भारतीय नागरिकों के लिए वीजा मुक्त देशों | Visa free Countries for Indian Citizens in Hindi

5/5 - (1 vote)

आज हम बात करने जा रहे हैं टॉप 20 ऐसे देशो की जहा भारतीयों को वीजा की आवश्यकता नही है, और आप बिना वीजा के इन देशो में कही भी जाके घूम सकते है. हालाकी आपको इस बात पे ध्यान देना है की आपके पास कोई भी सरकारी कार्ड होना चाहिए और साथ में उस देश की मुद्रा भी, तो आइये देखते हैं.

1. नेपाल- Nepal

भारतीय नागरिकों के लिए वीजा मुक्त देशों | Visa free Countries for Indian Citizens in Hindi

नेपाल भारत के करीब है, इस देश में भारतीयों के आने जाने में कोई दिक्कत नही है. नेपाल एक ऐसा देश है जहा पर भारतीये बिना वीजा के केवल घूम ही नही बल्कि काम भी कर सकते है, यहाँ पर आप रह भी सकते हैं. लेकिन आपके पास id प्रूफ होना जरुरी है जैसे की आधार कार्ड, वोटर id कार्ड, इत्यादि.

भारत और नेपाल के सम्बन्ध होने के कारन ये संभव हुआ है. शं 1950 में इंडोनेपाल pretty for peace और फ्रेंडशिप के चलते  दोनों देशो में आज तक सन्ति कायम है और ये देश एकदूसरे के प्रमित्र हैं. इसीलिए भारतीय आराम से नेपाल जा सकते है और उन्हें वीजा के जरूरत नही है. यहाँ पर पावन पशुपति नाथ मंदिर से लेकर सुन्दर वादियाँ हैं जिसे देखने के लिए हर साल कई भारतीय जाते हैं. नेपाली मुद्रा के तुलना में भारतीय रूपए की कीमत भी अधिक है, तो आप अगली बार बहार जाने का सोच रहें हैं तो नेपाल सबसे सही जगह है.

2. मॉरिशस- Mauritius

भारतीय नागरिकों के लिए वीजा मुक्त देशों | Visa free Countries for Indian Citizens in Hindi

मॉरिशस एशिया के देशो में सबसे सुन्दर देश माना जाता है. यहाँ पर हर साल लाखो पर्यटक आते हैं, और यहाँ पर आप सुन्दर वॉटरफॉल, प्रकृति, नीला पानी लुफ्त उठा सकते हैं. साथ ही अगर आपको वाटर स्पॉट पंसद है तोह मॉरिशस आपके लिए सबसे सही जगह है.

क्या आप जानते है की इस खुबसूरत देश को जाने के लिए भारतीयों को वीजा के आवश्कता नही है, मॉरिशस का भारत के साथ अच्छे सम्बन्ध हैं और यही कारन है की आप मॉरिशस सिर्फ पासपोर्ट के साथ जा सकते हैं. मॉरिशस एअरपोर्ट पहुचने पे आपके पासपोर्ट पे 60 दिन के लिए अनुमति दी जाएगी इस देश में रहने के लिए. इसकी एक ही सर्त है की आपके पास भारत वापस आने के लिए return टिकट होना चाहिए. सिर्फ घुमने के लिए नही आप 60 दिन तक बिज़नस ट्रिप पर भी मॉरिशस जा सकते हैं.

3. भूटान- Bhutan

भारतीय नागरिकों के लिए वीजा मुक्त देशों | Visa free Countries for Indian Citizens in Hindi

भूटान भारत का निकटतम देश है और ये एक तरफ से सिक्किम से ज़ुरा हुआ है, खुसखबरी ये है की यहाँ पर भी आपको वीजा की कोई भी जरूरत नही है और आराम से भूटान में घूम सकते हैं. लेकिन सबसे पहले ये भी जान ले की भटन जाने के लिए आपको क्या क्या चाहिए आपको अपने साथ पासपोर्ट, identity प्रूफ जो की कोई भी भारतीय सरकार के द्वारा जारी प्रमाणपत्र हो सकता है जैसे की वोटर id, आधार कार्ड हो सकता है. साथ ही आप भूटान में भारत के 500 और 2000 वाले नोट नही चला सकते इसीलिए आपको भूटान की मुद्रा में पैसे खर्च करने हैं.

