत्थरों को काट कर बनाया था. इन गुफाओं को जैन धर्म से भी जुड़ा माना जाता है, जिनसे जुड़े कई तथ्य आप यहाँ देख पायेगे. उन्दवाल्ली गुफाये प्रकाशम् में रेलवे स्टेशन से 7 km दूर हैं.

टिप्स 

आप विजयवाडा के सरे स्थान 3 दिन में घूम सकते हैं.

विजयवाडा घुमने का सबसे अच्छा समय

अक्टूबर से मार्च का बक्त है. और यहाँ सबसे ज्यदा तेलगु और तमिल भासा बोली जाती है.

घुमने का साधन

आप ऑटो रिक्शा या टैक्सी द्वारा विजयवाडा सबसे अच्छे तरीके से घूम सकते है.

विजयवाडा की सबसे अच्छी मार्किट है 

म.जी रोड, कोंडापल्ली मार्किट, गवर्नर पेट. जहा पर आप कोंडापल्ली /एतिकोप्पका खिलौना, संदल लकड़ी के सामान और कलमकारी, चित्रकारी भी मशहूर है.

विजयवाडा के मशहूर भोजन

विजयवाडा आकर आप रावा डोसा और पुलिहोरा नही खायेगे तोह आप बहुत कुछ मिस कर देगे.

विजयवाडा कैसे पहुचे

विजयवाडा का मुख्य बस स्टैंड “कृष्णा लंका” में है, और हवाई अड्डा  “गन्नावाराम” में है, विजयवाडा के रेलवे स्टेशन विजयवाडा जंक्शन “विन्चिपेट” में है. आप जहा से भी आने वाले है तो आपकी डेस्टिनेशन यही होने वाली है.

विजयवाडा का नक्शा -Vijayawada Map

Abhishek
Abhishek

अभिषेक कुमार HindiYatra के संस्थापक और लेखक है. उन्हें नई जगहों का पता लगाने और उनके बारे में लिखने का शौख है.
इनका गृह नगर बिहारशरीफ है. वह एक अशंकालिक ब्लॉगर है और डिजिटल मर्केटर के रूप में काम करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *