नमस्कार साथियों आज के इस निबंध में हम जानेगे विशाखापत्तनम के टॉप 10 tourist के बारे में, जो की आंध्र प्रदेश का एक सबसे बड़ा और साफ़ सुथरा शहर है. ये शहर अपने खुबसूरत रेतीले समुन्द्र तट, आकर्षक पार्को और खुबसूरत घटियो के लिए प्रसिद्ध है. विशाखापत्तनम को विजाग (Vizag) के नाम से भी जाना जाता है. अगर आप भी विशाखापत्तनम घुमने का प्लान बना रहे है तोह इन 10 प्लेसेस पे जरुर जाये.
1. विशाखापत्तनम के मशहूर बीच यारदा वीच – Vishakhapatnam Ke Mashoor Beach Yarda Beach In Hindi

अगर आपने विशाखापत्तनम में आकर यारदा बीच नही देखा तोह समझिये आपने कुछ नही देखा, ये विशाखापत्तनम के सबसे पप्रसिध जगह है. यहाँ आने वालो को ये जगह सबसे ज्यादा पसंद आती है. ये बीच पहरियो से घिरा हुआ है. यहाँ आपको हमेसा ही लोग घूमते फिरते नज़र आजयेगे. Sunset और Sunrise देखने के लिए यहाँ ख़ास तौर पर प्रयटक आते है. ये बीच विशाखापत्तनम सेहर से 16km दूर है.
2. विशाखापत्तनम के पर्यटक स्थल कैलाश गिरी हिल – Vishakhapatnam Ke Paryatak Sthal Kailash Giri Hill In Hindi

कैलाश गिरी हिल विशाखापत्तनम के सबसे अच्छे प्रयटक अस्थ्लो में से एक है, जो की सेहर से 360 फीट की उचाई पर इस्थित है. यहाँ से पुरे सेहर का नज़ारा दिखाई देता है. इसके अलावा ये जगह शिव पार्वती की विशाल मूर्ति के लिए भी प्रसिध है. यहाँ पर बड़े बड़े पार्क है और रेस्टुरेंट भी. ये जगह घुमने के लिए best है. ये जगह मेन सेहर से 25 km दूर है और आप यहाँ पर Toy Train और Rope way का मज़ा ले सकते है.
3. बोर्रा केव – Borra Cave

आरकु वैली में अनंत्गिरी पहाडियों के बीच में अस्थित बोर्रा केव देश की सबसे बड़ी गुफाओ में से एक मणि जाती है. ये गुफा लगभग 705m की उचाई पे अस्थित है और इसकी खोज 1807 में हुई थी. यहाँ पर भी काफी संखिया में लोग घुमने फिरने के लिए आते है. जब आप इस गुफा में घुमने के लिए जायेगे तोह ऐसा लगेगा मनो आप किसी अलग ही दुनिया में आगये हो. यहाँ की चटाने और झरने प्राचीन समय के याद दिलाते है. ये जगह मेन सेहर से 90km दूर है.
4. विशाखापत्तनम के प्रसिद्ध बीच रीशिकोंदा वीच- Vishakhapatnam Ke Prasidh Beach Rishikond Beach In Hindi

ये आंध्र प्रदेश की सबसे अच्छा वीच है जो की विशाखापत्तनम से 8km दूर है. अगर आपको पानी में खेलना पसंद है तो आपको ये वीच जरुर जाना चाहिए. यहाँ पर swimming और घूरने फिरने के लिए लोग आते है. यहाँ दिनभर प्रयटक खूब मस्ती और खेल कूद करते हुए नज़र आजयेगे. लोग यहाँ पर ज्यादातर वीच में swimming के मज़ा लेने के लिए ही आते है. ये जगह मेन सेहर से 30km दूर है.
5. विशाखापत्तनम के प्राकृतिक स्थान कटिकी झरना – Vishakhapatnam Ke Prakritik Sthan Katiki Waterfall In Hindi
ये झरना विशाखापत्तनम के प्रयटक अस्थ्लो में से एक है. ये झरना गोस्तनी नदी से निकलता है और 50 feet की उचाई से गिरता है. ये जगह त्रेक्किंग का मज़ा लेने क लिए best है. यहाँ आप सन्ति से कुछ समय बिता सकते है. ये झरना विशाखापत्तनम से 96km दूर है.
6.इंद्रा गाँधी प्राणी उधान – Indra Gandhi Zoo

इस पार्क मी अस्थापना 1977 में हुई थी और यहाँ कई प्रकार के जिब जंतु और पछि रखे हुए है. अगर आपको जंगली जानवर देखने का सौख है तो आप यहाँ पे घुमने आ सकते है. बच्चो को ये जगह काफी ज्यादा पसंद आती है. ये पार्क मेन सेहर से 23km दूर है.
7. विशाखापत्तनम के पर्यटक स्थान अनंत्गिरी – Vishakhapatnam Ke Paryatak Sthan Anantgiri In Hindi

अनंत्गिरी एक छोटा सा हिल स्टेशन है, जो की विजाग और आरको घाटी के बीच में अस्थित है. अरको घाटी में घुमने के लिए ये एके best प्लेस है. पहाडियों में अस्थित ये अस्थान दिल और दिमाग को सन्ति पर्दान करता है. ये जगह विशाखापत्तनम से 86km दूर है.
8. विशाखापत्तनम में देखने जाने वाला स्थान सबमरीन म्यूजियम – Vishakhapatnam Me Dekhne Jane Wala Sthan Submarine Museum In Hindi

विशाखापत्तनम एक बड़ा बन्दरगाह है इसीलिए यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए पंदुबी म्यूजियम बनाया गया है. ये म्यूजियम रीशिकोंदा वीच के पास ही अस्थित है और यहाँ आप म्यूजियम में INS कुरुसोरा नाम की पंदुबी को देख सकते है. यह जगह मेन सेहर से 21km दूर है.
9. विशाखापत्तनम के प्रसिद्ध बीच र.के. बीच – R.K Beach

र.के. वीच भी विशाखापत्तनम का एक प्रसिद्ध वीच है, जो की विशाखापत्तनम 18km दूर है. यह जगह पर्यटकों के लिए swimming, walking, and volleyball खेलने के लिए best है. इसके अलावा आप यहाँ पर बोटिंग का मज़ा भी ले सकते है. यहाँ हर समय आपको भीड़ भार देखने को मिल जाएगी.
10. विशाखापत्तनम में घुमने की जगह वुडा पार्क – Vishakhapatnam Me Ghumne Ki Jagah Vuda Park In Hindi

ये एक बहुत बिशाल पार्क है जो की 37 acre जमीन में फैला हुआ है और यहाँ लगभग 25,000 पेड़ो की प्रजातिया है. यह पार्क सेहर की भीड़ दूर कुछ समय बिताने के लिए अच्छी जगह है. इस सांत अस्थान पर आप बच्चो और परिवार के साथ कुछ समय बिता सकते है. ये पार्क विशाखापत्तनम से 21km दूर है.
यात्रा टिप्स (Travel Tips)
तोह ये है विशाखापत्तनम के टॉप 10 पर्यटक अस्थल जहा पर सबसे जायद लोग घुमने के लिए आते है. अब बात रही किस मौसम में विशाखापत्तनम में आना चाहिए. तोह यहाँ पे आने के बेस्ट टाइम है वो October- March तक का रहता है, क्यूंकि इस टाइम पे यहाँ का टेम्परेचर तोडा कम रहता है, इस समय यहाँ का टेम्परेचर 15-27 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. अगर आप इसके अलावा बाकि के टाइम पे आयेगे तों उस टाइम में गर्मी काफी जायद रहती है 25-40 डिग्री सेल्सियस तक यहाँ का टेम्परेचर रहता है, जिस कारन गर्मी में घुमने फिरने में काफी परेशानी हो सकती है.
विशाखापत्तनम कैसे पहुचें- How to reach Visakhapatnam
सड़क द्वारा (By Road)- यदि आप विशाखापत्तनम की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा करते हैं तो हम बता दें की विशाखापत्तनम में सड़क मार्ग द्वारा कई प्रमुख शहरो अच्छी तरह जुडी हुई है. यहाँ हैदराबाद, चेन्नई, विजयवाडा, कोलकाता और अन्य शहरो से भी राज्य परिवहन और निजी बसे आती है.
ट्रेन द्वारा (By Train)- यदि आप विशाखापत्तनम की यात्रा करने के लिए ट्रेन चुने है तो हम बता दे की विशाखापत्तनम की अपनी रेलवे स्टेशन है जो भारत के प्रमुख शहरो से अच्छी तरह जुडी हुई है.
हवाई जहाज द्वारा (By Flight)- यदि आप विशाखापत्तनम की यात्रा हवाई जहाज से करते है तो हम बता दे की विशाखापत्तनम की अपनी हवाई अड्डा है जो भारत के लगभग सभी राज्यों से जुडी हुई है और अंतराष्ट्रिये देशो से भी जुडी हुई है|
विशाखापत्तनम का नक्शा -Visakhapatnam Map
और पढ़ें- तिरुपति के पर्यटक स्थल