भूटान हिमालय के पुरबी हिस्सों के लिए मशहूर है और साथ ही बुद्धिस्ट मोनेस्ट्री के लिए भी.

4. हैती- Haiti

भारतीय नागरिकों के लिए वीजा मुक्त देशों | Visa free Countries for Indian Citizens in Hindi

हैती एक केरिबियन देश है जो डोमिनिकन रिपब्लिक के पास स्थित है. ये एक द्वीप जैसा है जिसके चारो ओर पानी ही पानी है और इसीलिए ये देखने के लिए वेहद  खुबसूरत है.

आपको जान कर आस्चर्य होगा की ये एशिया के देश न होने के वाबजूद भी यहाँ पर भारतीयों को वीजा की अवास्कता नही है, एअरपोर्ट पहुचने के बाद आपको वह पर सिर्फ अपना पासपोर्ट देना है और 10 डॉलर की फीस भरना है. बस उसके बाद आप हैती में कही भी घूम सकते हैं. दोनों देशो के मुद्रयो में ज्यदा अंतर न होने के कारन आपको इस देश में ज्यदा खर्चा नही आयेगा.

5. जमैका- Jamaica

भारतीय नागरिकों के लिए वीजा मुक्त देशों | Visa free Countries for Indian Citizens in Hindi

अगर आपको समुन्द्र, डॉलफिन, नाच गाना, उचे पहाड़ ये सब पसंद है तो जमैका आपके लिए बिलकुल सही जगह है. हैती के तरह जमैका भी एक केरिबियन देश है और यहाँ का संगीत दुनिया भर में काफी मशहूर है. सबसे अच्छी बात ये है की यहाँ पर भारतीय पर्यटक बिना वीजा के आसानी से घूम सकते हैं, दरशल भारतीयों के लिए 30 दिन जमैका में रहने और घुमने के लिए वीजा नही चाहिए मगर आपको पासपोर्ट की जरूरत परेगी और एअरपोर्ट में पासपोर्ट पे वहा ऑफिसियल स्टाम्प कर देगे. उसके बाद आपका पासपोर्ट ही वीजा की तरह काम आयेगा और आप बड़े आसानी से जमैका में रह सकते हैं.

लेकिन यहाँ जाने के लिएआपको तोडा सा ध्यान देना होगा क्युकी बाकि देशो की तरह यह इतना सुरक्षित नही है.

6. त्रिनिदाद & टोबागो- Trinidad & Tobago

भारतीय नागरिकों के लिए वीजा मुक्त देशों | Visa free Countries for Indian Citizens in Hindi

त्रिनिदाद और टोबागो एक द्वीप है जो वेनेज़ुएला देश के पास स्थित है. ये देश कार्निवल आयोजन करने के लिए दुनिया भार में काफी मशहूर है. इसके साथ में ही आप पशु पक्षी की प्रेमी है तोह ये जगह आपको जरुर जाना चाहिए.

इस देश में भारतीयों को बिना वीजा के जाने कि अनुमति है लगभग 90 दिनों के लिए. आपके पास पासपोर्ट होना चाहिए जिसकी वैलिडिटी 6 महीने से ज्यदा हो. इसके साथ हि आपके पास वापस जाने के लिए भी टिकट होनी चाहिए तभी आप इस देश में बिना वीजा के दाखिल हो सकते हैं. ख़ास बात ये है की ये नियम सिर्फ पर्यटक  के लिए ही नही बकी काम के सिलसिले में जाने वाले लोगो पर भी लागु होता है.

7. इक्वेडोर- Ecuador

भारतीय नागरिकों के लिए वीजा मुक्त देशों | Visa free Countries for Indian Citizens in Hindi

इक्वेडोर दक्षिण अमेरिका में छोटा सा देश है और गलपगोस द्वीप के लिए पुरे दुनियां में जाना जाता है, यहाँ तक की अमेज़न जंगल का एक हिस्सा इसी देश के अंदर भी आता है और जब बात अमेज़न जंगल की हो रही है तो आपको पता चल ही गया होगा की यहाँ आप किया देखने के लिए जा सकते है जी हाँ यहाँ के दुर्लभ जीव देखने को मिलेगे और आप अमेज़न की सैर भी कर सकते है.

भारतीयों के लिए खुसी का बात ये है की बिना वीजा के आप इक्वेडोर में 90 दिनों तक रह सकते हैं आपको सिर्फ अपना पासपोर्ट लेकर जाना है ध्यान रखिये की आपकी पासपोर्ट की वैलिडिटी 6 महीने से ज्यदा होनी चाहिए.

8. माइक्रोनेशिया- Micronesia

भारतीय नागरिकों के लिए वीजा मुक्त देशों | Visa free Countries for Indian Citizens in Hindi

हैती की तरह माइक्रोनेशिया का नाम सायद ही किसी से सुना होगा, मगर आप क्या जानते है की पसिफ़िक महासागर में ये देश बसा है और यहाँ पर लगभग 400 द्वीप हैं. इस जगह का नज़ारा बहुत ही खुबसूरत हैं और अपने में एक अलग ही दुनिया है.

यहाँ के पर्यटक आते जाते रहते है और ये बहुत ही साफ़ देश है. भारत के लोगो के लिए यहाँ पर बिना वीजा का अनुमति है लगभग 30 दिनों के लिए बस एक बार आपको पासपोर्ट दिखाना है की कही उसकी जल्दी समाप्ति  के तारिक तोह नही है. यहाँ पर सरकार ने ये नियम बनाया है की पासपोर्ट आपकी 6 महीने से ज्यदा वैलिड होना चाहिए.

9. सर्बिआ- Serbia

भारतीय नागरिकों के लिए वीजा मुक्त देशों | Visa free Countries for Indian Citizens in Hindi

सर्बिआ यूरोप पेनिन्सुला स्थित एक देश है जहा पर भारतीयों को वीजा की अवास्कता नही है. ये देश में आप रोमन आर्किटेक्चर देख सकते है, ये एक इतिहासिक जगह है और आपको यहाँ पे बहुत पुराने मोनुमेंट्स भी दिखेगे.

यूरोप में सायद ये एक ऐसा देश है जिसमे भारत वासियों को वीजा नही चाहिए होता. आप यहाँ बिना वीजा के 30 दिनों तक आराम से रह सकते हैं.

10. इंडोनेशिया- Indonesia

भारतीय नागरिकों के लिए वीजा मुक्त देशों | Visa free Countries for Indian Citizens in Hindi

इंडोनेशिया में हर साल भारतीय पर्यटक के रूप में जाते हैं. ये देश भारत के काफी करीब है और आप कम खर्चे में अच्छी जगह घूम सकते हैं. इंडोनेशिया प्रकृति से भरा सौन्दर्य देश है यही कारन है यहाँ पे पर्यटकों के संख्या भी अधिक है. भारतीयों को ये देश ख़ास स्वागत करता है क्युकी आप यहाँ पर 30 दिनों तक बिना वीजा के रह सकते हैं और इसकी गिनती तब से सुरु होती है जिस दिन आप एअरपोर्ट पे पहुचते है.

11. अंटार्टिका- Antarctica

भारतीय नागरिकों के लिए वीजा मुक्त देशों | Visa free Countries for Indian Citizens in Hindi

पृथ्बी के दक्षिणतम कोने में स्थित अंटार्टिका एक ऐसा महाद्वीप है जहा कोई विबाशी नही रहता| दक्षिणी महासागर से घिरे हुए इस महाद्वीप को बर्फीला रेगिस्तान कहा जाता है. यहाँ केवल पेंगुइन, सील जैसे पशु और टुन्ड्रा वनस्पति पाई जाती है.

इस महाद्वीप के मालिक कोई एक देश नही है इसीलिए यहाँ जाने के लिए वीजा की जरूरत नही होती, लेकिन यहाँ जाने के लिए आपके पास विशेष अनुमति और एक वैज्ञानिक की मदद भी चाहिए. तो अगर आप भी अंटार्टिका जाना चाहते हैं तो यहाँ रिसर्च करने वाले किसी वैज्ञानिक से दोस्ती बढ़ा लीजिये.

12. फिजी- Fiji

भारतीय नागरिकों के लिए वीजा मुक्त देशों | Visa free Countries for Indian Citizens in Hindi

17-18 सदी के दौरान अंग्रेज एबं डच खोज कर्ताओ ने ये स्थान ढूंडा था. फिजी को फिज़िद्विप समूह गणराज्य के नाम से जाना जाता है. यहाँ के मुद्रा फिजी डॉलर है विती लेवु और वनुआ लेवु यहाँ के प्रमुख द्वीप समूह हैं यहाँ इस देश की बहुत संख्या आवादी रहती है यहाँ का वन, खनिज और मध्य संसाधन के कारन ये एक देश विकसित अर्थव्यवस्था में से एक है.

यहाँ का समुद्र तट, स्कुवा डाइविंग प्रभाल्भिती है. वनस्पति उद्यान नदी यात्रा से ये सब चीजे आप यहाँ से कर सकते है. इस देश की सरकार ने फिजी का व्यापार और पर्यटक को बढ़ाबा देने के लिए अपने देश को वीजा रहित देश घोषित किया है, इसीलिए हम भारतीय भी बिना वीजा के जा सकते हैं.

13. डॉमिनिका- Dominica

भारतीय नागरिकों के लिए वीजा मुक्त देशों | Visa free Countries for Indian Citizens in Hindi

क्रिस्टोफर कोलंबस के द्वारा 1492 में खोजा गया केरिबियन द्वीप का ये छोटा सा देश है डॉमिनिका| कहा जाता है की कोलंबस ने यहाँ के बहुत से मूल निबाशियो की हत्या कर दी थी.

यहाँ के पीटोंस नेशनल पार्क, बोइलिंग लेक काब्रितिस नेशनल पार्क, कई सरे वॉटरफॉल तथा एमराल्ड पूल जैसी कई जगह पर्यटकों का आकर्षक बन गया है. यहाँ की मुद्रा ईस्टर्न कॅरीबीयन डॉलर है जो कॅरीबीयन में बसे और 7 द्वीप देशो में यही पाई जाती है. हाथो से बनाये गये यहाँ के बिस्किट और खुबसूरत से संगीत इस जगह को प्रसिध बनाते है| पर्यटन और दुसरे देशो से अच्छा रिश्ता बनाते हुए ये देश वीजा रहित घोषित किया गया है.

14. क़तर- Qatar

भारतीय नागरिकों के लिए वीजा मुक्त देशों | Visa free Countries for Indian Citizens in Hindi

क़तर एक प्रायद्वीप अरब देश है जिसकी जमीन के अधिकतम भाग रेगिस्तान पाराश की खाड़ी की लम्बी समुद्र सीमा पर स्थित वीच और रेत की से टीलो से घिरा हुआ है. क़तर की राजधानी दोहा की आसमान छूती इमारतें और प्राचीन इस्लामिक सैली से बनी अताय्धुनिक वास्तुकला को देखकर अपनी आँखों पर यकीन नही होगा.

क़तर दुनिया के सबसे समपर्ण देशो में गिना जाता है तो आप भी क़तर का यात्रा का मन बना रहे है तोह खुस हो जाइये,  क्युकी आप भारत से है और  घुमने के लिए क़तर जाना चाहते है तो आप 30 दिनों तक बिना वीजा के यहाँ घुमने का आनदं ले सकते हैं.

15. एल सल्वाडोर- El Salvador

भारतीय नागरिकों के लिए वीजा मुक्त देशों | Visa free Countries for Indian Citizens in Hindi

एल सल्वाडोर मध्य अमेरिका में स्थित एक छोटा सा देश है. जो की प्रसान्त महासागर के द्वीप पर्बतो और समुद्र और सुन्दर परिसर के लिए मशहूर है. पर्यटन इस देश की अर्थ व्यस्था का एक प्रमुख हिस्सा है. ये देश सांस्कृतिक परीभासा से सजा हुआ है.

बहुत सारे पूरा तत्बनिये जगह माया और अल्मेक जैसी संस्कृति के नमूने यहाँ देखे जा सकते हैं. इस देश ने  अपनी पुराणी मुद्रा कोलोन को छोर साल 2001 में अमेरिकल डॉलर को अपना लिया. स्पेनिश यहाँ के राज्य भासा है और इस देश में केवल 2 मौसम आते हैं एक बारिश और दूसरा ठण्ड का पर्यटन स्वंतंत्र हेतु इस देश में जाने के लिए वीजा नही लगता, और यहाँ हम भारतीय 90 दिनों तक बिना वीजा के रह सकते हैं.

16. ग्रेनाडा- Grenada

भारतीय नागरिकों के लिए वीजा मुक्त देशों | Visa free Countries for Indian Citizens in Hindi

ग्रेनाडा दक्षिण पूर्ब केरिबियन सागर में बसा हुआ 6 छोटे द्वीप से बनायीं देश है. यहाँ के मसालों की बात ही कुछ और है. दुनिया भार में यहाँ के स्थानीय लोगो द्वारा इस्तेमाल की गयी जंगली कॉफ़ी और 20 प्रतिसत जैफाल के न्रियात इस देश से होती है इसीलिए इसे मसालों का द्वीप भी कहा जाता है.

पूर्बी कॅरीबीयन डॉलर यहाँ की मुद्रा है. यहाँ के सफ़ेद और काले रंग के समुन्द्र तट और दुनिया का पहला पानी के बीच बसा मूर्तिकला का पार्क पर्यटकों के लिए आकर्षण के प्रमुख केंद्र हैं. प्रतिबंधो के बिना यात्रा करने की आज़ादी व्यक्तिगत या व्यवसाय उद्देश्य के लिए अधिक सुरक्षा अतिरिक्त बैंकिंग गोपनियेता और निभेश के अबसर जो कही ओर उपलब्ध नही हो सकते, इन सब कारन इस देश में भी हम बिना वीजा के जा सकते हैं और 90 दिनों तक बिना किसी फ़िक्र के यहाँ के सुन्दरता का आनंद ले सकते हैं.

17. मालदीव्स- Maldives

भारतीय नागरिकों के लिए वीजा मुक्त देशों | Visa free Countries for Indian Citizens in Hindi

हिन्द महासागर से द्वीप देश के धुप से उजलते समुद्र तट रेत, लहरे, और पानी के निचे का सौन्दर्य देखने के लिए पर्यटक दूर दूर से आते है. मालदीव्स का मतलब है मिलो तक फैली सफ़ेद रेत यहाँ आकर मछली पकड़ना, स्कुवा डाइविंग और वाटर स्की नही किया तो कुछ नही किया हुकुरु मुस्कीय, मुलियज पैलेस, माले फिश मार्केट जैसी जगह पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. मालदीव्स रूफिया यहाँ का चलन प्रचलित है.

मालदीव्स को 2006 में world travel awards में  दुनिया की बेस्ट Dive डेस्टिनेशन के ख़िताब से नवाज़ा गया था. यहाँ की सरकार ने भी इस देश के पर्यटन का लाभ लोगो को आसानी से मिले इसीलिए इसे वीजा फ्री जगह घोषित किया गया है. ये देश भी भारत के बहुत करीब है और अब बहुत कम पैसो में और बिना वीजा के यहाँ घुमने का आनंद ले सकते हैं.

18. मकाउ- Macau

भारतीय नागरिकों के लिए वीजा मुक्त देशों | Visa free Countries for Indian Citizens in Hindi

ये है तो एक आधुनिक शहर लेकिन यहाँ के अन्दर एक पुराणी दुनिया का आकर्षण है. जुआरी और पर्यटकों के लिए ये देश लोकप्रिय है| मकाउ पूर्ब एशिया स्थित चीन का एक छोटा द्वीप है, मकाउ टावर, मकाउ म्यूजियम, गिया फोर्तेस, कैथेड्रल ये मकाउ के प्रमुख पर्यटन स्थल है.

ऐसा कहा जाता है की किस्मत पे भरोसा है तोह मकाउ जाओ क्युकी ये चीन के एक मात्र ऐसी जगह है जहा जुआ खेलना कोई जुर्म नही है. इस शहर की 20 प्रतिसत आवादी जुए में ही नौकरी करती है. मैकनिज पटाका ये शहर की मुद्रा है. मकाउ जाने के लिए आपको आने से पहले एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होता है, जो पूरी तरह से फ्री है और जिसके मंजूर हो जाने पर मकाउ जाते ही आपको वीजा मिल जायेगा लेकिन इसके बिना आप मकाउ नही जा सकते.

19. पालेसतिनियन टेरिटरीज- Palestinian Territories

भारतीय नागरिकों के लिए वीजा मुक्त देशों | Visa free Countries for Indian Citizens in Hindi

मध्य पूर्ब में इजराइल और जॉर्डन के सीमा से लगे वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और पबित्र भूमि, जेरूसलम पर अपना दावा करता| पालेसतिनियन 1967 में इजराइल के साथ हुए युद्ध में अपनी ज्यादातर भूमि खो चूका है.

रामल्लाह नाम के शहर पालेसतिनियन का मुख्य प्रसासनिक केंद्र है. पालेसतिनियन वर्तमान में बहुत  बुरे समय से बीत रहा है, लेकिन यहाँ का सुन्दरता अभी भी दुनिया भार में प्रसिध है. हिशाम पैलेस जैसे सुन्दर जगहे पर्यटकों को अपने आप आकर्षित कर लेती है. ईसा मसीह के जन्म स्थान बेथलेहम स्थित चर्च ऑफ़ नेटिविटी विस्व का सबसे पुराणी और सबसे ज्यदा देखे जाने वाली चर्च है. आपको ये जान कर खुसी होगी की हम भारतीय बिना वीजा के ही पालेसतिनियन जा सकते हैं और 60 दिनों तक खुबसूरत धरती का आनंद ले सकते हैं. लेकिन ध्यन रहे जिस देश के रस्ते पालेसतिनियन जा रहे हैं वह का वीजा होना जरुरी है.

20. संत किट्स एंड नेविस- Saint Kit’s and Nevis

भारतीय नागरिकों के लिए वीजा मुक्त देशों | Visa free Countries for Indian Citizens in Hindi

वेस्ट इंडीज में लीवर्ड द्वीप पर स्थित दो द्वीपों से मिला एक बना देश है जो 1493 में क्रिस्टोफर कोलंबस ने खोजा था. याह के मुद्रा ईस्टर्न कॅरीबीयन डॉलर है. यहाँ के अर्थव्यस्था पर्यटन पर सबसे ज्यदा निर्भर है. संत किट्स एंड नेविस दोनों में घुढ़ दौर गोल्फ, इतिहासिक खंडहर, जल पोर्ट्स और बिलुफ्त ज्वालामुखी हैं. संत किट्स ब्रिम्स्टोन किले पूर्बी कॅरीबीयन की एक मात्र विस्व धरोहर स्थल में समुद्र थीम पार्क, शौपिंग और बड़े होटल हैं जो क्रूज के लिए अधिक आकर्षक है.

अगर आप नाव का सैर करना चाहते है तोह इस जगह से सुन्दर जगह सायद ही आपको कही मिले, पर्यटन बढ़ाबा देने हेतु इस देश में वीजा नही लगता.

तो दोस्तों ये थी ऐसे देशो की जानकारी जहा पर जाने के लिए वीजा नही लगता. क्या मालूम थी इस बारे में “नही न ” तो अभी सोच किया रहे हो प्लानिंग करो और निकल परो वो भी बिना वीजा के. ये लेख अपने दोस्तों से शेयर भी करिए. अगर आपको घूमना पसंद है तो हमारे इस वेबसाइट पे एक्टिव रहिये जिस पर पर्यटन के बारे में जानकारी प्राप्त होगी.

Abhishek
Abhishek

अभिषेक कुमार HindiYatra के संस्थापक और लेखक है. उन्हें नई जगहों का पता लगाने और उनके बारे में लिखने का शौख है.
इनका गृह नगर बिहारशरीफ है. वह एक अशंकालिक ब्लॉगर है और डिजिटल मर्केटर के रूप में काम करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *